Date:

Bitcoin को लेकर Elon Musk की America Party Trump की राह पर

दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने अब राजनीति में भी बड़ा कदम रख दिया है। उन्होंने America Party नाम से एक नया राजनीतिक दल लॉन्च किया है, जिसकी सबसे खास बात यह है कि यह पार्टी खुले तौर पर Bitcoin को सपोर्ट कर रही है। इसका खुलासा हाल ही कि Musk की एक पोस्ट में हुआ जहाँ उन्होने एक सवाल will America Party embrace Bitcoin? के जवाब में किया।

Elon Musk ने X पर सवाल के जवाब में लिखा, “Fiat is hopeless, so yes,”

Elon Musk America Party X Post

इस बयान के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि America Party डिजिटल करेंसी खासकर Bitcoin के साथ खड़ी है। यह घोषणा न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही है, बल्कि क्रिप्टो इंडस्ट्री में भी बड़े बदलाव के संकेत दे रही है।

America Party की घोषणा और Trump से टकराव

Elon Musk ने America Party की घोषणा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ट्रेडिशनल दो-तरफा सिस्टम से बाहर निकला जाए। उन्होंने X पर लिखा:

“When it comes to bankrupting our country with waste & graft, we live in a one-party system, not a democracy.”
“Today, the America Party is formed to give you back your freedom.”

Musk की यह टिप्पणी सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स दोनों की नीतियों पर निशाना थी। उनका कहना है कि वर्तमान अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था आम लोगों के हितों की बजाय घपलेबाज़ी और बर्बादी से भरी हुई है।

बता दे कि Trump और Musk के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब Musk ने ट्रंप के “Big, Beautiful Bill” को “Disgusting Abomination” बताया, जिससे अमेरिका का घाटा और बढ़ेगा। जवाब में ट्रंप ने Musk को “Completely off the rails” करार दिया और तीसरी पार्टी को एक “डूबा हुआ सपना” कहा।

क्रिप्टो पर America Party का स्टैंड और DOGE कम्युनिटी की उम्मीदें

Elon Musk के “Fiat is hopeless” वाले बयान के तुरंत बाद, Bitcoin Price में तेजी देखने को मिली, हालाँकि खबर लिखे जाने तक BTC $108,924.60 पर ट्रेड हो रहा था, जो पिछले 24 घंटों में 0.81% की बढ़त दिखाता है। इससे पता चलता है कि Musk की राजनीतिक घोषणाएं अब सिर्फ वैचारिक बहस नहीं रह गईं, बल्कि उनका सीधा असर क्रिप्टो मार्केट पर भी पड़ रहा है।

Musk का Bitcoin को सपोर्ट करने का फैसला Donald Trump की नीति से मेल खाता है, जो इस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान से ही क्रिप्टो के समर्थन में खड़े दिखे हैं और राष्ट्रपति बनने के बाद भी क्रिप्टो खासकर Bitcoin को लेकर नई-नई पॉलिसी बना रहे हैं।

हालांकि, Dogecoin कम्युनिटी इस बात से थोड़ी निराश नजर आई, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि Musk DOGE को प्रमोट करेंगे। Musk Dogecoin के पुराने सपोर्टर रहे हैं और कई बार इसके पक्ष में ट्वीट्स भी कर चुके हैं।

Dogecoin समर्थकों का मानना था कि चूंकि ट्रंप पहले से Bitcoin को समर्थन दे रहे हैं, तो Musk एक अलग पहचान के लिए DOGE को अपनाएंगे। मगर फिलहाल ऐसा कोई बयान नहीं आया।

क्या America Party क्रिप्टो को राजनीति की मुख्यधारा में ला पाएगी?

मेरे नजरिए से America Party का लॉन्च सिर्फ एक नया राजनीतिक आंदोलन नहीं है, बल्कि यह टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और क्रिप्टो फाइनेंस का मिश्रण है।

Elon Musk को टेक्नोलॉजी और सोशल इंजीनियरिंग में बदलाव लाने वाला व्यक्ति माना जाता है। और जब वही व्यक्ति क्रिप्टो को राजनीतिक अजेंडा बनाता है, तो इसका असर सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ सकता है।

America Party अगर वाकई कुछ सीनेट और हाउस सीटें जीतने में सफल रही, जैसा कि Musk का प्लान है, तो यह पार्टी बड़े कानूनों के पास होने या रुकने में निर्णायक वोट बन सकती है। और ऐसे में क्रिप्टो रेगुलेशन और डिजिटल फाइनेंस के भविष्य को नया मोड़ मिल सकता है।

America Party का सोशल मीडिया पर जलवा और आगे की रणनीति

America Party ने X पर एक ऑफिशियल अकाउंट भी लॉन्च कर दिया है, जिसे कुछ ही दिनों में 264.1K से ज्यादा फॉलोअर्स मिल चुके हैं। इस अकाउंट पर पोस्ट किए गए कंटेंट को मिलियंस में व्यूज मिल रहे हैं, जो दर्शाता है कि Elon Musk की इस नई राजनीतिक पहल को कितता जनसमर्थन और सोशल ट्रैक्शन मिल रहा है।

Elon Musk खुद भी लगातार एक्टिव हैं और Big, Beautiful Bill को एक खतरनाक आर्थिक योजना बता रहे हैं। वे बार-बार कह रहे हैं कि देश को बचाने के लिए सिस्टम से बाहर निकलना जरूरी है और यही America Party का मकसद है।

वर्तमान में यह पार्टी FEC (Federal Election Commission) के साथ रजिस्टर नहीं है, लेकिन वेबसाइट और पब्लिक सपोर्ट देखकर लगता है कि यह जल्द ही एक संगठित और प्रभावशाली मूवमेंट बन सकता है।

कन्क्लूजन

Elon Musk की America Party अब एक आइडिया से बढ़कर एक मूवमेंट बनती जा रही है। इस पार्टी का Bitcoin के पक्ष में खड़ा होना, इसे सीधे-सीधे Donald Trump की पॉलिसी के पास ले आता है।

हालांकि अभी पार्टी का स्ट्रक्चरलीडरशिप और डिटेल्ड पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स सामने नहीं आए है, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं, उनसे यह साफ है कि America Party टेक्नोलॉजी और डिजिटल फ्रीडम को अपने मुख्य एजेंडे में शामिल कर चुकी है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह पार्टी किस हद तक सफल होती है और क्या वाकई यह अमेरिकी राजनीति को बदल पाएगी, लेकिन फिलहाल तो इतना तय है कि क्रिप्टो अब सिर्फ फाइनेंस का मामला नहीं रहा, यह राजनीति का मुद्दा बन चुका है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Vitalik ने दिया नया प्रस्ताव, बढ़ेगी Ethereum Network की गति 
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले...
Blockchain Project की सफलता में Community का महत्त्व
क्रिप्टो वर्ल्ड में ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं, जिनका टोकन...
Crypto Influencers पर गुस्सा हुए CoinDCX Founder Sumit Gupta
भारतीय क्रिप्टो कम्युनिटी में एक नई बहस छिड़ गई...
Traidex