क्रिप्टो वर्ल्ड में एक और बड़ा स्कैम सामने आया है SnapeDex Scam। यह स्कैम एक फर्जी वेबसाइट के ज़रिए लोगों को 0.31 BTC का झूठा लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई ठग रहा है। कई यूज़र्स को यह विश्वास दिलाया गया कि उनके डिजिटल वॉलेट में असली Bitcoin जमा हैं, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उनसे पहले “फीस” या “डिपॉज़िट” मांगे गए जो कभी वापस नहीं मिले। असल में, ये वॉलेट पूरी तरह फेक थे और दिखाया गया बैलेंस पूरी तरह नकली था। अगर आप भी इस स्कैम का शिकार हो गए हैं, तो घबराएं नहीं लेकिन देर भी न करें। Snapedex Real है या है Fake जानने के लिए इस लिंक पर जाएं।
SnapeDex एक नकली वेबसाइट है जो खुद को एक रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म बताती है। ये साइट यूज़र्स को दिखाती है कि उनके वॉलेट में 0.31 BTC जमा हैं। लेकिन जैसे ही यूज़र पैसे निकालने की कोशिश करता है, वेबसाइट उनसे पहले “विड्रॉ फीस” या “नेटवर्क चार्ज” जमा करने को कहती है। दिक्कत ये है कि ना तो वो BTC असली हैं और ना ही जमा की गई कोई फीस वापस मिलती है। यह एक ठोस ठगी का मामला है।
SnapeDex Scam एक "फुली डिज़ाइन्ड फ्रॉड" था जिसमें यूज़र्स को नकली Bitcoin Balance दिखाकर उनके विश्वास को जीत लिया गया। असली ट्रिक यह थी कि जब यूज़र 0.31 BTC विड्रॉ करने की कोशिश करते, तब उनसे "फीस" के नाम पर दोबारा पैसे मांगे जाते थे। ऐसे फ्रॉड्स में असली पैसा कभी यूज़र के अकाउंट में नहीं आता, यह सब सिर्फ एक झांसा होता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि SnapeDex क्या है, यूजर्स इसे Scam क्यों बता रहे हैं, तो दी गई इस लोंक पर क्लिक करें।
1. तुरंत सबूत इकट्ठा करें
सबसे पहला और जरूरी कदम है कि आप इस पूरे स्कैम से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा करें।
ट्रांजैक्शन ID और वॉलेट एड्रेस
वेबसाइट के स्क्रीनशॉट
Scammers के साथ हुई बातचीत (ईमेल, चैट, आदि)
पैसे ट्रांसफर की तारीख और समय
यह सारी जानकारी आपके केस को रिपोर्ट करने और आगे जांच में मदद करेगी।
2. रिपोर्ट दर्ज कराएं
जल्दी और सही जगह रिपोर्ट करना आपकी रिकवरी की संभावना को थोड़ा और बढ़ा सकता है।
भारत में: साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
अन्य देश: अपनी लोकल पुलिस या कंज़्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी से संपर्क करें।
FBI (USA में): Internet Crime Complaint Center (IC3)
अगर आपने किसी एक्सचेंज के ज़रिए ट्रांसफर किया है (जैसे Binance, KuCoin आदि), तो वहां भी रिपोर्ट करें।
कुछ रेगुलेटेड एक्सचेंज ऐसे मामलों में सहयोग करते हैं, अगर समय रहते उन्हें सूचित किया जाए।
3. अपने क्रिप्टो अकाउंट्स को सुरक्षित करें
अगर आपने SnapeDex पर लॉगिन किया था या अपने किसी वॉलेट से कनेक्ट किया था, तो तुरंत ये सुरक्षा कदम उठाएं:
सभी पासवर्ड्स बदलें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें।
बाकी फंड्स को हार्डवेयर वॉलेट में ट्रांसफर करें।
अपने ईमेल और अन्य लिंक्ड अकाउंट्स पर नज़र रखें।
4. "रिकवरी सर्विस" स्कैम से बचें
बहुत से स्कैमर्स ऐसे वक्त में फिर से एक्टिव हो जाते हैं और “पैसे वापस लाने” का झांसा देते हैं। ध्यान रखें ज्यादातर रिकवरी सर्विसेज खुद स्कैम होती हैं। जब तक कोई फर्म पूरी तरह वेरिफाइड न हो और उसका साइबर फॉरेंसिक में रिकॉर्ड न हो, किसी को भी पैसे न दें।
भले ही क्रिप्टो ट्रांज़ैक्शन्स डिसेंट्रलाइज़्ड होते हैं, फिर भी कई देशों में साइबर क्राइम सेल और इंटरनेशनल बॉडीज अब क्रिप्टो फ्रॉड्स पर काम कर रही हैं।
अगर आपने बैंक, UPI या क्रेडिट कार्ड के ज़रिए कोई पेमेंट किया है, तो बैंक को तुरंत सूचित करें।
कई बार ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर की मदद से ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जा सकता है, बशर्ते एक्सचेंज सहयोग करें।
इंटरनेशनल क्रिप्टो फ़ोरेंसिक फर्म्स अब स्कैम ट्रेसिंग में भी मदद करती हैं लेकिन इनके साथ भी सावधानी बरतनी ज़रूरी है।
SnapeDex Scam ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिप्टो में अलर्ट रहना कितना जरूरी है। अगर आप शिकार हो गए हैं, तो घबराएं नहीं लेकिन सही स्टेप्स जल्दी लें। सभी जरूरी डिटेल्स सेव करें, रिपोर्ट करें, अपने अकाउंट्स को सिक्योर करें और किसी दूसरे झांसे में न आएं। जितनी जल्दी कार्रवाई करेंगे, उतना ही आप अपनी बाकी असेट्स और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़िए: Ethereum Foundation की बदली Leadership, क्या करेंगे Vitalikआकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।
आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.