Trump Coin ETF जल्द हो सकता है लॉन्च, DTCC पर हुई लिस्टिंग
पिछले एक साल में 500% से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल कर चुके Memecoin Official Trump के CANARY ETF की DTCC Listing हो गयी है। इस लिस्टिंग की खबर के बाद TRUMP Coin के लिए मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट देखे जा रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है इस लिस्टिंग के मायने और कैसे इसने TRUMP Coin ETF Approval की संभावनाओं को बड़ा दिया है।
Source: यह इमेज Crypto Rover की Official X Post से ली गयी है।
Trump Coin DTCC Listing के मायने
Depository Trust & Clearing Corporation (DTCC) एक अमेरिकी कंपनी है, जो फाइनेंशियल मार्केट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने का काम करती है। आसान भाषा में किसी बांड, स्टॉक या ETF की ट्रेडिंग के समय यह ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस करने का काम करती है।
अब जब TRUMP Coin की लिस्टिंग DTCC पर हो गयी है तो इसका एक्सेस भी इस इंफ्रास्ट्रक्चर तक हो गया है। जो की ETF Approval के बाद इसकी सेफ, सिक्योर और ट्रस्टेड ट्रेडिंग को संभव बनाएगा।
इस तरह से इस लिस्टिंग को TRUMP Coin ETF Approval से पहले की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
क्या अब हो जाएगा TRUMP Coin ETF Approval
फिलहाल USA में सबसे ज्यादा Crypto ETF लॉन्चिंग पर काम हो रहा है, जहाँ इसके अप्रूवल की जिम्मेदारी Security and Exchange Commission पर है। Canary ने TRUMP Coin ETF के लिए SEC Filing अगस्त 2025 में की थी, जिसे अब तक अप्रूवल नहीं मिला है।
हालांकि SEC ने अक्टूबर 2025 में ही Crypto ETF Approval पर डिसिजन लेने वाला है। एनालिस्ट मानते हैं की इनकी मंजूरी की संभावनाएं 95% है, ऐसे में जल्द ही इस कॉइन के ETF को भी अप्रूवल मिल सकता है।
क्या होगा ETF Approval का Trump Coin के प्राइस पर असर
ट्रेडिशनल फाइनेंशियल प्लेयर Cryptocurrency Trading में अब भी रेगुलेटरी और सिक्योरिटी रिस्क के कारण जुड़ने से बचते हैं। लेकिन Exchange Traded Fund को बड़े इंस्टीट्यूशन की बेकिंग होती है, जिनपर ट्रेडिशनल प्लेयर का भी ट्रस्ट होता है।
अगर TRUMP Coin ETF को अप्रूवल मिलता है तो इसमें भी ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का निवेश बढ़ने की सम्भावना है, जो इसके मार्केट को और भी तेजी से आगे बढ़ा सकता है।
हालांकि हाल ही में लॉन्च हुए Dogecoin ETF को उस तरह का रेस्पोंस नहीं मिल पाया है, लेकिन Bitcoin और Ethereum ETF में एक्टिविटी हाई है। Official Trump इस साल के सबसे बड़े गेनर में से एक है, यह नया डेवलपमेंट इसे और भी आगे बढ़ा सकता है।
DTCC Listing अप्रूवल पूर्व तैयारी का संकेत
इस पर किसी भी स्टॉक या ETF की लिस्टिंग यह दिखाती है कि अब उसे एक सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर का सपोर्ट प्राप्त है। Canary Trump Coin ETF DTCC Listing के भी शुरूआती मायने यही है।
लेकिन एक और जहाँ SEC द्वारा Crypto ETF पर डिसिजन जल्द ही आने वाला है, उससे पहले होने वाली इस लिस्टिंग की खबर ने मार्केट में स्पेकुलेशन को बढ़ाया है।
फाइनेंस और क्रिप्टो के क्षेत्र में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि ऐसे समय में मार्केट में स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग बढ़ जाती है, इन्वेस्टर्स को भी इसे इसी तरह देखना चाहिए।
कन्क्लूज़न
DTCC Listing के साथ ही अब TRUMP Coin ETF इंफ्रास्ट्रक्चर के लेवल पर ट्रेडिंग के लिए तैयार हो चुका है। ऐसे में Crypto ETF पर इसी माह आने वाला SEC का डिसिजन अगर इसके पक्ष में जाता है तो जल्द ही Dogecoin के बाद एक और नया Memecoin हमें ट्रेडिशनल मार्केट में ट्रेड होता दिखेगा।
क्रिप्टो मार्केट से जुडी इसी तरह की और भी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए CryptoHindiNews पर क्लिक करें।
Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है।