ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डिजिटल वर्ल्ड में कई बड़े बदलाव ला रही है और उसी बदलाव का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं NFTs, यानी Non-Fungible Tokens। ये ऐसे डिजिटल एसेट्स होते हैं जो यूनिक होते हैं और जिनकी ओनरशिप ब्लॉकचेन पर दर्ज होती है। आज के समय में NFTs को मिंट करने, खरीदने और बेचने के लिए कई मार्केटप्लेस भी मौजूद हैं। इन प्लेटफॉर्म्स में Rarible और Mintable दो सबसे चर्चित नाम बन चुके हैं। दोनों की अपनी अलग-अलग खासियतें हैं और इसमें यह जानना ज़रूरी है कि कौन-सा प्लेटफॉर्म आपकी ज़रूरतों के हिसाब से बेहतर है। तो आइये विस्तार से जानते है कि, Rarible NFT और Mintable NFT, दोनों में से कौन है बेस्ट।
Rarible एक NFT Marketplace एग्रीगेटर है, जहां डिजिटल आर्टिस्ट्स, मीम क्रिएटर्स, 3D मॉडलर्स और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स अपने आर्टवर्क को NFT में मिंट कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म Ethereum, Polygon, Tezos और Immutable X जैसे कई ब्लॉकचेन को सपोर्ट करता है। Rarible पर दो प्रकार के NFT टोकन स्टैंडर्ड्स सपोर्ट किए जाते हैं, जैसे ERC-721 और ERC-1155। ERC-721 पूरी तरह यूनिक NFTs के लिए होता है जबकि ERC-1155 एक जैसे NFTs की कई कॉपी मिंट करने की सुविधा देता है।
वहीं इसमें NFT मिंटिंग के दौरान नेटवर्क फीस भी लगती है, जो ब्लॉकचेन नेटवर्क को दी जाती है, Rarible को नहीं। Ethereum पर यह फीस अधिक हो सकती है, जबकि Tezos जैसे नेटवर्क पर यह फीस कम होती है। Rarible पर “फ्री मिंटिंग” का ऑप्शन भी मौजूद है, जिसमें मिंटर के बजाय नेटवर्क फीस NFT खरीदने वाला व्यक्ति देता है। हालांकि, इस स्थिति में NFT सीधे क्रिएटर के बजाय Rarible के कलेक्शन में स्टोर होते है। NFT बेचने पर Rarible 1% फीस बायर से और 1% फीस सेलर से लेता है, यानी टोटल प्लेटफॉर्म कमीशन 2% होता है।
Mintable की शुरुआत 2018 में Zach Burks ने की थी और यह प्लेटफॉर्म Ethereum और Zilliqa Blockchain पर बेस्ड है। Mintable का सबसे बड़ा आकर्षण इसका "Gasless Minting" फीचर है, जिसमें NFT क्रिएटर्स को मिंटिंग के समय कोई Ethereum Gas Fees नहीं देनी पड़ती। इससे नए और छोटे क्रिएटर्स के लिए यह प्लेटफॉर्म काफी उपयोगी बन जाता है। इसके अलावा, Mintable पर "Printable Minting" का फीचर भी है, जिसमें क्रिएटर्स एक लिमिटेड टाइम विंडो के लिए NFT Collection को लिस्ट कर सकते हैं और फिर बचे हुए या कम सेल हुए NFTs को हटाकर बाकी टोकन को और एक्सक्लूसिव बना सकते हैं।
Mintable NFT में गवर्नेंस सिस्टम भी है जो DAO (Decentralized Autonomous Organization) के जरिए काम करता है। वहीं प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने वाले यूज़र्स को MINT Token भी मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल गवर्नेंस वोटिंग में किया जा सकता है। इस तरह क्रिएटर्स और कलेक्टर्स खुद प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और दिशा तय करने में पार्टनर बनते हैं।
जहां Rarible NFT प्रोफेशनल और एक्सपीरियंस डिजिटल आर्टिस्ट्स के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म माना जाता है, वहीं Mintable NFT शुरुआती क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Rarible में मल्टीचेन सपोर्ट, रॉयल्टी सेट करने का ऑप्शन और बड़ा यूज़र बेस मौजूद है। इसके अलावा इसका मोबाइल ऐप भी है, जिससे यूज़र्स NFTs को ब्राउज़ कर सकते हैं और लेटेस्ट ट्रेंड्स से जुड़े रह सकते हैं। हालांकि, ऐप में अभी मिंटिंग और ट्रेडिंग की सुविधा नहीं है।
दूसरी ओर Mintable एक किफायती और डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म है। इसका गैसलैस मिंटिंग मॉडल छोटे क्रिएटर्स को बड़ी राहत देता है। वहीं DAO और MINT Token जैसे फीचर्स यूज़र्स को प्लेटफॉर्म के गवर्नेंस में पार्टिसिपेट करने का मौका भी देते हैं, जिससे ट्रांसपेरेंसी और कम्युनिटी कंट्रोल को बढ़ावा मिलता है। हालांकि, Mintable पर कम क्वालिटी वाले NFTs की संख्या भी अधिक है, जो इसके क्यूरेशन को थोड़ा कमजोर बनाती है।
अगर आप एक नए NFT क्रिएटर हैं, जिनके पास किमितेद बजट है और आप बिना गैस फीस दिए अपने डिजिटल आर्टवर्क को मिंट करना चाहते हैं, तो Mintable आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसका Gasless Minting फीचर, DAO गवर्नेंस और आसान इंटरफेस इसे शुरुआती यूज़र्स के लिए बेस्ट प्लेटफार्म बनाते है। वहीं, अगर आप एक प्रोफेशनल डिजिटल आर्टिस्ट हैं, जो मल्टीचेन सपोर्ट, रॉयल्टी सिस्टम और बड़ी ऑडियंस के साथ अपने NFTs को ज्यादा एक्सपोज़र देना चाहते हैं, तो Rarible आपके लिए ज़्यादा सही रहेगा। Rarible उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जो ब्लॉकचेन और NFT मिंटिंग की कुछ टेक्निकल समझ रखते हैं और एक अधिक स्टेबल, फीचर-रिच प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं। इसीलिए, यूज़र्स को अपनी क्रिएटिव नीड्स, एक्सपीरियंस और बजट के अनुसार प्लेटफॉर्म का सिलेक्शन करना चाहिए।
Rarible और Mintable दोनों ही अपने-अपने तरीके से NFTs की दुनिया में क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं। यदि आप एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं जो मल्टीचेन सपोर्ट, रॉयल्टी सिस्टम और बड़ी ऑडियंस के साथ आता है, तो Rarible आपके लिए सही रहेगा। वहीं यदि आप NFT की दुनिया में नए हैं, गैस फीस नहीं देना चाहते और DAO गवर्नेंस जैसी चीज़ों में इंटरेस्ट रखते हैं, तो Mintable आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।
यह भी पढ़िए: Ethereum Price Prediction, Pectra अपग्रेड है वृद्धि का कारण?साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है।
उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है।
तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.