Crypto Hindi Advertisement Banner

Bybit Exchange जल्द लॉन्च करेगा US Stock और Commodity Trading

Published:May 06, 2025 Updated:May 06, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Bybit Exchange जल्द लॉन्च करेगा US Stock और Commodity Trading

फाइनेंशियल मार्केट में Decentralized Finance (DeFi) और Traditional Finance (TradiFi) का इंटीग्रेशन उभरता हुआ ट्रेंड है। एक और जहाँ TradiFi के बड़े प्लेयर्स DeFi को प्रायोरिटी लिस्ट में शामिल कर रहे हैं तो दूसरी तरफ DeFi के प्लेयर्स भी ट्रेडिशनल फाइनेंस को अपनाने में पीछे नहीं हैं। वहीं इस उभरते हुए ट्रेंड में एक और नया भी नाम जुड़ने जा रहा है। जिसमें Bybit Exchange के CEO Ben Zhou ने बताया है कि Bybit, 2025 के दुसरे क्वार्टर से अपने प्लेटफार्म पर स्टॉक और कमोडिटी ट्रेडिंग सर्विस भी शुरू करने जा रहा है। मतलब अब Bybit Users प्लेटफार्म पर न केवल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग कर पायेंगे बल्कि USA के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी खरीद और बेच पाएंगे। इसके साथ ही Bybit यूज़र्स को सोना, चाँदी और क्रूड आयल की ट्रेडिंग करने की भी सुविधा देगा।

TradiFi और DeFi इंटीग्रेशन का बढ़ रहा है ट्रेंड 

इस इंटीग्रेशन के साथ ही Bybit उन कुछ कंपनियों में शामिल हो जाएगा जो इन्वेस्टमेंट के सभी विकल्पों को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवा रही हैं। जैसे USA में पहले से काम कर रही कंपनी Robinhood फिलहाल इस मामले में सबसे आगे है। लेकिन हाल ही में, USA के टॉप बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर्स में शामिल Morgan Stanley ने अपने प्लेटफार्म पर क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू करने की घोषणा की थी। जिसके बाद Robinhood के शेयर्स में गिरावट देखी गयी। अब Bybit की घोषणा के बाद इस सेक्टर में कॉम्पीटीशन और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। हालांकि जब से क्रिप्टोकरेंसी की रियल लाइफ यूटिलिटी बढ़ना शुरू हुई है, तभी से इन्वेस्टर्स ने TradiFi और DeFi इंटीग्रेशन की मांग करना भी शुरू कर दिया था। यह डेवलपमेंट इसी बढती हुई डिमांड का परिणाम है। 

क्या होगा इसका क्रिप्टो मार्केट पर असर

  • हालांकि क्रिप्टोकरेंसी अब मेनस्ट्रीम में शामिल हो चुकी है, लेकिन फिर भी अभी इसका यूजर और इन्वेस्टर बेस छोटा है। लेकिन अब ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के क्रिप्टो प्लेटफार्म के साथ इंटीग्रेशन से इसका यूज़र बेस बढ़ने की सम्भावना है।

  • क्रिप्टो मार्केट अभी रेगुलेशन और सिक्योरिटी प्रॉब्लम से जूझ रहा है, यहाँ तक की खुद Bybit को हाल ही में बड़ी हैकिंग का सामना करना पड़ा था। इस तरह के इंटीग्रेशन ट्रेडिशनल फाइनेंशियल मार्केट में अपनाई जा रही सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज को क्रिप्टो मार्केट में लेकर आयेंगे। 

  • क्रिप्टोकरेंसी की कम यूटिलिटी और एक्सेप्टेंस भी अपने आप में बड़ी समस्या है। एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने के कारण भविष्य में TradiFi में DeFi की यूटिलिटी बढ़ाने की नयी संभावनाए भी विकसित होंगी। 

कन्क्लूज़न

Bybit द्वारा स्टॉक्स और कमोडिटीज को अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल करने का फैसला DeFi और TradiFi के इंटीग्रेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न सिर्फ यूज़र्स को क्रिप्टो और ट्रेडिशनल एसेट्स की ट्रेडिंग एक साथ करने की सुविधा मिलेगी, बल्कि क्रिप्टो मार्केट को एक नया यूज़रबेस और अधिक एक्सेप्टेंस भी मिल सकता है। इस घोषणा से ये भी स्पष्ट हुआ है कि अब DeFi और TradiFi के बीच दूरी धीरे-धीरे कम हो रही है और आने वाले समय में दोनों का फ्यूजन फाइनेंशियल सेक्टर में एक नया नॉर्म बन सकता है। वहीं, सिक्योरिटी और रेगुलेशन के मामले में ट्रेडिशनल फाइनेंस से मिलने वाली प्रैक्टिकल सीख भी क्रिप्टो मार्केट को और ज़्यादा मजबूत बना सकती है।

यह भी पढ़िए: Ripple का RLUSD हुआ Gemini पर लिस्ट, ट्रेडिंग होगी आसान
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.