Ethereum Price Prediction
Crypto Price Prediction

Ethereum Price Prediction, Fusaka Upgrade के बाद क्या बदलेगी किस्मत

Ethereum Price Prediction: Fusaka Upgrade नजदीक, क्या होगा प्रभाव   

Crypto Market की दूसरी सबसे बड़ी Cryptocurrency, Ethereum पिछले 1 सप्ताह में 11% गिर चुकी है। 18 November को हुए Crypto Crash के बाद ETH Price जुलाई 2025 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है। अब यह $3000 के Physocologically Important Zone के आसपास ट्रेड कर रही है। यही कारण है कि आज हम Ethereum Price Prediction पर चर्चा करने वाले हैं।    

Ethereum Price की वर्तमान स्थिति 

Ethereum Price Prediction

Source: CMC

आज 19 November को ETH Coin $3095 पर ट्रेड कर रहा है। इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम इस दौरान 33% गिर गया है, यह दिखाता है कि अगर नए ट्रेडर्स इसके मार्केट में नहीं आते हैं तो शोर्ट टर्म गिरावट भी देखने को मिल सकती है।

18 November को हुए Crypto Crash के बाद आज हुई यह बढ़ोतरी मार्केट में फैली Extreme Fear की कंडीशन को कुछ बेहतर कर सकती है। हालांकि पिछले 1 महीने में हुई 22% की बड़ी गिरावट में यह बढ़त मामूली ही मानी जा सकती है।

Ethereum Price को प्रभावित करने वाले कारक 

अगले कुछ हफ़्तों में ETH Token प्राइस को निम्नलिखित फैक्टर प्रभावित करेंगे:

  • Fusaka Upgrade: यह 3 December को होने वाला है, अगर यह सफल होता है तो इस दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉकचेन की परफॉरमेंस में सुधार होगा। इसकी सफलता से ETH Token के लिए मार्केट सेंटिमेंट बेहतर होने की सम्भावना है।
  • ETF Performance: इसके ETF में पिछले 6 दिनों में लगातार आउटफ्लो देखने को मिला है। यह October के आखिरी सप्ताह के बाद से क्रिप्टो मार्केट में चल रही लगातार गिरावट के कारण फैले नेगेटिव सेंटिमेंट का परिणाम है। Institutional Investers के दूर होने के कारण भी इसकी डिमांड में कमी आई है। आने वाले दिनों में भी यह इसकी प्राइस को प्रभावित करने वाला बड़ा फैक्टर होगा।
  • Macro Sentiment: लगातार गिरावट और December US Fed Rate Cut की सम्भावना में कमी के कारण फैले डर का प्रभाव सभी क्रिप्टोकरेंसीयों पर पड़ रहा है। आज CMC Fear and Greed Score 16 पर है, जो Extereme Fear को दिखाता है। इसके कारण रिटेल इन्वेस्टर मार्केट से दूर हो रहे हैं, जिसके कारण इसकी भी डिमांड में कमी आ रही है। अगर मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट सुधरते हैं तो इसका सीधा प्रभाव इसकी वैल्यू पर पड़ेगा।

पिछले कुछ दिनों में भले ही बड़ी गिरावट हुई हो लेकिन December के शुरुआत में होने वाले Fusaka Upgrade की सफलता पॉजिटिव सेंटिमेंट लेकर आएगी। जिसका प्रभाव साल 2025 के अंत और 2026 के पहले क्वार्टर में देखने को मिल सकता है। 

आइये अब इन्हीं फैक्टर के आधार पर Ethereum Price Prediction की चर्चा करते हैं।

Ethereum Price Prediction, साल के आखिर में क्या होगा प्राइस

कल हुई गिरावट के बाद ETH Token प्राइस जुलाई 2025 के बाद न्यूनतम स्तर पर आ गया है। इस बड़ी गिरावट के बाद अब यह $3000 के Phsycological Support के आस-पास ट्रेड कर रहा है। इसका 14 दिनों का RSI 35 है, इसका मतलब है कि टोकन ओवरसोल्ड जोन के बहुत करीब है। हालांकि इसके साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में 30% से ज्यादा की गिरावट है, यह वीक रैली के बाद शोर्ट टर्म गिरावट का सिग्नल दे रहा है। 

फिलहाल यह क्रिप्टोकरेंसी अपने 20, 50 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे ट्रेड कर रही है, जो स्ट्रोंग बियरिश मोमेंटम का सिग्नल है। लेकिन इस बड़े करेक्शन के बाद अगर कोई बुलिश न्यूज़ आती है तो सेंटिमेंट के बेहतर होने पर यह तेज वापसी भी कर सकता है। आइये जानते हैं दोनों ही सिनेरिओ में इसका प्राइस कहाँ तक जा सकता है।

बुलिश सिनेरिओ 

क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट में सुधार होता है तो इसका वर्तमान प्राइस एक अच्छा एंट्री पॉइंट हो सकता है। अगर इसके साथ Fusaka Upgrade सफल रहता है और Institutional Investers की इसके मार्केट में वापसी होती है तो 2026 की शुरुआत में इसका प्राइस $3600-$3800 तक जा सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट इसी तरह बने रहते हैं तब भी Mid December तक US Fed Rate Decision पर स्पष्टता आ जायेगी। जो वर्तमान में क्रिप्टो मार्केट को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा फैक्टर है, ऐसे में 2025 के आखिर तक वोलेटिलिटी ख़त्म होने की सम्भावना है। Fusaka Upgrade का टेस्ट नेट पूरा हो चूका है, ऐसे में इसके असफल होने की सम्भावना बहुत कम है।

अगर इसके बाद भी इसे Institutional Investers का सपोर्ट नहीं मिलता है तो यह साल 2026 की शुरुआत में $2800 से $3000 के बीच ट्रेड कर सकता है। लेकिन अगर Fusaka Upgrade असफल हुआ तो ETH Price $2400 से $2600 तक भी गिर सकता है। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।      

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

आज 19 November को Ethereum (ETH) लगभग $3095 पर ट्रेड कर रहा है और $3000 के महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन के करीब है।
18 November को हुए Crypto Crash, ETF Outflow और कमजोर Macro Sentiment के कारण पिछले सप्ताह में ETH Price 11% से ज्यादा गिरा है।
3 December को होने वाला Fusaka Upgrade Ethereum Blockchain की परफॉरमेंस और स्केलेबिलिटी में सुधार लाएगा, जिससे मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव हो सकता है।
अगर मार्केट सेंटिमेंट सुधरता है और Fusaka Upgrade सफल होता है, तो ETH Price 2026 की शुरुआत में $3600-$3800 तक जा सकता है।
ETH फिलहाल $3000 के Psychological Support Zone के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो एक महत्वपूर्ण लेवल है।
14-दिनों का RSI 35 है, जो बताता है कि ETH OverSold Zone के काफी करीब है और रिवर्सल की सम्भावना बन सकती है।
अगर Upgrade में कोई बड़ी समस्या आती है तो ETH Price $2400-$2600 तक गिर सकता है।
लगातार 6 दिनों से ETH ETF में Outflow देखने को मिला है, जिससे Institutional Demand कम हुई है और कीमत में दवाब बना हुआ है।
अगर आप Long-Term Holder हैं और Fusaka Upgrade तथा Macro Recovery की उम्मीद रखते हैं तो यह Price एक सही Entry Zone माना जा सकता है। हालांकि रिसर्च ज़रूर करें।
Bullish सिचुएशन में Mid December तक Recovery शुरू होकर ETH $3300-$3500 की ओर बढ़ सकता है, बियरिश में $2800-$3000 तक सीमित रह सकता है।
bmic ai