
AVAX Price Prediction, 10% का उछाल, जानिए कारण, आगे क्या
लम्बे समय से $25 के रेजिस्टेंस को फेस कर रही Avalanche Blockchain के AVAX Token के प्राइस में आज 18 सितम्बर 2025 को 10% का बड़ा उछाल देखा गया। यही कारण है कि इस 13वी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर इन्वेस्टर्स के बीच नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी है। जिसमें प्रमुख हैं, आज AVAX Price में इस उछाल का क्या कारण है, क्या यह बढ़ोतरी लॉन्ग टर्म है या शोर्ट टर्म और इसका प्राइस कहाँ तक जा सकता है। इस आर्टिकल में हम इन्हीं पर चर्चा करेंगे।

Source- AVX Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज AVAX Price में बढ़ोतरी का क्या कारण है?
इसके प्राइस में बढ़ोतरी का सबसे प्रमुख कारण BDACS और साउथ कोरिया के Woori Bank के द्वारा की गयी वह घोषणा है, जिसके अनुसार First Won Backed Stablecoin - KRW1 को Avalanche Blockchain पर लॉन्च किया गया है। एक अनुमान के अनुसार South Korea में 15 मिलियन से ज्यादा एक्टिव क्रिप्टो यूज़र्स है। हालांकि यह कॉइन अभी पायलट फेस में लॉन्च किया गया है, लेकिन फिर भी इस बड़ी यूज़र पापुलेशन को देखते हुए इन्वेस्टर्स के बीच AVAX Token को लेकर भरोसा और विश्वसनीयता में वृद्धि देखने को मिल रही है।

Source- KRW1 Stablecoin Launch की जानकारी देने वाली यह इमेज Avalanche की X Post से ली गयी है।
CoinMarketCap के अनुसार पिछले 24 घंटे में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 110% से ज्यादा का उछाल देखा गया है, जो इन्वेस्टर्स के इस टोकन में बढ़ते हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस नए डेवलपमेंट का इस पर वास्तविक असर क्या होगा, आइये जानते हैं।
KRW1 Launch का AVAX Price पर क्या होगा असर
क्रिप्टो जर्नलिस्ट के रूप में मेरे 2 वर्ष के अनुभव के आधार पर में कह सकता हूँ कि इस तरह के इंटीग्रेशन का प्राइस पर असर तीन स्टेप में होता है, सबसे पहले लॉन्च के समय हाइप और FOMO के कारण अचानक प्राइस और वॉल्यूम बढ़ता है। जैसा की हाल ही में ONDO के Wall Street 2.0 की घोषणा या Cronos के Truth Social के इंटीग्रेशन की घोषणा के बाद हुआ था।
इसके बाद दुसरे स्टेप में प्रॉफिट बुकिंग और स्टेबल फेस शुरू होता है, यही थर्ड और सबसे इम्पोर्टेन्ट फेस का आधार बनता है। जब वास्तविक यूटिलिटी के कारण टोकन की डिमांड और प्राइस पर असर होना शुरू होता है। इस प्रकार से देखा जाए तो फिलहाल AVAX फर्स्ट फेस से गुजर रहा है, चूँकि KRW1 फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है, इसलिए इसका लॉन्ग टर्म में प्राइस पर असर प्रोजक्ट की सफलता पर निर्भर करता है। तब भी शोर्ट टर्म में यह Avalanche Investors के लिए अच्छी खबर लेकर आया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि यह ब्रेकआउट इस टोकन के प्राइस को कहाँ तक पहुँचा सकता है और आने वाले समय में इन्वेस्टर्स को किन इम्पोर्टेन्ट प्राइस पॉइंट्स का ध्यान रखना चाहिए। आइये इसके लिए हम इसके टेक्निकल इंडिकेटर्स पर नज़र डालते हैं।
क्या कहते हैं टेक्निकल एनालिसिस
CoinMarketCap के अनुसार, 18 सितम्बर को AVAX Token $32.75 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में लगभग 10% की बढ़ोतरी देखी गयी है। इसके साथ ही इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 100% से ज्यादा का उछाल देखा गया है। Tradingview से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इसका 14 दिन का RSI 74 है, जो ओवरबोट कंडीशन को दिखता है। स्पष्ट है कि इसके प्राइस में हमें जल्द ही एक छोटा करेक्शन देखने को मिल सकता है।
टोकन ने इस उछाल के साथ ही लम्बे समय से इसे परेशान कर रहे $25 के रेजिस्टेंस को मजबूती से पार किया है और फिलहाल 20, 30 और 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इस टोकन के लिए एक स्ट्रांग बुलिश मोमेंटम को दिखाता है। इसका 10 दिनों का मूविंग एवरेज $29 अब इसके सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है।
इस तरह से देखा जाए तो टेक्निकल चार्ट और आंकड़ों में AVAX Token बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है। अब जानते हैं कि इस ब्रेकआउट के बाद इसका प्राइस कहाँ तक जा सकता है और इसके आने वाले प्राइस टारगेट क्या होंगे।
AVAX Price Prediction, क्या है इसके अगले प्राइस टारगेट
अगर इस टोकन में यह मोमेंटम इसी तरह से बना रहता है, जिसे Fed Rate Cut के बाद बने मैक्रो मार्केट मोमेंटम, ETF Approval की बढती हुई सपोर्ट मिल रहा है, तो इस टोकन का अगला प्राइस टारगेट $35, $38 और $40 हो सकते हैं। फ़िलहाल $29-$30 के स्ट्रांग सपोर्ट के कारण इसके प्राइस में बड़ी गिरावट की सम्भावना कम दिखाई दे रही है, लेकिन RSI Indicator इसमें छोटे करेक्शन की सम्भावना को दिखाते हैं, ऐसे में अगले 24 घंटे में यह टोकन बियरिश कंडीशन में $30 और बुलिश कंडीशन में $35 के आसपास ट्रेड कर सकता है।
लॉन्ग टर्म में इसके प्राइस में बढ़ोतरी KRW1 पायलट प्रोजेक्ट की सफलता, ETF Approval और Uniswap जैसे DeFi Projects की सफलता पर डिपेंड करेगी। अगर यह सभी कंडीशन फुलफिल होती है तो इस Layer 1 Blockchain को इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का स्ट्रांग सपोर्ट मिलेगा, जो लॉन्ग टर्म में इसके प्राइस को स्टेबल रूप से बढ़ा सकता है। ऐसे में इस साल के आखिर तक यह टोकन $50 से $52 के बीच में ट्रेड कर सकता है। लेकिन अगर इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स में देरी होती अहि और एडॉप्शन कमजोर पड़ता है तो लॉन्ग टर्म में यह टोकन इसके वर्तमान सपोर्ट लेवल $30 से $35 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Disclaimer: यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन के आधार पर लिखा गया है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।