Crypto Hindi Advertisement Banner

Top Crypto Airdrop, May 2025 में चल रहे इन एयरड्रॉप को जाने

Published:May 21, 2025 Updated:May 21, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Top Crypto Airdrop, May 2025 में चल रहे इन एयरड्रॉप को जाने

आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में क्रिप्टो न केवल इन्वेस्टमेंट का बेहतर ऑप्शन बनकर उभर रहा है, बल्कि यह मुफ्त में कमाई का भी ज़रिया बन चुका है। इस समय कई शानदार प्रोजेक्ट्स के एयरड्रॉप लाइव है, जिनमे आपको बस थोड़ा एक्टिव रहकर पार्टिसिपेट कर सकते हैं और बिना इन्वेस्टमेंट के अपने पोर्टफोलियो को बेहतर कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे प्रोमिसिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जो अभी अपने अर्ली स्टेज पर है और एयरड्रॉप का यूज़ करके अपनी कम्युनिटी को स्ट्रांग करने का प्रयास कर रहे हैं।

Top 5 Crypto Airdrops of May 2025

  • DOS Chain ($DOS)

  • Bitbar Finance ($BITR)

  • ViralMoguls ($VMOG)

  • MarketFi ($MKC)

  • Real PEDRO ($PEDRO)

DOS Chain ($DOS)

DosChain Token Airdrop 28 मार्च 2025 से चल रहा है और 30 मई 2025 तक लाइव रहेगा। इस दौरान टोटल 1,000 $DOS Token एयरड्रॉप किए जाएंगे, जिनकी टोटल वैल्यू $1,000 है। यह टोकन केवल 100 लकी विनर्स को मिलेंगे। इस एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको DosChain के प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा और कुछ आसान टास्क्स पूरे करने होंगे जैसे कि स्टैकिंग, ट्रेडिंग या इवेंट्स में शामिल होना।

DosChain एक नया Web3 Marketplace है जो डिजिटल आइटम्स को ब्लॉकचेन के ज़रिए सिक्योर और आसान तरीके से ट्रैड करने की फैसिलिटी देता है। यह Binance Smart Chain पर बेस्ड है, जिससे इस पर ट्रांजैक्शन फ़ास्ट और अफोर्डेबल होते हैं। डिसेंट्रलाइजेशन इसका सबसे महत्वपूर्ण फीचर है क्योंकि इसके कारण आपको अपने डिजिटल असेट्स पर पूरा कण्ट्रोल मिलता है। DosChain खासतौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो Web3 में बिना किसी रिस्क के काम करना चाहते हैं।

Bitbar Finance ($BITR)

Bitbar Finance का Airdrop 18 अप्रैल 2025 से चल रहा है और 30 मई 2025 तक जारी रहेगा। इसमें टोटल 50 मिलियन BAR Token एयरड्रॉप किए जा रहे हैं, जिनकी वैल्यू करीब $50 लाख है। यह टोकन लगभग 5000 यूज़र्स के बीच डिस्ट्रीब्यूट किये जाएंगे। इस एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाकर कम्युनिटी टास्क्स कम्पलीट करना होंगे।

Bitbar Finance एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो रियल वर्ल्ड एसेट्स जैसे सोना, आयल या प्रॉपर्टी को डिजिटल टोकन में बदलता है। यह Binance Smart Chain पर बना है और इसका उद्देश्य लोगों को ट्रेडिशनल एसेट्स में भी ब्लॉकचेन के ज़रिए इन्वेस्टमेंट का मौका देना है। BAR Token इसका यूटिलिटी टोकन है, जिसका इस्तेमाल वोटिंग, रिवार्ड्स और स्पेशल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स के लिए किया जाता है। यह प्रोजेक्ट डिजिटल और रियल एसेट्स के बीच की दूरी मिटाने का काम कर रहा है।

ViralMoguls ($VMOG)

23 अप्रैल से चल रहा ViralMoguls का Airdrop 30 मई 2025 तक एक्टिव रहेगा, जिसमें कुल 200 मिलियन टोकन एयरड्रॉप किए जाएंगे, जिनकी टोटल वैल्यू $200 मिलियन है। यह एयरड्रॉप 1 लाख यूज़र्स के बीच डिस्ट्रीब्यूट होगा। इस एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करने के लिए यूज़र्स को गेम्स खेलने, चैलेंजेस में भाग लेने और सोशल मीडिया एक्टिविटी जैसे टास्क्स पुरे करने पड़ेंगे।

ViralMoguls एक Memecoin है जो Solana Blockchain पर बना है। इसका उद्देश्य लर्निंग को मजेदार और एंगेजिंग बनाना है। फ़ास्ट ट्रांजैक्शन और कम फीस के साथ यह प्रोजेक्ट नए यूज़र्स को आकर्षित करता है। इसके एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करके आप न केवल फ्री टोकन पा सकते हैं, बल्कि एक इंटरैक्टिव कम्युनिटी से भी जुड़ सकते हैं। मीम, गेम और सोशल एंगेजमेंट के जरिए यह प्रोजेक्ट क्रिप्टो को आम लोगों तक पहुंचा रहा है।

MarketFi ($MKC)

MarketFi Token Airdrop 27 अप्रैल से चल रहा है और 30 मई 2025 तक लाइव रहेगा, जिसमें $200,000 वैल्यू के कुल 2 लाख MKC Token एयरड्रॉप किए जाएंगे। इस Crypto Giveaway में 5000 लोगों को चुना जाएगा। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए केवल आपको प्रोजेक्ट की वेबसाइट पर साइनअप करना है और कम्युनिटी एक्टिविटीज में भाग लेना होगा।

MarketFi.io एक डिजिटल मार्केटप्लेस है जहाँ आप NFTs और क्रिप्टो जैसे डिजिटल आइटम्स को खरीद-बेच सकते हैं। यह Ethereum Blockchain की Layer-2 टेक्नोलॉजी का यूस करता है जिससे ट्रांजैक्शन न केवल फ़ास्ट होते हैं बल्कि अफोर्डेबल भी होते हैं। इसके स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स हर डील को सिक्योर और ट्रस्टेड बनाते हैं। यह प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स, डेवलपर्स  और गैमर्स को एक नई डिजिटल इकोनोमी से जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

Real PEDRO ($PEDRO)

$PEDRO का Airdrop 2 मई से चल रहा है और 30 मई 2025 तक चलेगा। इसमें केवल 10 विनर्स को 250,000 PEDRO Token दिए जाएंगे, जिनकी वैल्यू $250,000 है। यह एक एक्सक्लूसिव और हाई-वैल्यू क्रिप्टो एयरड्रॉप है। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए यूज़र्स को इस प्रोजेक्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ना होगा और प्रमोशनल एक्टिविटीज में भाग लेना होगा।

Real PEDRO एक Ethereum-based Memecoin है जो न केवल मज़ेदार कंटेंट पर फोकस करता है, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग कम्युनिटी बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। $PEDRO की टीम $1 मिलियन मार्केटिंग पर खर्च कर रही है जिससे इस कॉइन को दुनिया भर में प्रमोट किया जा सके। इसकी खासियत है इसका पॉजिटिव और इनक्लूसिव कम्युनिटी मॉडल जो क्रिप्टोकरेंसी को सभी के लिए मजेदार बनाता है।

कन्क्लूज़न

अगर आप क्रिप्टोवर्ल्ड में बिना इन्वेस्टमेंट किए एंट्री करना चाहते हैं, तो ये पांच Crypto Airdrop आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आए हैं। ये न केवल फ्री टोकन जीतने का मौका दे रहे हैं बल्कि यह सभी ऐसे प्रोमिसिंग प्रोजेक्ट हैं जो फ्यूचर में अच्छे रिटर्न देने का पोटेंशियल भी रखते हैं। अपने इंटरेस्ट के अनुसार आप इनमे से किसी भी एयरड्रॉप में शामिल होकर अपने क्रिप्टो पोर्टफोलियो का शानदार एक्सपेंशन कर सकते हैं।  

यह भी पढ़िए: Rubycoin क्या है और क्यों कर रहा है ये गूगल पर ट्रेंड
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.