BlockDAG Team Expansion
Crypto News

BlockDAG Team से जुड़ेंगे Ethereum और Cardano Member, जाने डिटेल

BlockDAG Team पर उठे सवालों के बाद हुई बड़ी घोषणा, जाने डिटेल्स  

साल 2025 के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में से एक BlockDAG Team की और से एक बार फिर से बड़ी अनाउंसमेंट की गयी है। जिसके अनुसार अब Ethereum के एक शुरूआती फाउंडर, Cardano Team Member भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं। गौरतलब है कि BDAG Presale इस साल का सबसे बड़ा इवेंट बन चूका है, यही कारण है कि इन बड़ी घोषणाओं ने इसे फिर से इन्वेस्टर्स के बीच चर्चा में ला दिया है।

BlockDAG Team Made big announcement

Source: X Post

BlockDAG Team द्वारा की गयी घोषणा में क्या है 

इसकी टीम के द्वारा 19 November को जारी की गयी घोषणा के मुताबिक़ 

  • एक Ethereum Core Founder, प्रोजेक्ट के साथ अगले सप्ताह तक जुड़ने वाला है।
  • Cardano से जुड़े सीनियर मेम्बर को मैनेजमेंट स्ट्रक्चर में शामिल किया गया है।
  • अगले सप्ताह Binance AMA Session होने वाला है।
  • BDAG Miner, Token Launch के 90 दिन पहले डिस्ट्रीब्यूट कर दिए जायेंगे।

हाल ही में लगे स्कैम के आरोपों के बाद क्रिप्टो वर्ल्ड के जाने माने प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों का इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना इन्वेस्टर्स के बीच विश्वास को बढ़ाएगा। हालांकि टीम के द्वारा नए मेम्बर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो यह इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

BDAG Presale Price में फिर हुई बढ़ोतरी 

इसके साथ ही BDAG Presale Price बढ़कर $0.0078 तक पहुँच गया है, जो इसके पिछले प्राइस $0.005 के मुकाबले 50% से भी ज्यादा की बढ़त है। यह इस टोकन की इन्वेस्टर्स के बीच लोकप्रियता को भी बताता है। हालांकि इन्वेस्टर्स लम्बे समय से Presale के ख़त्म होने और लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी अगली तारीख टीम की और से Febuary 2026 बताई गयी है। 

यह देखने वाली बात होगी की क्या सच में Febuary 2026 में BDAG Presale ख़त्म होती है या इन्तजार और भी लम्बा खिंच सकता है।

हाल ही में लगे थे स्कैम के आरोप 

हाल ही में लोकप्रिय ऑन-चेन इन्वेस्टिगेटर ZachXBT ने BlockDAG Network पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके अनुसार, इस प्रोजेक्ट के असली को-फाउंडर Gurhan Kiziloz हैं, जिनका नाम कई फर्जी प्रोजेक्ट में विवादों में रहा है। वहीं, Antony Turner को केवल पब्लिक फेस के तौर पर इस्तेमाल जा रहा है। 

ZachXBT के अनुसार, इसके प्रीसेल के दौरान जुटाई गई करोड़ों डॉलर की राशि को मध्य पूर्व के OTC ब्रोकरों के जरिए ट्रांसफर किया जा चूका है। इन आरोपों पर हालांकि प्रोजेक्ट की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया था। लेकिन इसने इन्वेस्टर्स के भरोसे को कमजोर कर दिया, BlockDAG Team के द्वारा की जा रही इस तरह की घोषणाएं इसी का डैमेज कण्ट्रोल मानी जा रही है।

लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए ट्रांसपेरेंसी है जरुरी

क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि किसी भी प्रोजेक्ट की लॉन्ग टर्म सफलता के लिए सबसे जरुरी ट्रांसपेरेंसी है। लेकिन जिस तरह से BlockDAG Presale End Date और टोकन लांच की तारीख बार बार आगे बढ़ा रहा है, इस पर सवाल उठना लाजमी है। 

ऐसे में इसकी टीम को स्पष्ट रूप से सभी डिटेल्स और टीम मेम्बर की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए।        

कन्क्लूजन

BlockDAG Team के द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार असर सच में इस प्रोजेक्ट के साथ Ethereum Core Founder और Cardano Team के सदस्य जुड़ते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। इसकी प्रीसेल प्राइस का बढ़ना बढ़ती हुई मांग को दिखाता है। लेकिन हाल ही में लगे स्कैम के आरोपों के बाद इसके लिए ट्रांसपेरेंसी लाना बहुत जरुरी है। 

South Africa में हेडक्वार्टर के बाद अब Ethereum और Cardano से जुड़े सदस्यों को जोड़ना स्कैम के आरोपों के बाद डैमेज कण्ट्रोल का पार्ट भी हो सकता है।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

हाल ही में लगे स्कैम आरोपों के बाद इन्वेस्टर्स का विश्वास कमजोर हुआ था। Ethereum Core Founder और Cardano Team Member को जोड़ने की घोषणा उसी भरोसे को मजबूत करने का प्रयास है।
BlockDAG Team ने दावा किया है कि एक Ethereum Core Founder अगले सप्ताह प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे, लेकिन नाम और विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
नए टीम मेंबर्स की घोषणा, प्रोजेक्ट के चारों ओर बढ़ती चर्चा और इन्वेस्टर्स के हाई इंटरेस्ट के कारण Presale Price $0.0078 तक बढ़ गई है।
टीम के अनुसार BDAG Presale की नई End Date February 2026 है, लेकिन प्रोजेक्ट पहले भी कई बार डेट आगे बढ़ा चुका है।
ऑन-चेन इन्वेस्टिगेटर ZachXBT ने BlockDAG पर फाउंडर की गलत जानकारी और फंड ट्रांसफर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि प्रोजेक्ट की ओर से इन पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।
टीम के अनुसार BDAG Miner, टोकन लॉन्च से 90 दिन पहले यूजर्स को डिस्ट्रीब्यूट कर दिए जाएंगे।
Binance AMA Session BlockDAG के लिए पब्लिक ट्रस्ट बढ़ाने का बड़ा अवसर है, खासकर स्कैम आरोपों और प्रीसैल डेट बढ़ने की वजह से उठे सवालों के बाद।
कई एनालिस्ट मानते हैं कि Ethereum और Cardano के सदस्यों को जोड़ने की घोषणा स्कैम आरोपों के बीच प्रोजेक्ट की इमेज सुधारने का प्रयास हो सकती है।
प्रीसेल डेट का बार-बार आगे बढ़ना, टीम की अस्पष्ट जानकारी और स्कैम आरोप इन्वेस्टर्स के लिए सबसे बड़ी चिंताएं हैं।
लॉन्ग-टर्म सफलता के लिए प्रोजेक्ट को पूरी ट्रांसपेरेंसी, टीम की असली पहचान, फंड उपयोग और प्रीसैल टाइमलाइन को स्पष्ट रूप से बताना होगा।
bmic ai