Crypto Hindi Advertisement Banner

KuCoin की लम्बे बैन के बाद इस देश में वापसी की तैयारी

Published:May 03, 2025 Updated:May 03, 2025
Author: Ronak Ghatiya
KuCoin की लम्बे बैन के बाद इस देश में वापसी की तैयारी

Cryptocurrency Exchange Kucoin के CEO BC Wong ने Dubai में आयोजित Token2049 इवेंट में दिए गए एक इंटरव्यू में KuCoin के फ्यूचर प्लान्स के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ शेयर की है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया की KuCoin, South Korea में वापसी की तैयारी कर रहा है और इसके लिए वह लगातार लोकल अथोरिटी के संपर्क में है। गौरतलब है की मार्च 2025 में South Korea ने KuCoin, MEXC जैसे 17 Crypto Exchange Apps को बैन किया था, क्योंकि यह एप्लीकेशन South Korea में रजिस्टर नहीं थी।

KuCoin का India पर भी है फोकस 

अपने इंटरव्यू में Wong ने बताया की South Korea में वापसी से पहले KuCoin का फोकस India, United States, European Union, China और Australia जैसे बड़े मार्केट पर है। उन्होंने कहा कि KuCoin एक एक करके इन सभी बाजारों में अपनी प्रेसेंस बढ़ाने पर काम करेगा। हालांकि KuCoin कई बाजारों में अभी रेगुलेटरी प्रोब्लम्स का सामना कर रही है। उन्होंने इस मामले में विशेषतः EU के MiCA का उदाहरण देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य लेवल प्लेयिंग फील्ड प्रोवाइड करवाना था लेकिन इसने यूरोप में काम करने को और ज्यादा काम्प्लेक्स बना दिया है। उनके अनुसार देशों द्वारा बनाए जा रहे रेगुलेशन्स का फोकस क्रिप्टो अडॉप्टेशन की राह आसान बनाने की बजाय लोकल क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनियों को बढ़ावा देना है। 

क्या India में Legal है KuCoin

शुरुआत में भारतीय फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने गाइडलाइन फॉलो नहीं करने के कारण KuCoin पर बैन लगा दिया था। लेकिन बाद में KuCoin द्वारा किए गए सुधारों और पेनल्टी जमा करने के बाद यह बैन हटा लिया गया और वर्तमान में KuCoin भारत में वर्चुअल एसेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में रजिस्टर्ड है। स्पष्ट है कि KuCoin, India में पूरी तरह से Legal है।   

क्या है Token2049

TOKEN2049 एक प्रमुख ग्लोबल क्रिप्टो और Web3 इवेंट है, जो हर साल दुबई और सिंगापुर में आयोजित किया जाता है। यह इवेंट इंडस्ट्री के लीडर्स, इन्वेस्टर्स, डेवलपर्स और ग्लोबल मीडिया को एक प्लेटफार्म पर लाता है, जहां वे क्रिप्टोकरेंसी के फ्यूचर डायरेक्शन पर चर्चा करते हैं। यह इवेंट क्रिप्टो मार्केट से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को आपस में जुड़ने का अवसर प्रदान करता है और ग्लोबल क्रिप्टो इकोसिस्टम में हो रहे इम्पोर्टेन्ट डेवलपमेंट्स को विश्व के सामने लाता है।

कन्क्लूज़न

KuCoin एक बार फिर से अपने ग्लोबल एक्सपेंशन की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है। India और अन्य प्रमुख मार्केट्स पर फोकस, South Korea में वापसी की तैयारी और रेगुलेटरी बदलावों को लेकर CEO BC Wong के स्पष्ट विचार यह दिखाते हैं कि KuCoin केवल एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक लॉन्ग-टर्म प्लेयर बनना चाहता है। TOKEN2049 जैसे बड़े इवेंट में KuCoin के CEO का यह बयान दिखाता है कि कंपनी ग्लोबल लेवल पर अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में एक्टिव है। ऐसे में आने वाले समय में KuCoin की रणनीतियों और बाजारों में इसकी भूमिका पर नजर रखना जरूरी होगा।

यह भी पढ़िए: P2P Arbitrage क्या है, जानिए गूगल पर क्यों कर रहा ट्रेंड
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.