Ripple XRP Price Prediction
Crypto Price Prediction

XRP Chart में दिखे बड़ी मूवमेंट के संकेत, क्या दिखने वाली है तेजी

बड़ा सवाल, किस करवट बैठेगा Ripple XRP Price का ऊँट

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी XRP को लेकर फिर से क्रिप्टो मार्केट में चर्चाएँ शुरू हो गयी है। मार्केट सेंटिमेंट पर नज़र रखने वाली एजेंसी Santiment के द्वारा जारी डाटा और Top Chart Analyst Ali द्वारा शेयर किए गए चार्ट में इसकी वापसी के ही नहीं बल्कि बड़ी उछाल के भी संकेत देखने को मिलेंगे। इस Ripple Price Prediction में हम इन संकेतों की पड़ताल करेंगे और जानेंगे कि क्या सच में इसके Price में बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है।

Santiment ने जारी किया डाटा, XRP के लिए FUD पीक पर 

Santiment Data About XRP

Source: यह इमेज Santiment की Official X Post से ली गयी है।

Santiment द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार पिछले 3 दिनों में XRP को लेकर मार्केट सेंटिमेंट बियरिश चल रहे हैं और FUD आज से 6 माह पहले Trump Tariff की घोषणा के बाद से हाईएस्ट लेवल पर है। मार्केट एनालिस्ट इसे टोकन के लिए पॉजिटिव संकेत मान रहे हैं। क्योंकि पिछली बार जब FUD ने इस लेवल को छुआ था तो उसके बाद इसके प्राइस में 15% से ज्यादा का उछाल देखा गया था।

यही कारण है कि इस डाटा के सामने आने के बाद से क्रिप्टो एनालिस्ट इसे Ripple Price में उछाल के एक इंडिकेटर के रूप में देख रहे हैं।

इसका Chart क्या कहता है?

XRP Chart में दिखे बड़ी मूवमेंट के संकेत, क्या दिखने वाली है तेजी

Source: यह इमेज Ali Charts की Official X Post से ली गयी है।

Top Chart Analyst Ali के द्वारा शेयर किए गए चार्ट में इसमें बुलिश पैटर्न दिखाई दे रहा है। जिसमें इसे लेकर दो बड़े पैटर्न दिखाई दे रहे हैं, 

  • यह टोकन पिछले कुछ समय में लगातार $3.15 के रेजिस्टेंस लेवल को क्रॉस नहीं कर पाया है और $2.7 इसके मजबूत सपोर्ट लेवल के रूप में काम किया है।
  • पिछले कुछ समय में यह टोकन लगातार हायर लो पर क्लोज हो रहा है, जिसका मतलब है कि इसके मार्केट में बुल डोमिनेट कर रहे हैं।

यह पैटर्न इंडीकेट कर रहे हैं कि XRP में फिलहाल Accumulation चल रहा है और जल्द ही ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

Ripple Xrp Price की वर्तमान स्थिति 
XRP Chart में दिखे बड़ी मूवमेंट के संकेत, क्या दिखने वाली है तेजी

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

पिछले 24 घंटे में XRP Price 0.76% की कमी के साथ $2.98 पर चल रहा है। हालांकि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 36% का बड़ा उछाल देखा गया है, जो इस टोकन के मार्केट में बड़े हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है। इसका 14 दिनों का RSI 53 है, जो न्यूट्रल मार्केट कंडीशन को इंडीकेट कर रहा है।

इस आधार पर देखा जाए तो यह बड़े मूवमेंट से पहले कंसोलिडेशन की स्थिति का इंडिकेटर हो सकता है।

XRP Price Prediction, ब्रेकआउट की स्थिति में कहाँ तक जा सकता है प्राइस 

Ali द्वारा शेयर चार्ट, FUD सेंटिमेंट के आधार पर इसके इतिहास और मार्केट में कंसोलिडेशन की स्थिति के आधार पर देखा जाए तो अगर या टोकन $3.15 के रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ता है तो यह तेजी से बढ़ते हुए $3.6 के आंकड़े को छु सकता है।

लेकिन अगर इसकी प्राइस में गिरावट आती है और $2।7 के सपोर्ट लेवल से भी नीचे जाता है तो इसका अगला सपोर्ट लेवल $2.4 के आसपास बन रहा है। 

भले ही XRP किसी भी तरफ मूव करे लेकिन ये सभी फैक्टर इंडीकेट कर रहे हैं कि इसमें जल्द ही बड़ा प्राइस मूवमेंट होने वाला है। यह देखने वाली बात होगी की XRP Price का ऊँट किस करवट बैठेगा।

अगर आप Ripple Price Prediction 2030 पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक किजिए। 

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें