Web3 की दुनिया में MetaMask एक जाना पहचाना नाम है। ये एक ऐसा क्रिप्टो वॉलेट है, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा करीब 30 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हर माह सक्रियता के साथ उपयोग करते हैं। नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) की दुनिया में कदम रखने वाले अधिकांश यूजर्स के लिए MetaMask ही पहला कदम होता है, क्योंकि एक ऐसा आसान Gateway बन गया है, जो यूजर्स को Ethereum ब्लॉकचेन से जोड़ता है। MetaMask प्लेटफॉर्म पर ही यूजर्स अपनी डिजिटल एसेट्स की खरीदी-बिक्री करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि MetaMask क्या है और शुरुआती स्टेप में आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं -
MetaMask एक Free Browser Extension और Mobile App है, जो किसी भी वेब-3 यूजर्स को Ethereum Blockchain से जुड़ने की सुविधा देता है। इसे आसान भाषा में आप ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे आप असल दुनिया में पैसे रखने के लिए पर्स का उपयोग करते हैं, कुछ इसी प्रकार डिजिटल एसेट्स की दुनिया में MetaMask आपका एक सुरक्षित पर्स है, जिसमें यूजर्स अपनी क्रिप्टोकरेंसी रखने के अलावा NFTs की खरीदी-बिक्री कर सकते हैं।
MetaMask वर्तमान में दुनिया का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद डिजिटल वॉलेट्स में से एक है। MetaMask वॉलेट की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य Web3 दुनिया में Decentralized Apps (Dapps) को सुलभ बनाना था, जिससे डिजिटल लेन-देन आसान और सुरक्षित हो सके। MetaMask की शुरुआत साल 2016 में ConsenSys नाम की एक ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर कंपनी ने की थी।
जैसे कि हम पहले भी बता चुके हैं कि MetaMask एक डिजिटल वॉलेट है, यूजर्स को Ethereum ब्लॉकचेन से कनेक्ट करता है और यह यूजर्स को क्रिप्टो स्टोर करना, ट्रांजेक्शन करना और DApps से जुड़ने की सुविधा देता है। यदि Ethereum Blockchain की बात करें तो इसमें Smart Contract को इसकी आत्मा कहा जा सकता है। दरअसल Smart Contract ऐसे कोड होते हैं, जो ऑटोमेटिकली रन होते हैं, जिसमें दो पक्षों के बीच होने वाली डील के शर्ते लिखी जाती है और इसके लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं होती है।
यदि आप MetaMask के फीचर्स को मोबाइल में यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि MetaMask App को ऑफिशियल सोर्स से ही डाउनलोड करें। किसी भी Unofficial website या Link से ऐप डाउनलोड करने की गलती न करें, क्योंकि फेक वर्ज़न आपकी Secret जानकारी चुका सकते हैं। MetaMask डाउनलोड करने के लिए ये प्रोसेस अपनाएं -
अपने मोबाइल में App Store या Google Play Store में MetaMask सर्च करें।
अब असली MetaMask ऐप ही इंस्टॉल करें, 50K+ रेटिंग्स (iOS) या 10M+ डाउनलोड्स (Android) दिखाई दें।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें और नया वॉलेट बनाएं।
जब आपको Secret Recovery Phrase मिले, तो उसे अपने पास किसी पेपर पर सुरक्षित और ऑफलाइन जगह पर लिखकर रख लें और इसे कभी भी किसी से शेयर न करें।
वॉलेट बनने के बाद, ऐप आपको वॉलेट फंड एड करने का ऑप्शन देता है।
आप क्रिप्टो खरीद सकते हैं या मंगा सकते हैं, इसके लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं। वहीं किसी अन्य वॉलेट से क्रिप्टो रिसीव कर सकते हैं।
स्टेप 1: https://metamask.io/download/ पर जाएं
स्टेप 2: आपको अपने Browser (Chrome, Firefox, Brave, Edge, or Opera) के वेबस्टोर पर मेटामास्क एक्सटेंशन पेज पर भेजा जाएगा।
स्टेप 4: Browser Extension डाउनलोड करें।
स्टेप 5: MetaMask एड करने के बाद अपने Browser extension की जांच करें।
MetaMask या किसी भी Crypto Wallet को व्यक्तिगत रूप से सुरक्षित रखने से लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, जो इस प्रकार है -
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.