Crypto Hindi Advertisement Banner

Trump Coin के बाद Melania Trump ने लांच किया Melania Coin

Published:January 20, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Trump Coin के बाद Melania Trump ने लांच किया Melania Coin

Donald Trump के अमेरिकन प्रेसिडेंट के रूप में शपथ लेने के एक दिन पहले उनकी पत्नी Melania Trump ने अपने खुद की क्रिप्टोकरेंसी "Melania Coin" को लॉन्च किया। Melania Trump ने संडे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनाउंस करते हुए लिखा, "The Official Melania Meme is live” You can now buy $MELANIA।" यह अनाउंसमेंट ट्रंप द्वारा लॉन्च किए गए Trump Meme Coin के ठीक बाद हुई, जो खुद में एक बड़ा आकर्षण बन चुका था। दोनों क्रिप्टोकरेंसी ने उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेडिंग की, हालांकि इनके लॉन्च ने क्रिप्टो मार्केट में हलचल मचा दी।

Trump Coin के बाद हुआ Melania Coin Launch

Melania Trump की क्रिप्टोकरेंसी को Solana Blockchain पर बिल्ड किया गया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, $Trump की टोटल मार्केट वैल्यू लगभग 8.7 बिलियन डॉलर (7.1 बिलियन पाउंड) है, जबकि $Melania की वैल्यू लगभग 1.3 बिलियन डॉलर (1.0 बिलियन पाउंड) के आसपास है। इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च ने क्रिप्टो इन्वेस्टर्स का ध्यान आकर्षित किया, हालांकि इनकी ट्रेडिंग में उतार-चढ़ाव देखा गया है।

Trump ने पहले क्रिप्टोकरेंसी को एक "स्कैम" बताया था, लेकिन 2024 के इलेक्शन कैम्पियन के दौरान, वे पहले ऐसे प्रेसिडेंशियल कैंडीडेट बने जिन्होंने डिजिटल एसेट्स के रूप में डोनेशन एक्सेप्ट किया। इस कदम ने क्रिप्टो इंडस्ट्री में पॉजिटिव उम्मीदें जगाई और यह उम्मीदें है कि उनकी लीडरशिप में क्रिप्टो इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव आ सकते है।

Trump Coin और Melania Coin Launch है क्रिप्टो के लिए एक नई अप्रोच 

Trump और Melania Meme Coins फंजिबल क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स हैं, जो अन्य डिजिटल एसेट्स की तरह ट्रांजेक्शन और स्पेकुलेशंस के लिए उपयोगी हैं। ये क्रिप्टोकरेंसी Solana Blockchain Network पर लॉन्च की गई हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन जैसे स्पेकुलेशंस पर बेस्ड एसेट्स मार्केट में लिक्विडिटी को हटा सकते हैं और वोलैटिलिटी को बढ़ा सकते हैं। $Trump और $Melania इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे Binance और Jupiter से खरीदा जा सकता है।

कन्क्लूजन

Melania Trump द्वारा लॉन्च किया गया $Melania Token, Trump की लीडरशिप में क्रिप्टो एसेट्स में बदलाव और डेवलपमेंट के संकेत देता है। जहां एक ओर यह क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टर्स के लिए एक नई संभावना प्रस्तुत करती है, वहीं दूसरी ओर इसके उतार-चढ़ाव और फ्यूचर में आने वाली रिस्क भी एक बड़ा चैलेंज हैं। Trump गवर्नमेंट द्वारा क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि आने वाले सालों में डिजिटल एसेट्स का महत्व और भी बढ़ने वाला है। लेकिन इसके साथ ही, रेगुलेटरी प्रेशर और ट्रांसपैरेंसी की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है, ताकि इस क्षेत्र में फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

यह भी पढ़िए: Pi Coin Price in India 2025, 20 Jan को 7.59% गिरा Pi Coin
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.