भारत का प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX, जो जुलाई 2024 में $234 मिलियन (लगभग ₹1,950 करोड़) की हैकिंग का शिकार हुआ था, अब एक बार फिर से अपने संचालन को दोबारा शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में बताया है कि अगर 13 मई, 2025 को सिंगापुर हाई कोर्ट से मंजूरी मिल जाती है, तो वह 10 वर्किंग डेज के भीतर एक्सचेंज को दोबारा चालू कर सकती है और यूज़र्स के लिए कंपनसेशन योजना लागू कर सकती है।
जुलाई 2024 में WazirX Hack हुआ था, जिसमें एक्सचेंज के Safe Multisig Wallet से $234 मिलियन मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी चोरी हो गई थी। इस हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया के हैकर्स का हाथ बताया गया। इस घटना के बाद कंपनी को प्लेटफॉर्म से क्रिप्टो और INR निकासी पर अस्थायी रोक लगानी पड़ी थी। इससे लाखों यूज़र्स के फंड फस गए थे और कंपनी की साख पर भी सवाल खड़े हुए थे।
WazirX की मूल कंपनी Zettai PTE Ltd ने बताया कि उसने कोर्ट के सभी पूर्व निर्धारित स्टेप्स पूरे कर लिए हैं और अब अगला निर्णायक कदम है सिंगापुर हाई कोर्ट में 13 मई को होने वाली सुनवाई। यह सुनवाई Zettai के द्वारा प्रस्तावित रीस्ट्रक्चरिंग प्लान और यूज़र मुआवज़ा योजना को कानूनी रूप से वैध बनाने के लिए ज़रूरी है।
अगर कोर्ट से मंजूरी मिल जाती है, तो एक्सचेंज 10 दिनों के भीतर दोबारा चालू हो जाएगा और यूज़र्स को मुआवज़ा मिलना शुरू हो जाएगा।
7 अप्रैल को हुई क्रेडिटर्स मीटिंग में 90% से ज़्यादा वोटर्स ने Zettai के प्रस्तावित रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के पक्ष में वोट दिया। इस प्लान के तहत, कंपनी Recovery Tokens जारी करेगी, जिन्हें एक्सचेंज के नेट प्रॉफिट से धीरे-धीरे Buy Back किया जाएगा। इस प्रक्रिया से यूज़र्स को उनके लॉस्ट फंड्स का 75% से 80% तक वापस मिलने की उम्मीद है।
Zettai ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर यह प्लान मंजूर नहीं होता, तो यूज़र्स को मुआवज़ा मिलने में 2030 तक की देरी हो सकती थी।
बता दे कि WazirX Hack केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा था, जहाँ Hack के 54 पीड़ितों ने WazirX, Nischal Shetty, Binance और कस्टडी प्रोवाइडर Liminal के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने ऑडिट और लीगल एक्शन की मांग की थी। लेकिन 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि यह मामला क्रिप्टो पॉलिसी से जुड़ा है और अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को रेगुलेटरी अथॉरिटी से संपर्क करने की सलाह दी।
WazirX के लिए 13 मई की कोर्ट सुनवाई निर्णायक होगी। अगर मंजूरी मिलती है, तो लाखों यूज़र्स को राहत मिल सकती है। रीकवरी टोकन और नए प्रॉफिट मॉडल के जरिए कंपनी न केवल वापसी की तैयारी कर रही है, बल्कि यूज़र्स का भरोसा दोबारा जीतने का भी प्रयास कर रही है। भारतीय क्रिप्टो कम्युनिटी अब बेसब्री से उस फैसले का इंतज़ार कर रही है, जो WazirX को Zero से Restart करने की अनुमति देगा।
यह भी पढ़िए: NFT News, गलत पते पर भेजी गई NFT, किस्मत से मिली किसी और कोरोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।
रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।
रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.