दुनिया के अधिकांश देशों में क्रिप्टोकरेंसी को तेजी से अपनाया जा रहा है। अब ब्राजील में क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट को लेकर एक बड़ी डील हुई है। दुनिया के सबसे बड़े Crypto Exchanges में से एक Binance ने ब्राजील के रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम Pix से पार्टनरशिप कर ली है। इस नए इंटीग्रेशन के बाद अब Binance Users सीधे क्रिप्टोकरेंसी को Brazilian Reais (BRL) में बदलकर तत्काल पेमेंट कर सकते हैं। Binance Pay और Pix के बीच हुई डील में ब्राजील का पेमेंट सिस्टम जहां एक तरफ मजबूत हुआ है, बल्कि Cryptocurrency को मेनस्ट्रीम पेमेंट ऑप्शन की तरफ ले जाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। आपको बता दें कि इस डील के साथ Binance अपने कानूनी विवादों के कारण भी इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही Binance ने कानूनी विवाद से बचने के लिए यूएस कोर्ट में Arbitration का दांव चला है।
ब्राजील के सेंट्रल बैंक द्वारा 2020 में Pix सिस्टम को लॉन्च किया गया था। भारत में जिस प्रकार से UPI पेमेंट सिस्टम काम करता है, उसी प्रकार ब्राजील में Pix सिस्टम के तहत लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। बीते 5 साल में Pix ब्राजील के सबसे लोकप्रिय Digital Payment System बन चुका है। ब्राजील में Pix के करीब 174 मिलियन से अधिक यूजर्स है और हर माह 6 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते है। ब्राजील की करीब 76 फीसदी आबादी Pix सिस्टम के तहत ही ऑनलाइन पेमेंट करती है, जो Debit Card और नकद से ज्यादा है।
Binance App के जरिए यूजर्स 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी में से किसी को चुन सकते हैं और उसे ब्राजीलियन मुद्रा BRL में बदल सकते हैं और किसी भी किसी भी स्थानीय व्यापारी या व्यक्ति को Pix सिस्टम के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। यह पूरी प्रोसेस Binance ऐप में ही पूरी होती है और यूजर्स को कोई भी अतिरिक्त Third Party Application की जरूरत नहीं होती है।
Binance Pay और Pix के बीच Integration को लेकर Binance के CEO Richard Teng ने कहा कि यह ब्राजील की सबसे भरोसेमंद पेमेंट टेक्नोलॉजी और हमारी ग्लोबल क्रिप्टो इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़ता है।"
Crypto Market में इस डील का मील का पत्थर माना जा रहा है। दरअसल ब्राजील पहले ही दुनिया का छठवां सबसे बड़ा क्रिप्टो मार्केट है। यहां करीब 17 फीसदी आबादी अपने पास क्रिप्टोकरेंसी रखती है। Binance के सर्वे में भी यह पता चला है कि 42 फीसदी निवेशक स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड्स की तरह ही क्रिप्टो को अपनाते हैं। इसलिए ऐसे बाजार में Binance Pay और Pix के बीच डील होना Financial Inclusion को बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है।
Binance Pay Pix Integration से ये तो साफ हो गया है कि अब Cryptocurrency केवल निवेश का माध्यम नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी क्रिप्टो ट्रांजैक्शन हो सकता है। ब्राजील जैसा क्रिप्टो फ्रैंडली देश इस दिशा में उदाहरण बन गया है कि कैसे एक देश अपनी मौजूदा Financial Technology को ग्लोबल क्रिप्टो सिस्टम के साथ जोड़ सकता है।
यह भी पढ़िए: Top Crypto Airdrop, May 2025 में चल रहे इन एयरड्रॉप को जानेCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.