Date:

FTX का $5B डिस्ट्रीब्यूशन शुरू, जानिए कैसे और कब मिलेगा पैसा

क्रिप्टो वर्ल्ड की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक, FTX Exchange Collapse के बाद अब क्रेडिटर्स को राहत मिलने जा रही है। दिवालिया हो चुके इस क्रिप्टो एक्सचेंज ने घोषणा की है कि वह 30 मई 2025 से अपने क्रेडिटर्स को $5 बिलियन (लगभग ₹41,000 करोड़) के दूसरे इन्स्टालमेन्ट का भुगतान शुरू करेगा।

FTX ने KYC Repayment Deadline 1 जून तक एक्सटेंड की है। KYC Process पूरी करने की अंतिम तिथि अब 1 जून 2025 तय की है, जो पहले 3 मार्च थी। अगर यूजर्स इस डेडलाइन तक जरूरी KYC वेरिफिकेशन नहीं करते हैं, तो उनके क्लेम रद्द कर दिए जाएंगे और वे भुगतान के सभी अधिकार खो सकते हैं। यह अंतिम मौका है जिससे चूकना भारी नुकसान का कारण बन सकता है।

क्या है मामला?

FTX, जो कभी दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में गिना जाता था, 2022 में अचानक क्रैश हो गया। भारी मात्रा में कस्टमर्स विड्राल और कंपनी के अंदर फाइनेंशियल गड़बड़ियों के चलते इस एक्सचेंज पर $8 बिलियन की फाइनेंशियल कमी सामने आई। इससे लाखों निवेशकों और क्रेडिटर्स को नुकसान हुआ।

अब, FTX Trading Ltd. और FTX Recovery Trust मिलकर इस नुकसान की भरपाई के लिए क्रेडिटर्स को पैसे लौटा रहे हैं और अब FTX Collapse के 3 साल बाद अब यूजर्स को पेमेंट मिलेगा। यह दूसरा भुगतान है जो Chapter 11 दिवालियापन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

किसे मिलेगा कितना पैसा?

FTX ने बताया है कि वह दो कैटेगरी के क्लेम होल्डर्स को पैसा लौटाएगा:

Allowed Class 7 (Convenience Claims) – इन्हें 120% तक भुगतान मिलेगा।

Allowed Class 5A (Dotcom Customer Entitlement Claims) – इन्हें 72% तक भुगतान मिलेगा।

यह पैसा उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने पहले से अपने डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं और जरूरी KYC प्रोसेस पूरी कर ली है।

भुगतान कैसे मिलेगा?

FTX ने स्पष्ट किया है कि भुगतान Bitgo या Kraken जैसे Distribution Service Providers के जरिए किया जाएगा। अगर आपकी KYC पूरी है और आपने इन प्लेटफॉर्म्स पर साइन अप कर लिया है, तो आपको 1 से 3 बिजनेस डेज़ (कामकाजी दिनों) के अंदर पैसा मिल सकता है।

क्यों है यह खबर अहम?

FTX का यह कदम ना सिर्फ क्रेडिटर्स के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि इससे पूरे क्रिप्टो मार्केट पर भी असर पड़ सकता है। कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस तरह के बड़े लेवल्स पर लिक्विडिटी आने से Bitcoin और Altcoins में बुलिश ट्रेंड (तेजी) देखने को मिल सकता है।

हालांकि, यह भी जरूरी है कि जिन लोगों को पैसा मिल रहा है, वे उसे क्रिप्टो में फिर से इन्वेस्ट करते हैं या कैश आउट करते हैं इससे मार्केट की दिशा तय होगी।

कैसे करें क्लेम?

अगर आप FTX के पुराने ग्राहक हैं और आपने नुकसान झेला है, तो यह समय है अपने अकाउंट और डॉक्यूमेंट्स को चेक करने का। क्लेम पाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अपना KYC डॉक्यूमेंट पूरा करें।
  • Bitgo या Kraken में Distribution Service Provider के तौर पर रजिस्टर करें।
  • अपनी क्लेम डिटेल्स को कन्फर्म करें।
FTX का Collapse क्यों हुआ?

FTX के Collapse की मुख्य वजह थी इसकी सहयोगी कंपनी Alameda Research के साथ जोखिम भरे फाइनेंशियल रिलेशन और ट्रांसपेरेंसी की कमी। जब इन बातों का खुलासा हुआ, तो यूज़र्स ने भारी मात्रा में फंड्स निकालने शुरू कर दिए और कंपनी का बैलेंस शीट खाली हो गया।

कन्क्लूजन 

FTX का यह दूसरा भुगतान उन लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने अपने फंड्स को डूबता देखा था। यह एक बड़ा कदम है जो क्रिप्टो इंडस्ट्री में विश्वास बहाल कर सकता है। अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्हें भुगतान मिलना है, तो अपनी सभी प्रोसेस पूरी करें ताकि आप समय पर अपना पैसा पा सकें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Vitalik ने दिया नया प्रस्ताव, बढ़ेगी Ethereum Network की गति 
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले...
Blockchain Project की सफलता में Community का महत्त्व
क्रिप्टो वर्ल्ड में ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं, जिनका टोकन...
Crypto Influencers पर गुस्सा हुए CoinDCX Founder Sumit Gupta
भारतीय क्रिप्टो कम्युनिटी में एक नई बहस छिड़ गई...
Traidex