Ripple Cryptocurrency Price, 5% गिरा XRP, जानिए कारण
Crypto News

Ripple Cryptocurrency Price, 5% गिरा XRP, जानिए कारण

Ripple Cryptocurrency Price में आज एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक, Ripple $2.33 पर ट्रेड कर रहा था, जो भारतीय रूपए में लगभग ₹197 के आसपास है। पिछले 24 घंटे में XRP में लगभग 5% से ज्यादा की गिरावट आयी है, जिससे इसकी मार्केट कैप $133.42B के आसपास पहुँच गई है। XRP का पिछले 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $9.71B के आसपास रहा, जिसमें लगभग 26% की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद भी XRP, BTC, ETH और USDT के बाद क्रिप्टो मार्केट की चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है। 

Ripple Cryptocurrency Price में गिरावट के कारण 

Ripple (XRP) की कीमत में गिरावट मुख्य रूप से पूरे क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आई गिरावट के चलते हुई है। हाल ही में, Bitcoin (BTC) ने तीसरी बार $100K का माइलस्टोन पार किया था, लेकिन एक बार फिर यह स्तर टूटकर $100K से नीचे आ गया। इस गिरावट ने न केवल Bitcoin, बल्कि अन्य क्रिप्टोकरेंसी, विशेष रूप से XRP, की कीमतों पर भी दबाव डाला।

क्रिप्टो ट्रेडर्स की ओर से प्रॉफिट बुक करने की होड़ में तेजी से सेलिंग शुरू हुई, जिससे BTC पर सेलिंग प्रेशर बढ़ गया और पूरा मार्केट लाल रंग में डूब गया। इस दबाव के कारण XRP सहित अन्य Altcoins की कीमतों में भी गिरावट आई।

हालांकि, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आने वाले दिनों में BTC के उतार-चढ़ाव का XRP पर असर कम हो सकता है। इसका मुख्य कारण XRP ETF (Exchange-Traded Fund) की संभावित मंजूरी है, जिसे लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताई जा रही हैं। अगर XRP ETF लॉन्च होता है, तो यह Altcoin की कीमतों में तेजी ला सकता है, जिससे XRP की मार्केट में वापसी संभव है।

कन्क्लूजन 

Ripple (XRP) की कीमत में हालिया गिरावट मुख्य रूप से Bitcoin (BTC) और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कमजोरी के कारण हुई है। हालांकि, XRP की मार्केट पोजीशन मजबूत बनी हुई है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में इसका प्रदर्शन सुधर सकता है, खासकर XRP ETF की संभावित मंजूरी के बाद। यदि XRP ETF लॉन्च होता है, तो इससे इसकी कीमत में तेजी आ सकती है, जिससे यह फिर से क्रिप्टो मार्केट में मजबूती से उभर सकता है। इस समय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद XRP की भविष्यवाणी सकारात्मक बनी हुई है।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें