Pi Coin क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक ट्रेंड बन चुका है, जिसकी लोकप्रियता ने कुछ ही दिनों में इस कॉइन को हर क्रिप्टो निवेशक के बीच चर्चा का विषय बना दिया हैं। क्रिप्टो मार्केट के बड़े निवेशक भी इस टोकन से जुड़ी हर खबर पर नजदीक से निगाह रख रहे हैं। लेकिन जब तक Pi Network मेननेट लाइव नहीं हो जाता, इसके टोकन को ट्रेड नहीं किया जा सकता। ऐसे में Pi Coin की वर्तमान में कोई वैल्यू नहीं है, जो क्रिप्टो विशेषज्ञों के मन में इस टोकन के लिए संदेह पैदा करती हैं। हालाँकि Pi Coin को लेकर यह संदेह वर्तमान में तेजी से बढ़ रहा है, इस संदेह के बढ़ने के पीछे की एक जो सबसे बड़ी वजह है, वह है इस टोकन के नाम पर लगातार हो रही धोखाधड़ी। दरअसल बीते दिनों Pi Coin के नाम से धोखाधड़ी करने वाले कई सारे अकाउंट को ट्रेस किया गया। जहाँ स्कैमर्स सोशल मिडिया पर Pi होल्डर्स से Pi Coin खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे। इस बढती धोखाधड़ी के बाद क्रिप्टो कम्युनिटी में Pi Coin को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हुई हैं।
Pi Network मेननेट लाइव के पहले इसके Pi Coin को लेकर निवेशकों में संदेह की स्थिति तब ज्यादा बढ़ गई जब इस कॉइन को एक्सचेंज करने के प्रयास में कई यूजर्स स्कैम का शिकार बने। यूजर्स को निशाना बानने वाले ये स्कैमर्स ग्रुप्स सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म Facebook पर एक्टिव थे और ग्रुप पोस्ट के माध्यम से Pi होल्डर्स को शिकार बनाते थे। अपने Pi Coin को ज्यादा कीमत पर बेचने और मुनाफा कमाने के लालच में Pi होल्डर्स इन स्कैमर्स के झांसे में आ जाते है और अपना नुकसान करा लेते हैं।
Coin Gabbar की माने तो Pi Coin के नाम पर यह बढ़ते स्कैम्स, यूजर्स और इन्वेस्टर्स में एक डर पैदा कर सकते हैं, जिसका नुकसान इस नेटवर्क को होना स्वाभाविक हैं। भले ही इस नेटवर्क से जुड़ी टीम यह दावा कर रही हैं की 28 जून को Pi Network मेननेट लाइव कर दिया जाएगा, लेकिन जब तक यह लाइव नहीं हो जाता, तब तक यूजर्स को क्या करना चाहिए इससे जुड़ी कोई जानकारी नेटवर्क टीम ने नहीं दी है। क्रिप्टो विशेषज्ञ भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि क्रिप्टो मार्केट से जुड़ने वाले नए निवेशक इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं और किसी कारण वे स्कैम्स का शिकार हो जाते हैं तो यह इन निवेशकों के मन में क्रिप्टो मार्केट से जुड़ी गलत धारणा बना देगा, जो क्रिप्टो मार्केट के भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं।
यह भी पढ़िए : क्या आप जानते हैं, Pi Coin माइनिंग कर रही है आपकी जेब ढीली
यह भी पढ़िए: क्रिप्टो इंडस्ट्री में बढ़ रहे है स्कैम, Deep fake फ्रॉड में आई तेजीरोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।
रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।
रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.