Crypto Hindi News Roundup, क्यों हुई YU Token की चोरी जानें
Blockchain News

Crypto Hindi News Roundup, Yu Token की चोरी 

Crypto Hindi News Roundup, Yu Token Hack, XRP ETF 2025 न्यूज़

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी जारी रही, लेकिन कुल मार्केट कैप $4.12 ट्रिलियन पर पहुंचकर पिछले 24 घंटे में 1.2% गिरी। ट्रेडिंग एक्टिविटी मजबूत रही, $126 बिलियन का डेली वॉल्यूम रिकॉर्ड हुआ। Bitcoin ने 55.6% डॉमिनेंस के साथ लीड किया, जबकि Ethereum 13.5% पर रहा। अब तक ट्रैक की गई क्रिप्टोकरेंसी की संख्या 18,747 है।

 Crypto Hindi News Roundup, आज के बड़े क्रिप्टो मार्केट इवेंट्स

Crypto Hindi News Roundup Major Crypto Evernts Sept 15

Crypto Hindi News Roundup, 24 घंटे का क्रिप्टो मार्केट अपडेट

Bitcoin प्राइस $115,159 तक बढ़कर 0.6% गिरा, $28.84 बिलियन के ट्रेडिंग वॉल्यूम और $2.29 ट्रिलियन मार्केट कैप के साथ।

Crypto Hindi News Roundup, टॉप ट्रेंडिंग क्रिप्टोकरेंसी 
  • Linea (LINEA) का प्राइस 14.7% बढ़कर $0.03172 पर ट्रेड कर रहा है और LINEA का ट्रेडिंग वॉल्यूम $545M है।
  • Pump.fun (PUMP) का प्राइस 0.6% की बढ़त के साथ $0.007909 पर ट्रेड कर रहा है और Pump.fun का ट्रेडिंग वॉल्‍यूम $1.4B है।
  • Avantis (AVNT) का प्राइस 0.4% की हल्की बढ़त के साथ $0.7986 पर ट्रेड हो रहा है और AVNT की ट्रेडिंग वॉल्‍यूम $474M रही।

टॉप 3 गेनर्स

  • OpenxAI (OPENX) का प्राइस 76.1% ग्रोथ के साथ $0.678 है और OPENX का ट्रेडिंग वॉल्यूम $1.36M है।
  • Cudis (CUDIS) का प्राइस 63.2% की बढ़त के साथ $0.1575 पर है और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $39.4M है।
  • Nosana (NOS) का प्राइस 49.3% बढ़कर $0.9138 है।

टॉप 3 लूज़र्स

  • Yala Stablecoin (YU) का प्राइस 52.8% से गिरकर $0.4555 तक पहुंचा और YU का ट्रेडिंग वॉल्यूम $522K है।
  • PYTHIA (PYTHIA) का प्राइस 41.7% गिरावट से साथ $0.0669 पर है और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $6.7M है।
  • Humanity (H) का प्राइस 39.2% गिरकर $0.0527 रहा और इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $131.9M है।

DeFi मार्केट कैप - DeFi सेक्टर की मार्केट कैप $175B रही, जिसमें 1.6% की गिरावट आई। DeFi अब $9.3B ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट का 4.2% हिस्सा है।

स्टेबलकॉइन मार्केट कैप - स्टेबलकॉइन का मार्केट कैप $293B पर पहुंचा, जो पिछले 24 घंटे में 0.2% बढ़ा और इसे $96B ट्रेडिंग वॉल्यूम ने सपोर्ट किया।

Crypto Hindi News Roundup, आज का Fear & Greed Index
Crypto Hindi News Roundup Fear Amd Greed Index Sept 15

Source - इस Image को Alternative Me की Official Website से लिया गया है।

Bitcoin Fear & Greed Index इस समय 53 पर है, जो बैलेंस्ड सेंटिमेंट दिखा रहा है। कल यह 55 ग्रीड पर था, जबकि पिछले हफ्ते 51 था। एक महीने पहले यह 56 ग्रीड था। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स ने स्ट्रॉन्ग ऑप्टिमिज्म से थोड़ा सावधानी की तरफ रुख किया है।

Crypto Hindi News Roundup, आज की लेटेस्ट मार्केट न्यूज़
  • एक हैकर ने Polygon पर YU Token कॉन्ट्रैक्ट्स का फायदा उठाकर 120M टोकन मिंट कर लिए। उसने Ethereum और Solana पर 7.71M YU बेचकर $7.7M USDC कमाया, फिर उसे 1,501 ETH में बदलकर कई वॉलेट्स में फैला दिया। अटैकर अभी भी Ethereum और Solana पर 22.29M YU और Polygon पर 90M YU कंट्रोल कर रहा है।
  • Native Markets ने Hyperliquid पर USDH टिकर हासिल कर लिया है और जल्द ही USDH HIP-1 और उसका ERC-20 Token लॉन्च होगा। यह लॉन्च $800 प्रति ट्रांजैक्शन मिंट और रिडीम टेस्ट फेज से शुरू होगा, इसके बाद USDH/USDC स्पॉट ऑर्डर बुक और फुल-स्केल रोलआउट होगा। ट्रेडर्स खासकर हाई-वॉल्यूम वाले API के जरिए अर्ली टेस्टिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
  • Galaxy Digital ने पिछले 24 घंटे में 1.2M SOL यानी $306M खरीदे। पिछले 5 दिनों में कुल 6.5M SOL $1.55B खरीदे गए, जो Forward Industries के $1.65B प्राइवेट प्लेसमेंट से जुड़े हैं। ज्यादातर टोकन अब Coinbase Prime कस्टडी में जा रहे हैं, जो Solana पर इंस्टीट्यूशनल ट्रस्‍ट का पॉजिटिव साइन है।
  • एक स्मार्ट ट्रेडर DCfMe7 ने 130M $PUMP Token $1.11M में बेचकर $2M से ज्यादा का प्रॉफिट बुक किया। उसने 2 महीने पहले 360.43M Token खरीदे थे और अभी भी 230.43M यानी $1.86M होल्ड कर रहा है। वहीं व्हेल KMhcqN ने Bybit से और 1B $PUMP निकाला है, पहले 4B निकाले थे और अब उसके पास $20.5M से ज्यादा के अनरीलाइज्ड प्रॉफिट हैं।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते फेडरल रिजर्व से बड़ा रेट कट आने की प्रिडिक्शन की है, क्योंकि मार्केट एक अहम पॉलिसी मीटिंग का इंतजार कर रहा है। सितंबर में 9 महीने बाद पहली बार रेट कट होने की उम्मीद है, ताकि आर्थिक अनसर्टेनिटी के बीच ग्रोथ को सपोर्ट किया जा सके। इन्वेस्टर्स बारीकी से देख रहे हैं कि ट्रंप की प्रिडिक्शन फेड के फैसले से मैच करती है या नहीं।
  • InterLink ने सिर्फ 6 महीने में 3M से ज्यादा यूजर हासिल कर लिए हैं, अपने खुद के InterLink Chain ब्लॉकचेन की वजह से। इसमें लगभग 30 ऐप्स सोशल, गेमिंग, AI और फाइनेंस सेक्टर होस्ट हैं। यह हाई स्पीड, स्केलेबिलिटी और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन प्रदान करता है। इसके डुअल टोकन $ITL और $ITLG ग्लोबल इंस्टिट्यूशन्स से सपोर्टेड हैं। कंपनी का गोल 2026 की शुरुआत तक एक्सचेंज लिस्टिंग है।

डिस्क्लेमर - Crypto Hindi News Roundup क्रिप्टोकरेंसी, NFTs और अन्य डिसेंट्रलाइज्ड एसेट्स पर सिर्फ जानकारी प्रदान करता है। यह फाइनेंशियल सलाह नहीं है। यूज़र्स कृपया DYOR करें, रिस्क समझें और इन्‍वेस्‍ट से पहले प्रोफेशनल्स से सलाह लें। क्रिप्टो और NFTs हाईली वॉलेटाइल हैं, सोच-समझकर इन्‍वेस्‍ट करें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here