Crypto Hindi Advertisement Banner

US FED ने नहीं बदले Interest Rate, Bitcoin में दिखा उछाल

Published:May 08, 2025 Updated:May 08, 2025
Author: Sandeep Chourey
US FED ने नहीं बदले Interest Rate, Bitcoin में दिखा उछाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US FED) ने 6 और 7 मई को दो दिन चली बैठक के बाद Interest Rates में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, जिसका सीधा असर क्रिप्टो बाजार पर भी दिखा है। ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद Bitcoin में हल्की तेजी आई है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump लगातार ब्याज दरों को घटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद US FED के चेयरमैन Jerome Powell ने ब्याज दरों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। Fed Chairman ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्तमान Monetary Policy हमें संभावित आर्थिक बदलावों का समय पर जवाब देने की स्थिति में रखती है।

ब्याज दरों का क्रिप्टो बाजार पर क्या असर?

गौरतलब है कि किसी भी देश के केंद्रीय बैंक के द्वारा तय Interest Rates से ही यह निर्धारित होता है कि बाजार में लोन लेना महंगा होगा या सस्ता होगा। ऐसे में यदि अमेरिका में Federal Reserve ब्याज दरों को कम कर देता तो लोग ज्यादा कर्ज लेते हैं, बाजार में पूंजी का प्रवाह बढ़ जाता है और निवेश में भी बढ़ोतरी होती। वहीं ब्याज दरों में कमी आने पर जोखिम भरे Crypto Market में भी तेजी आ जाती है। 

ब्याज दर स्थिर, Bitcoin में दिखा हल्का उछाल

फिलहाल US Federal Reserve ने मई 2025 में अपनी ब्याज दरों को 4.25 फीसदी से 4.50 फीसदी के दायरे में ही रखने का फैसला किया है। इस बात की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी कि Jerome Powell ब्याज दरों में संभवत: किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे और इसका असर भी क्रिप्टो मार्केट पर सकारात्मक देखने को मिला। इस दौरान Bitcoin में 2.52% की तेजी देखने को मिली और इसका ताजा भाव $99,034.48 तक पहुंच गया। इसके अलावा Ethereum में 3.60%, XRP में 1.84% सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी मामूली तेजी देखी गई। आपको बता दें कि कभी डोनाल्ड ट्रंप खुद क्रिप्टो के विरोधी थे, लेकिन अब सपोर्ट में हैं, इस बारे में यहां विस्तार से पढ़ें। 

ब्याज दरों को लेकर चल रहा ट्रंप और पॉवेल में विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और फेड चेयरमैन Jerome Powell के बीच ब्याज दरों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि यूएस फेड ब्याज दरों में कम करें ताकि कर्ज सस्ता होने पर पूंजी का प्रवाह बढ़े और आर्थिक विकास में तेजी आए, लेकिन पॉवेल ने बार-बार कहा कि फेड एक स्वतंत्र संस्था है और वह किसी भी राजनीतिक दबाव में काम नहीं करेगी। पॉवेल ने आर्थिक रिपोर्ट के नतीजों के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव किया, जिससे डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए। डोनाल्ड ट्रंप लगातार ब्याज दरों को लेकर उन्हें निशाने पर लेते हैं। 

क्यों मायने रखता है UD FED का फैसला

दरअसल UD FED का ब्याज दरों पर लिया गया फैसला दुनियाभर के बाजारों को प्रभावित करता है। यहीं कारण है कि निवेशकों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। अब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने से बाजार में अचानक गिरावट जैसा खतरा नहीं है। वहीं ब्याज दरें ज्यादा होने पर क्रिप्टो मार्केट में जोखिम बढ़ जाता है, जिसका खतरा फिलहाल टलता दिख रहा है।

कन्क्लूजन

Federal Reserve के ब्याज दर को यथावत रखने के फैसले से Crypto Market को फिलहाल राहत मिली है। Bitcoin समेत अन्य Digital Assets में स्थिरता दिखी है, जो बताता है कि निवेशक इस समय सतर्क है और किसी तरह की घबराहट नहीं है। ऐसे में भविष्य में US FED के रुख और वैश्विक व्यापार नीतियों पर यह निर्भर करेगा कि क्रिप्टो मार्केट में तेजी आएगी या मंदी।

यह भी पढ़िए: Pi Network का बड़ा क़दम, 14 मई को लॉन्च करेगा Pi Ecosystem
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.