
Top Crypto Gainers में FORM और API3 जैसे टोकन हुए शामिल
आज के Top Crypto Gainers, FORM, API3, PAXG, B2 और BDX
आज के Top Crypto Gainers की लिस्ट में कई प्रमुख टोकन शामिल हैं, जो मार्केट में निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। Four अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ पहले स्थान पर है, वहीं API3 लगातार भरोसा वापस जीतता दिख रहा है। PAX Gold गोल्ड की तेजी के साथ मार्केट में स्थिरता बनाए हुए है। BSquared Network और Beldex में हल्की बढ़त और स्टेबिलिटी नजर आ रही है, जो लंबे समय के निवेश के लिए संभावनाएं दर्शाती है। ये सभी Top Crypto Gainers इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक विकल्प बन चुके हैं।
08 अक्टूबर के Top Crypto Gainers
- Four (FORM)
- API3 (API3)
- PAX Gold (PAXG)
- BSquared Network (B2)
- Beldex (BDX)
Four (FORM)
आज Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल Four (FORM) $1.60 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 32.87% की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है जिसके साथ यह पहले स्थान पर है। FORM की मार्केट कैप $581.21 मिलियन है और टोटल सप्लाई 572.3 मिलियन FORM Token है। इसका ऑल-टाइम हाई 10 अगस्त 2025 को $4.19 रहा, जिससे अभी लगभग 64.05% नीचे ट्रेड हो रहा है, जबकि इसका ऑल-टाइम लो 03 फरवरी 2025 को $0.143 था, यानी अब तक 953.42% ऊपर पहुंच चुका है। हाल में हुई तेजी दिखाती है कि FORM में फिर से इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ रही है।
Source- यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है।
Four (FORM) से रिलेटेड जरूरी खबर - 28 सितम्बर 2025 को FORM Token में जबरदस्त Short Squeeze Rally देखी गई, जहां इसका प्राइस 30% बढ़कर $1.47 पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह $0.91 लो पर थी। इसका Open Interest दोगुना होकर $26 मिलियन हुआ और फंडिंग रेट पॉजिटिव हो गया। एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह तेजी ज़्यादातर शॉर्ट पोजिशन के लिक्विडेशन की वजह से आई, न कि नैचुरल डिमांड से। Binance और Bybit पर कुछ दिन पहले $404 मिलियन से ज़्यादा का वॉल्यूम दर्ज हुआ। फिलहाल $1.30 एक अहम सपोर्ट लेवल माना जा रहा है, जिसे बनाए रखना FORM के लिए बेहद ज़रूरी है ताकि रैली टिक सके।
API3 (API3)
API3 (API3) आज Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल और यह अपनी शानदार ग्रोथ के साथ मार्केट मे दूसरे स्थान पर है। API3 इस समय $0.9710 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 5.2% की बढ़त देखने को मिली है। इसकी मार्केट कैप $82.17 मिलियन है और टोटल सप्लाई 152.7M API3 Token है। इसका ऑल-टाइम हाई 07 अप्रैल 2021 को $10.31 रहा, जिससे यह अभी 90.56% नीचे ट्रेड हो रहा है, जबकि इसका ऑल-टाइम लो 11 मार्च 2025 को $0.4964 था, यानि ब यह लगभग 95.95% ऊपर पहुंच चुका है। यह अपनी लगातार ग्रोथ के साथ API3 में फिर से इन्वेस्टर्स का भरोसा लौटता दिख रहा है।
API3 (API3) से जुड़ी खबर - अगस्त 2025 को API3 Token में जबरदस्त ग्रोथ आई जब Upbit ने इसे KRW और USDT पेयर्स में लिस्ट किया। तथा इसकी प्राइस 55% बढ़कर $2.20 तक पहुंची और यह CoinGecko पर दिन का टॉप गेनर बना। हालांकि बाद में प्राइस लगभग $1.30 तक नीचे आया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह लिस्टिंग शॉर्ट-टर्म में पॉजिटिव है क्योंकि इससे साउथ कोरिया के रिटेल मार्केट में API3 की पहुंच बढ़ी है, लेकिन $1.80 से $2.00 पर रेजिस्टेंस बना हुआ है। लंबे समय में ग्रोथ इसके Oracle Model और OEV Network की एडॉप्शन पर डिपेंड करेगी, जबकि मार्केट की कमजोरी या डिले इंटीग्रेशन रिस्क बढ़ा सकते हैं।
PAX Gold (PAXG)
आज PAX Gold Price $4,040.13 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 1.33% की ग्रोथ दर्ज की गई है, इस टोकन ने भी मार्केट में बेहतरीन ग्रोथ दिखाई जिसकी वजह से ये Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल हुए है। इसकी मार्केट कैप $1.2 बिलियन है और टोटल सप्लाई 299.03K PAXG है। खास बात यह है कि यह अपने ऑल-टाइम हाई से $4,039.75 रही और ये 08 अक्टूबर 2025 को सिर्फ 0.01% नीचे ट्रेड हो रहा है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 27 अक्टूबर 2019 को $1,387.98 था, तथा अब तक 191.03% ऊपर पहुंच चुका है। गोल्ड की तेजी के साथ PAXG में भी मजबूत मोमेंटम देखने को मिल रहा है।
PAX Gold से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज - ये टोकन 7 अक्टूबर 2025 को Tokenized Gold की मार्केट कैप $3.02 बिलियन पार कर गया, जिसकी बड़ी वजह रही गोल्ड की 47% YTD रैली, जिससे प्राइस करीब $3,900 प्रति औंस पहुंच गया। इसमें Tether Gold (XAUT) का हिस्सा 49.5% और PAXG का 39.6% यानी करीब $1.19 बिलियन रहा। यूएस गवर्नमेंट शटडाउन के छठे दिन इन्वेस्टर्स ने स्टेबल ऑप्शन की तलाश में गोल्ड-टोकन्स की ओर रुख किया, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम 24 घंटे में $640 मिलियन तक पहुंच गया। यह ट्रेंड PAXG के लिए पॉजिटिव है क्योंकि यह पारंपरिक गोल्ड और क्रिप्टो मार्केट को जोड़ता है, हालांकि XAUT से बढ़ता कम्पटीशन और गोल्ड प्राइस में उतार-चढ़ाव रिस्क बने हुए हैं।
BSquared Network (B2)
आज Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल BSquared Network (B2) $1.17 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 0.05% की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। इसकी मार्केट कैप $55.31M है और टोटल सप्लाई 210 मिलियन B2 है। इसका ऑल-टाइम हाई 07 अक्टूबर 2025 को $1.40 लगभग 16% नीचे ट्रेड हो रहा है, जबकि इसका ऑल-टाइम लो 14 जून 2025 को $0.3169 था, जिससे यह अभी 271.49% ऊपर पहुंच चुका है। हाल की हल्की तेजी दिखाती है कि B2 टोकन में स्थिरता के साथ ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं।
BSquared Network (B2) से जुड़ी जरूरी खबर - 16 अगस्त 2025 को B2 ने Arichain के साथ पार्टनरशिप की, जिससे अब AI एजेंट ट्रांजैक्शन में Bitcoin नेटिव सेटेलमेंट इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इसका मकसद BTC के जरिए माइक्रो-पेमेंट्स और गवर्नेंस को आसान बनाना है, जिससे AI इकोसिस्टम में मशीन-ड्रिवन लिक्विडिटी बढ़ेगी। इससे पहले 31 जुलाई 2025 को B2 को इंडोनेशिया के सबसे बड़े एक्सचेंज INDODAX पर लिस्ट किया गया था, जिससे साउथईस्ट एशिया में इसकी पहुंच बढ़ी। वहीं, 25 जुलाई 2025 को प्लेटफॉर्म का AI फोकस ओवरहॉल लॉन्च हुआ। यह सब मिलकर B2 को Bitcoin और AI इकोनॉमी के बीच मजबूत कड़ी बना रहे हैं।
Beldex (BDX)
Beldex (BDX) आज Top Crypto Gainers की लिस्ट में शामिल है तथा इस समय $0.08297 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 0.02% की हल्की बढ़त दर्ज की गई है। इसकी मार्केट कैप $621.04 मिलियन है और टोटल सप्लाई 9.93 बिलियन BDX है। इसका ऑल-टाइम हाई 17 नवम्बर 2019 को $0.1716 रहा जिससे लगभग यह 51.62% नीचे ट्रेड हो रहा है, जबकि इसका ऑल-टाइम लो 01 नवम्बर 2019 को $0.0146 है जिससे अब तक यह करीब 468.82% ऊपर पहुंच चुका है। Top Crypto Gainers में शामिल इस टोकन में अभी स्टेबिलिटी दिखाई दे रही जिससे BDX Token में लंबे समय के लिए निवेश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
Beldex (BDX) से जुड़ी न्यूज - Beldex आने वाले Q4 2025 में अपना Beldex Name Service (BNS) Ethereum से इंटीग्रेट करने जा रहा है, जिससे यूज़र्स अपने Human-readable Domain को Ethereum एड्रेस से लिंक कर पाएंगे। यह कदम Hermes Hardfork के बाद उठाया गया है, जिसने पहले क्रास चेन कम्पैटिबिलिटी को एबल बनाया था। इस इंटीग्रेशन से Ethereum के 500 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स को Beldex के प्राइवेसी टूल्स तक आसान पहुंच मिलेगी। साथ ही, BeldexAI साइडचेन और zk-SNARKs बेस्ड प्राइवसी अपग्रेड्स इसके लांग-टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, Ethereum की टेक अपडेट्स और कम्पटीशन के चलते डिले की संभावना बनी हुई है।
फाइनल वर्डिक्ट
आज के Top Crypto Gainers की लिस्ट में कई प्रमुख टोकन शामिल हैं, जो मार्केट में निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। Four पहले स्थान पर है और निवेशकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ती दिख रही है। API3 लगातार भरोसा जीत रहा है, जबकि PAX Gold गोल्ड की स्थिर तेजी के साथ मार्केट में मजबूत मोमेंटम बनाए हुए है। BSquared Network और Beldex में हल्की बढ़त और स्थिरता नजर आ रही है, जो लंबे समय के निवेश के लिए संभावनाओं को दर्शाता है। ये सभी Top Crypto Gainers निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर - यह कंटेंट सिर्फ आपको जानकारी देनें के लिए है। इन्वेस्ट से पहले खुद रिसर्च करें और सावधानी रखें।