Date:

Vitalik ने दिया नया प्रस्ताव, बढ़ेगी Ethereum Network की गति 

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले Ethereum के Co-Founder Vitalik Buterin एक बार फिर सुर्खियों में हैं, Vitalik ने हाल ही में Ethereum Network की गति को बढ़ाने के लिए एक नया प्रपोजल Gas Cap को पेश किया है। इस प्रपोजल में प्रत्येक ट्रांजैक्शन की मैक्सिमम गैस लिमिट को 16.77 मिलियन तक सीमित करने की बात कही गई है।

 प्रेजेंट में, कोई भी ट्रांजैक्शन पूरे ब्लॉक की गैस कंजम्पशन कर सकता है, जिससे नेटवर्क की स्टेबिलिटी और किसी वर्क प्लानिंग, ऑर्डर या प्रोसेस को पूरा करना या उसे लागू करना टाइम अफेक्टेड होता है। इस प्रॉब्लम से निपटने और नेटवर्क डाउन जैसी प्रॉब्लम से बचने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। GitHub पर यह प्रपोजल इस सप्ताह फाइनल हुआ है, जिससे Developers के बिच चर्चाए तेज हो गई है। 

Ethereum Network

Source – X post 

Ethereum Network के ट्रांजैक्शन सिस्टम में बदलाव

Ethereum Improvement Proposal नंबर 7983 एक नया Ethereum रिफार्म प्रपोजल है, जिसे Vitalik Buterin और Researcher Toni Wahrstätter ने मिलकर पेश किया है। इसका ऑब्जेक्टिव है हर एक ट्रांजैक्शन के लिए मैक्सिमम गैस लिमिट16.77 मिलियन तय करना। यह Ethereum 100 गुना अधिक गति से चलाने का टारगेट रखता है, जिससे यह बिटकॉइन की तरह एक सिंपल और सिक्योर सिस्टम बन जाएगा ।

Ethereum Improvement Proposal -7983 के अनुसार, अब कोई भी ट्रांजैक्शन Network पर 16.77 मिलियन गैस यूनिट से अधिक यूज नहीं कर सकेगा। यह लिमिट प्रोटोकॉल लेवल पर लागू होगी, अर्थात चाहे ब्लॉक वैलिडेटर कितनी भी गैस लिमिट तय करें, यदि कोई ट्रांजैक्शन इस सीमा से अधिक गैस की मांग करेगा, तो वह ऑटोमेटिक ही रिजेक्ट हो जाएगा।

यह बदलाव तीन मेजर ऑब्जेक्टिव को सिंपलीफाई करता है।

  • डॉस अटैक्स को रोकना
  • एक्सचेंज की प्रेडिक्शन गति सिक्योर करना
  • ZKVM और फ्यूचर की स्केलेबिलिटी टेक्केनिकल के साथ बेहतर तालमेल

इससे पहले Ethereum Improvement प्रपोजल -7825 में 30 मिलियन गैस की लिमिट प्रस्तावित की गई थी, लेकिन वह अधिकतम सीमा नेटवर्क पर बर्डन बढ़ा सकती थी। EIP-7983 इस चुनौती का बैलेंस् सॉल्यूशन लेकर आया है।

Ethereum Network को मिल रही है नई ऊर्जा

 DeFi, NFT और Web3 स्पेस में विस्तार के साथ Ethereum Network के बेसिक स्ट्रक्चर का स्ट्रांग होना भी जरुरी है।

गैस लिमिट कैप लागू करने से नेटवर्क न केवल स्टेबल होगा, बल्कि सभी यूजर्स को समान अवसर भी देगा। वर्तमान में, हैवी ट्रांजैक्शन छोटे ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे नेटवर्क पर दबाव और यूजर्स दोनों अफेक्ट होते हैं।

अब डेवलपर्स को अपने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को अधिक गैस-एफिशिएंट और ऑप्टिमाइज़ करना होगा। इससे Network का परफॉर्मेंस और यूटिलिटी दोनों बेहतर होंगे।

गैस फीस और यूजर्स पर संभावित असर

Network के अनुसार, यदि किसी ट्रांजैक्शन में पूरी 16.77 मिलियन गैस का यूज होता है, तो प्रेजेंट गैस चार्ज  (0.266 gwei) और ETH की कॉस्ट (~$2,550) के अनुसार इसकी कॉस्ट अप्रोक्स $11.38 होती है।

यह लिमिट इतनी बैलेंस्ड है कि डेवलपर्स को सफिशिएंट फ्रीडम मिलती है और नेटवर्क की सिक्यूरिटी भी बनी रहती है।

इससे सामान्य उपयोगकर्ताओं को ये लाभ होंगे:

  • ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग में देरी नहीं होगी।
  • नेटवर्क मैक्रसिमम स्टेबल होगा।
  • फीस स्ट्रक्चर अधिक क्लियर और प्रेडिक्टेबल होगा।

Ethereum के Co-founder Vitalik Buterin पहले भी Network की कार्यक्षमता में तेजी लाने के लिए कई घोषणा कर चुके है। एक इवेंट में Vitalik ने कहा था 2025 में Ethereum 10X फ़ास्ट होगा। उन्होंने ETH Global Prague में बड़ी घोषणा की थी कि, Ethereum की Layer 1 Network की कैपेसिटी को 10x बढ़ाने की प्लानिंग तैयार की जा रही है लेकिन अभी ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा है।  फ़िलहाल अभी 2025 के ख़त्म होने में समय है, ऐसे में यह तो वक्त है बताएगा कि Ethereum Network में और क्या बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। 

कन्क्लूजन 

Vitalik Buterin द्वारा प्रोपोजड EIP-7983, Ethereum Network को एक नई डायरेक्शन देने की कैपेसिटी रखता है। टेक्निकल रूप से यह छोटा बदलाव लग सकता है, लेकिन यह नेटवर्क की लॉन्ग टर्म  रिलायबिलिटी और यूजर्स अनुभव को पूरी तरह से बदल सकता है।

गैस कैप लगाने का उद्देश्य केवल ट्रांजैक्शन सीमित करना नहीं है, बल्कि इसे अधिक न्यायसंगत, तेज़ और फ्लेक्सिबल बनाना है। यह Ethereum की मूल भावना डिसेंट्रलाइजेश, ट्रांसपेरेंसी और फेयरनेस के अनुरूप है।

EIP-7983 जैसे सुधार Ethereum Network को फ्यूचर की ज़रूरतों के लिए तैयार करते हैं। जैसे-जैसे इस नेटवर्क पर नए यूजर्स एप्लिकेशन जुड़ेंगे, वैसे – वैसे इस तरह के टेक्निकल  बैलेंस और भी इम्पोर्टेन्ट  हो जाएंगे।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex