Date:

Treasure Chess क्या है, जानिए इस NFT प्रोजेक्ट के बारे में

NFT प्रोजेक्ट Treasure Chess वर्तमान में काफी ट्रेंड में है। NFTs की दुनिया में नए प्रोजेक्ट्स रोज़ाना लॉन्च होते हैं, जिनमें से कई प्रोजेक्ट्स शुरुआत में जबरदस्त हाइप और चमक-धमक के साथ आते हैं। बड़ी-बड़ी वेबसाइट्स, आकर्षक ग्राफिक्स और लाखों कमाने के वादे अक्सर लोगों को लुभाते हैं। लेकिन सच्चाई तो यह है कि इनमें से कई प्रोजेक्ट्स कुछ ही समय में बंद हो जाते हैं या अपनी वैल्यू खो देते हैं। ऐसे कई NFT प्रोजेक्ट है जो शुरू में काफी हाइप के साथ आए थे लेकिन फिर बंद हो गए या अपनी वैल्यू खो दी, जिससे यूजर्स इन्हें स्कैम मानने लगे थे, ये प्रोजेक्ट है Treasure NFT और Magic NFT।

लेकिन वर्तमान में जो प्रोजेक्ट सुर्ख़ियों में आया है वह है NFT प्रोजेक्ट Treasure Chess। जानिए यह क्या है और क्या है इसकी वर्तमान स्थिति।

Treasure Chess क्या है 

Treasure Chess एक यूनिक और क्रिएटिव आइडिया था, जिसे शतरंज और क्रिप्टो की दुनिया को जोड़ने की कोशिश के रूप में शुरू किया गया था। इसे Chess.com ने एक Experimental Project के रूप में लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य Chess.com पर खेली गई गेम्स को NFT में बदलना यानी उन्हें एक डिजिटल "Treasure" बनाना था। यूज़र्स अपनी किसी भी शतरंज की बाज़ी को Treasure Chess प्लेटफॉर्म पर NFT में बदल सकते थे। 

Source: Chess.com X Account 

Treasure Chess प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति

अब हम असल मुद्दे पर आते हैं जो ये है कि Treasure Chess को Chess.com ने ऑफिशियली बंद कर दिया है। Chess.com ने कहा कि जब यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था, तब लोगों में NFTs को लेकर बहुत उत्साह था। 

लेकिन धीरे-धीरे उन्हें यह समझ आया कि:

  • NFTs कई तरीकों से Problematic हैं क्योंकि इनमें स्कैम होता हैं।
  • यह आइडिया Chess.com के मूल विज़न से नहीं मिलता है, क्योंकि उनका उद्देश्य शतरंज को सबके लिए सरल बनाना है, ना कि कठिन डिजिटल एसेट्स में बदलना।
  • NFT को आगे बढ़ाना Chess.com की प्राथमिकता नहीं है, क्योंकि वे अब अपने मूल मिशन पर ध्यान फोकस करना चाहते हैं।

इसलिए Treasure Chess को बंद कर दिया गया। अब न तो आप कोई नया Treasure बना सकते हैं, न ही पुरानों को Mint कर सकते हैं। Chess.com ने यह भी माना कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ गलतफहमियाँ थीं और अब वे अपने कोर फोकस की ओर लौट रहे हैं।

Treasure Chess जैसे NFT प्रोजेक्ट से सावधान रहें

Treasure Chess अकेला ऐसा NFT प्रोजेक्ट नहीं है जो ज़ोरदार हाइप के साथ आया और फिर अचानक गायब हो गया। आज के समय में कई NFT प्रोजेक्ट्स बड़ी-बड़ी बातों के साथ लॉन्च किए जाते हैं, जैसे: 

  • 100x Return मिलेगा।
  • Limited Edition, जल्दी खरीदो।
  • Celebrities ने Endorse किया है।

लेकिन इनमें से कई प्रोजेक्ट्स जल्दी ही बंद हो जाते हैं या फिर उनकी वैल्यू धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इनमें से बहुत सारे प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य सिर्फ़ Attention और पैसे इकट्ठा करना होता है, कोई Long-Term Utility पाना नहीं होता। 

हालाँकि कुछ NFT प्रोजेक्ट अपनी मार्केट परफॉरमेंस की वजह से बंद हो जाते हैं। ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है NFT Marketplace X2Y2, जो 2021 के NFT बूम के दौरान लोकप्रिय हुआ था। इस प्लेटफार्म ने 3 साल तक अपनी शानदार सर्विसेज दी लेकिन मार्केट की घटती मांग और नेटवर्क प्रभावों के अभाव की वजह से 30 अप्रैल 2025 को NFT Marketplace X2Y2 Shutdown कर दिया गया है। 

क्या सावधानियाँ रखना चाहिए

अगर आप किसी NFT प्रोजेक्ट में निवेश करने या हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो आपको कुछ सावधानियाँ रखनी होगी।

  • प्रोजेक्ट की Transparency चेक करें।
  • इसे कौन चला रहा है? क्या उनकी पहचान सार्वजनिक है?
  • Whitepaper या Roadmap पढ़ें।
  • प्रोजेक्ट का उद्देश्य क्या है? क्या वो Sustainable है?
  • Utility देखें, सिर्फ़ हाइप नहीं।
  • Blockchain और Network चेक करें।
  • क्या NFT Reputed नेटवर्क (जैसे Ethereum, Polygon) पर है?
  • डिस्कॉर्ड या कम्युनिटी में शामिल हो, वहाँ लोगों की बातें सुनें, क्या रिव्युज अच्छे हैं?

मेरा मानना है कि Treasure Chess एक अच्छा आइडिया था। लेकिन यह लंबे समय तक टिक नहीं पाया, क्योंकि इसका Foundation मजबूत नहीं था। NFTs को लेकर आज भी कई लोग उत्साहित हैं, लेकिन हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती। Chess जैसी Timeless चीज़ को क्रिप्टो के साथ जोड़ना नया था, लेकिन जब तक उसमें स्टेबिलिटी, यूज़र वैल्यू और Long-Term प्लानिंग ना हो, तब तक ऐसा प्रोजेक्ट केवल एक ट्रेंड बनकर रह जाता है।

यूज़र्स को क्या क्या करना चाहिए

अगर आप NFTs, Web3 या डिजिटल एसेट्स में दिलचस्पी रखते हैं, तो हम आपको कुछ सुझाव देना चाहेंगे, जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगे।

  • पहले सीखें, फिर निवेश करें: किसी भी प्रोजेक्ट में पैसे लगाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लें।
  • ट्रेंड्स के पीछे ना भागें: कोई चीज़ Viral हो रही है, इसका मतलब ये नहीं कि वो सही भी है।
  • छोटे अमाउंट से शुरू करें: कभी भी पूरे पैसे एक ही प्रोजेक्ट में ना लगाएं।
  • अपने डिजिटल वॉलेट को सुरक्षित रखें: MetaMask या Trust Wallet जैसे वॉलेट में Strong Password और 2FAज़रूर रखें।
  • सोशल मीडिया से प्रभावित ना हों: Influencers और Celebrities भी कभी-कभी गलत NFT प्रोजेक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।
इस तरह के अन्य प्रोजेक्ट जो वर्तमान में फेक हाइप बना रहे हैं

आजकल कई ऐसे NFT प्रोजेक्ट हैं जो Treasure Chess जैसी ही स्थिति में हैं 

  • कुछ गेम्स NFT बेचते हैं लेकिन गेम कभी बनता ही नहीं।
  • कुछ NFT Access Pass बेचते हैं, लेकिन उसका फायदा Unclear होता है।
  • कुछ Projects अचानक Rug Pull कर लेते हैं (सारी Investment लेकर भाग जाते हैं) 

ध्यान रखें: Limited Edition और Early Access जैसे शब्द अक्सर Marketing Gimmick होते हैं।

कन्क्लूजन

Treasure Chess एक अच्छा आइडिया था लेकिन उसका अंत हमें बहुत कुछ सिखाता है। NFTs और Web3 की दुनिया नई और Exciting है, लेकिन इसमें सावधानी और समझदारी ज़रूरी है। कोई भी डिजिटल प्रोजेक्ट तभी काम का है जब वो आपके लिए असल वैल्यू लाता हो। Treasure Chess के उदाहरण से हम यह सीख सकते हैं कि अलर्ट रहना जरुरी है, सीखकर, सोचकर और समझदारी से हिस्सा लेना चाहिए।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Best Crypto Casino, एक्सपर्ट्स की पसंदीदा गेमिंग साइट
Best 5 Crypto CasinoCryptoRinoFortune JackClapsCloudbetBitcasino.ioफाइनल वर्डिक्ट  क्रिप्टो गेमिंग की दुनिया...
Sticky Banner