ये 3 प्रकार के Crypto स्कैम्स कर सकते हैं वॉलेट खाली, रहें सावधान

28-Mar-2024 By: Ashish Sarswat
ये 3 प्रकार के Crypto स्कैम्स कर सकते हैं वॉलेट खाली, रहें सावधान

Crypto में बढ़ रहे स्कैम्स से इनवेस्टर्स के सामने आ रही चुनौतियां

Cryptocurrency के बढ़ रहे लगातार इस्तेमाल से इसने कई जोखिमों को उजागर कर इनवेस्टर्स के सामने कई चुनौतियों को खड़ा कर दिया है। Crypto पर बढ़ रहे जोखिमों को लेकर नई रिसर्च और रिपोर्ट सामने आती है, जिसमें इनवेस्टर्स को इससे बचने के उपाय और समाधान प्रदान किए जाते हैं। हाल ही में एक और नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें Crypto वॉलेट से टोकन के अचानक गायब होने का पता लगाने और उसका मुकाबला करने के लिए इनवेस्टर्स को उन विभिन्न तरीकों को जानने और समझने की आवश्यकता है, जो कि बेड एक्टर Cryptocurrency को सफलतापूर्वक चुराने के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

Blockchain एनालिसिस Bitrace ने 3 प्रकार के Crypto स्कैम्स पर की चर्चा

इनवेस्टर्स को Crypto में होने वाले जोखिमों को समझने और बचने के लिए Blockchain एनालिसिस Bitrace ने 3 प्रकार के Crypto पर चर्चा करते हुए उनके प्रभावी तरीकों के बारे में बताया है। Bitrace ने ये 3 स्कैम्स- रिसर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) अटैक्स, पोस्टबोर्ड हाईजैकिंग, हाई यील्ड और लो-रिस्क लिक्विडिटी स्कैम्स पर अपनी नजर बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

इनवेस्टर्स को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) अटैक्स से बचने की जरूरत

हैकर्स सर्च इंजन रिजल्ट में हाई रैंक प्राप्त करने के लिए SEO टेक्निक्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यूजर्स अनजाने में बैकडोर के साथ फेक Crypto एप्लिकेशन डाउनलोड करने और Sign Up कर आसानी से इन स्कैम्स का शिकार हो जाते हैं। इसलिए इनवेस्टर्स के लिए अनवैरिफाइड सोर्सेस से Crypto ऐप्स डाउनलोड करने से बचने की आवश्यकता है। 

पोस्टबोर्ड हाईजैकिंग जैसे स्कैम्स से रहें सावधान

पोस्टबोर्ड हाईजैकिंग मैथड में क्लिपबोर्ड से कॉपी किए गए टेक्स्ट को ऑटिमेटिकली ग्रेव करने या संशोधन करना शामिल है। इसमें अटैकर्स अक्सर यूजर्स के सीड फ्रेज को पकड़ लेते हैं, जिनका यूज बाद में वॉलेट तक पहुंचने और धन निकाले के लिए किया जा सकता है। Bitrace ने इस बात पर विशेष जोर डाला है कि इनवेस्टर्स को Crypto में इस तरह को जोखिमों से सावधान रहने की आवश्यकता है। 

हाई यील्ड, लो-रिस्क लिक्विडिटी स्कैम्स पर इनवेस्टर रखें अपनी नजर 

वहीं Bitrace ने अपनी रिपोर्ट में तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण जोखिम हाई यील्ड, लो-रिस्क लिक्विडिटी स्कैम पर चर्चा की है। Bitrace ने कहा है कि इस स्कैम को सबसे लोकप्रिय स्कैम का स्थान दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि स्कैमर्स इनवेस्टर्स को हाई रिटर्न और कम जोखिम के वादे के साथ अपनी और अट्रैक्ट करते हैं, जिसमें बाद में टोकन्स को गायब कर लिया जाता है। इस स्कैम का शिकार होने से बचने के लिए Bitrace चोरी हुए या गायब हुए धन का पता लगाने के तरीकों की सिफारिश करता है। इसके लिए इनवेस्टर्स को हैकर के एड्रेस का पता लगाने के लिए ट्रांजेक्शन फीस पर नजर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। 

इनवेस्टर्स को अपनी संभावनाओं में सुधार करने की आवश्यकता

Bitrace ने इन तरीकों के अलावा अपनी रिपोर्ट में एक और तरीके के बारे में चर्चा की है, जिसमें अटैकर्स Crypto ऑर्गनाइजेशन्स से भी धन चुराते हैं। इससे से भी इन्वेस्टर्स को बचने की जरूरत है। वहीं Bitrace का कहना है कि इनवेस्टर्स को इन स्कैम्स से छुटकारा पाने के लिए अपनी संभावनाओं में सुधार करने की आवश्यकता है। इनवेस्टर्स को ट्रांजेक्शन फीस के सोर्सेस का पता लगाने पर जोर देना चाहिए, जिससे हैकिंग की जांच करने वाले, आसानी से हैकर्स के एड्रेस पर अपनी पकड़ बना सकें। इन स्कैम्स से बचने के लिए Blockchain फर्म CertiK ने ट्रांजेक्शन और Maestrobots यूजर्स को पेमेंट किए गए कम्पनसेशन को ट्रेक करने की लिए अपनी क्षमताओं में वृद्धि की है। Bitrace का कहना है कि Crypto में होने वाले जोखिमों के समाधान के लिए सभी फर्म्स और कंपनियों को अपनी क्षमताओं में वृद्धि करने की आवश्यकता है, जिससे इनवेस्टर्स को कम जोखिम के साथ Crypto में निवेश के बेहतर तरीके प्रदान हो सकें। 

यह भी पढ़े- सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म X बना क्रिप्टो स्कैम्स का नया जरिया

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.