ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने डिजिटल वर्ल्ड में एक रिवॉल्यूशन ला दिया है और NFTs इस रिवॉल्यूशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। NFTs ऐसे डिजिटल एसेट्स होते हैं जो यूनिक होते हैं और जिनकी ओनरशिप को ब्लॉकचेन पर सेफ किया जाता है। इन्हीं NFTs को खरीदने, बेचने और बनाने (मिंट करने) के लिए Rarible जैसे नए प्लेटफॉर्म सामने आए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि Rarible NFT Marketplace कैसे काम करता है और यह डिजिटल आर्टिस्ट्स व कलेक्टर्स के लिए कितना उपयोगी है।
Rarible एक NFT Marketplace एग्रीगेटर है, जो यूज़र्स को न सिर्फ NFTs खरीदने और बेचने की सुविधा देता है, बल्कि अपने डिजिटल आर्ट को NFT में बदलने यानी 'मिंट' करने की सुविधा भी प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म पर डिजिटल आर्टिस्ट्स, मीम क्रिएटर्स, 3D मॉडल मेकर्स और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स अपने यूनिक आर्टवर्क बनाकर उन्हें NFT के रूप में बेच सकते हैं। बता दे कि Treasure NFT के ट्रेंड में Rarible NFT ने रफ़्तार पकड़ी है और अब यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
NFT Minting का मतलब है किसी डिजिटल एसेट को ब्लॉकचेन पर एक यूनिक टोकन के रूप में दर्ज करना। एक बार जब कोई NFT बन जाती है, तो वह ब्लॉकचेन पर सेफ रहती है और उसकी ओनरशिप किसी भी व्यक्ति को ट्रांसफर की जा सकती है।
ERC-721: यह टोकन स्टैंडर्ड एक-एक यूनिक NFT बनाने के लिए होता है, मतलब हर टोकन पूरी तरह अलग होता है।
ERC-1155: यह स्टैंडर्ड एक जैसे NFTs की कई कॉपी को मिंट करने की सुविधा देता है।
Rarible Network कई ब्लॉकचेन को सपोर्ट करता है, जिनमें Ethereum, Polygon, Tezos और Immutable X शामिल हैं। NFT मिंट करते समय नेटवर्क भी फीस देनी पड़ती है, जो Rarible को नहीं जाती, बल्कि उस ब्लॉकचेन नेटवर्क को जाती है। Ethereum पर यह फीस अधिक हो सकती है, जबकि Tezos जैसी ब्लॉकचेन पर कम खर्च आता है।
इसमें एक खास सुविधा यह भी है जिसे “फ्री मिंटिंग” कहा जाता है, जिसमें मिंटर के बजाय NFT खरीदने वाला व्यक्ति नेटवर्क फीस देता है। लेकिन इस स्थिति में NFT क्रिएटर की बजाय Rarible के कलेक्शन में स्टोर होता है।
हर NFT की सेलिंग पर, Rarible 1% फीस बायर से और 1% फीस सेलर से लेता है। यानी कुल मिलाकर 2% का कमीशन प्लेटफॉर्म लेता है।
NFTs का एक यूनिक फीचर है रॉयल्टी (Royalty)। जब कोई क्रिएटर अपने NFT मिंट करता है, तो वह उसमें रॉयल्टी रेट सेट कर सकता है। इसका मतलब है कि जब भी वह NFT फ्यूचर में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दोबारा सेल की जाएगी, तब ओरिजनल क्रिएटर को उस सेल का एक निर्धारित परसेंटेज मिलेगा। यह डिजिटल आर्टिस्ट्स और क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा फायदा है, क्योंकि इससे वे अपने आर्टवर्क से लॉन्ग-टर्म में इनकम कर सकते हैं।
इसके साथ ही Rarible ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया था, जो Apple App Store पर "Rarible: NFT Browser" और Google Play Store पर "Rarible: NFT Discovery" के नाम से उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए यूज़र्स NFTs को ब्राउज़ कर सकते हैं, लाइक कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो कर सकते हैं। हालांकि अभी के लिए ऐप पर पर्चेसिंग, सेलिंग या मिंटिंग की सुविधा नहीं है, लेकिन फ्यूचर में इसमें यह फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है।
Rarible NFT Marketplace ने NFT क्रिएटर्स और कलेक्टर्स को एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया है जहाँ वे बिना किसी मीडिएटर के सीधे ट्रेडिंग कर सकते हैं। चाहे आप एक डिजिटल आर्टिस्ट हों या NFT कलेक्टर, यह प्लेटफॉर्म आपके लिए ट्रांसपेरेंसी, सेफ्टी और कमिशन से प्रॉफिट अर्न करने के कई मौके देता है।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़कर और Rarible जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ हम डिजिटल एसेट्स की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत देख सकते हैं, जहाँ हर आर्टवर्क, हर डिजिटल आइटम का एक ओनरशिप है और उसकी वैल्यू है। Rarible NFT के साथ अगर आप अन्य NFT प्रोजेक्ट जैसे Treasure NFT, FIFA NFT Blockchain Migration, Mintable NFT जैसे विषयों को भी जानना चाहते है तो, हमारे हमारे Crypto News सेक्शन पर जाकर जान सकते है। जहाँ आपको Treasure NFT और TreasureDAO के बीच क्या है कोई ख़ास कनेक्शन? जैसी ख़बरें मिलेगी।
यह भी पढ़िए: जानें क्या है StakeStone, कीमत में आया 68% का उछालसाक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है।
उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है।
तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.