BNB Coin Price Prediction, ATH के बाद अब क्या है अगला टारगेट?

BNB Coin Price Prediction, $2000 है अगला टारगेट?

क्रिप्टो मार्केट में 18 सितंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ जब BNB Coin ATH बना। बता दे कि टोकन ने नया ऑल-टाइम हाई (ATH) बनाते हुए $1005 का लेवल पार कर लिया। खबर लिखे जाने तक यह टोकन लगभग $1003 पर ट्रेड कर रहा था। BNB ने 2017 में $0.09611 से शुरुआत की थी और आज हजार गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग तेजी ने पूरे क्रिप्टो मार्केट में चर्चा छेड़ दी है। सवाल उठता है कि यह उछाल किस वजह से आया और आगे क्या होने वाला है? यही जानने के लिए हम BNB Coin Price Prediction पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

BNB Coin Price Prediction, क्या कहता है चार्ट 

ATH के बाद BNB अब रूकने वाला नहीं है, क्रिप्टो एनालिस्ट A.A (@Trader_A_A) ने अपने ताजा एनालिसिस में कहा, अगर BNB $1050 के ऊपर कंसोलिडेट करता है, तो शॉर्ट-टर्म में $1200 और फिर $1400 का लेवल देखने को मिल सकता है।

टेक्निकल चार्ट एनालिसिस के मुताबिक -

  • RSI अभी भी ओवरबॉट जोन में नहीं गया है, जिससे अपसाइड की गुंजाइश बाकी है।
  • वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है, जो बुलिश ट्रेंड को सपोर्ट करती है।
  • CZ की वापसी और DOJ डील की खबरें अगर कन्फर्म होती हैं, तो $1500 का BNB Coin Price Prediction आसानी से संभव हो सकता है।
BNB Coin Price Prediction - Trader A A X Post

Source - यह इमेज Trader_A_A की X Post से ली गई है। 

BNB Coin Price Prediction, क्या हो सकता है रिस्क?

क्रिप्टो मार्केट हमेशा वोलैटाइल होता है और BNB भी इससे अछूता नहीं। अगर DOJ डील में कोई रुकावट आती है या CZ की वापसी सिर्फ ब्रांडिंग तक सीमित रहती है, तो शॉर्ट-टर्म करेक्शन देखने को मिल सकता है।

  • अगर $950 का सपोर्ट टूटता है तो BNB $880 तक जा सकता है।
  • $850 के नीचे क्लोजिंग आने पर ट्रेंड वीक होगा और BNB Coin Price Prediction डाउनसाइड $750 तक गिर सकता है।
  • मैक्रो फैक्टर्स जैसे अमेरिकी रेगुलेशन और बिटकॉइन प्राइस ट्रेंड भी BNB पर सीधा असर डालते हैं।
DOJ डील और CZ की वापसी का असर

Binance और DOJ के बीच डील क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। अगर निगरानी खत्म होती है तो Binance को फिर से ग्लोबल एक्सपैंशन की आज़ादी मिलेगी। साथ ही, CZ की वापसी से इन्वेस्टर्स का भरोसा और मजबूत होगा।

इस सिचुएशन में BNB Coin Price Prediction और भी पॉजिटिव हो जाता है क्योंकि मार्केट, BNB को सिर्फ एक एक्सचेंज टोकन नहीं, बल्कि पूरे Binance इकोसिस्टम की रीढ़ मानता है।

  • शॉर्ट-टर्म टारगेट (1-2 महीने): $1050-$1200
  • मीडियम-टर्म टारगेट (6 महीने): $1400-$1500
  • लॉन्ग-टर्म टारगेट (2026 तक): $2000+ अगर Binance की पोज़िशन मजबूत बनी रहती है।

BNB Coin Price Prediction टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों फैक्टर्स पर निर्भर करता है। चार्ट्स बुलिश ट्रेंड दिखा रहे हैं, लेकिन DOJ डील और CZ की वापसी असली गेम-चेंजर साबित होंगे।

BNB Coin Price Prediction पर मेरा ओपिनियन 

अपने 13 सालों के क्रिप्टो राइटर होने के अनुभव से मैं यह का सकता हूँ कि BNB Coin Price Prediction सिर्फ शॉर्ट-टर्म हाइप पर आधारित नहीं है। Binance का इकोसिस्टम काफी मजबूत है और BNB का यूज़-केस दूसरे एक्सचेंज टोकन्स से कहीं बड़ा है।

हालांकि, हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि रेगुलेटरी फैक्टर्स हमेशा रिस्क पैदा करते हैं। अगर CZ की वापसी और DOJ डील सही दिशा में जाती है, तो BNB का $1500 तक पहुंचना काफी हद तक संभव है। लेकिन इन्वेस्टर्स को $950 और $880 जैसे क्रिटिकल सपोर्ट लेवल्स पर नजर रखनी चाहिए।

कन्क्लूजन

BNB Coin का $1000 पार करना सिर्फ एक प्राइस रिकॉर्ड नहीं, बल्कि मार्केट सेंटिमेंट और Binance की स्ट्रेंथ का बड़ा सबूत है। CZ की संभावित वापसी और DOJ डील की उम्मीदों ने इस बुलिश मूवमेंट को और तेज किया है।

BNB Coin Price Prediction फिलहाल पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी से इंकार नहीं किया जा सकता। अगर सब कुछ सही दिशा में गया तो BNB का $1500-$2000 तक पहुंचना मुश्किल नहीं होगा। फिलहाल यह कहना सुरक्षित है कि BNB Coin ATH ने क्रिप्टो वर्ल्ड को फिर से यह दिखा दिया है कि BNB लंबे समय तक गेम में बने रहने वाला हैं।

डिस्क्लेमर - क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में काफी ज्यादा जोखिम है, केवल हाइप और किसी की बातो में आकर निवेश करना आपका नुक्सान करा सकता है, इसलिए निवेश से पहले DYOR अवश्य करें।

About the Author Rohit Tripathi Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

Read More Articles by Rohit Tripathi Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here