Monero Blockchain पर Double-Spending Attack, उठे सवाल
Blockchain News

Monero Double-Spending Attack, सवालों के घेरे में नेटवर्क

सुरक्षा और भरोसे का सवाल क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे बड़ा है। हाल ही में सामने आए Monero Double-Spending Attacks के संकेतों ने इस बहस को और तेज कर दिया है। Monero Blockchain पर 18-ब्लॉक की Reorganization हुई, जिसने न सिर्फ 30 मिनट की ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री को रिराइट किया बल्कि नेटवर्क की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए।

Monero Double-Spending Attack - Wu Blockchain X Post

Source - यह इमेज Wu Blockchain की X Post से ली गई है।

क्या हुआ Monero Network पर?

Monero Network पर हुई 18-ब्लॉक Reorganization सामान्य घटनाओं से काफी अलग है। Proof-of-Work System में कभी-कभी 1-2 ब्लॉक्स की Reorg होती है, जो नेचुरल मानी जाती है। लेकिन 18 ब्लॉक्स की Reorg ने यह साफ किया कि या तो किसी ने जानबूझकर हस्तक्षेप किया या फिर कुछ बड़े माइनिंग पूल्स ने असामान्य तरीके से पावर कंसन्ट्रेट की। इस घटना ने यूज़र्स के बीच यह डर पैदा कर दिया है कि Monero Double-Spending Attacks अब किसी भी समय हो सकते हैं।

कब और कहाँ सामने आई यह घटना?

यह Reorganization हाल ही में सामने आया, जिसे ब्लॉकचेन मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म्स ने कैप्चर कर सोशल मीडिया X पर शेयर किया। Monero Network में हर दो मिनट में एक ब्लॉक जुड़ता है। ऐसे में 18 ब्लॉक्स की Reorg का मतलब हुआ कि करीब 36 मिनट की पूरी ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री डिलीट होकर नई चेन से रिप्लेस हो गई। 

Monero जैसे Privacy-Focused Network पर इस तरह की घटना का सामने आना इस बात का सबूत है कि रिस्क ग्लोबली हर जगह मौजूद है और Centralized Mining Power इसका सबसे बड़ा कारण हो सकता है।

Monero Double-Spending Attack के लिए कौन है जिम्मेदार?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह Reorganization क्यों हुई और इसके पीछे कौन हो सकता है। डेटा से पता चला कि Competing Chains ज्यादातर बड़े माइनिंग पूल्स जैसे monero.hashvault.pro और supportxmr.com से निकलीं। वहीं छोटे या अनजान पूल्स के ब्लॉक्स रिजेक्ट कर दिए गए। यह इस ओर इशारा करता है कि नेटवर्क का कंट्रोल धीरे-धीरे कुछ बड़े माइनिंग पूल्स के हाथों में जा रहा है।

अगर ऐसा होता रहा तो Monero Double-Spending Attacks और आसान हो सकते हैं, क्योंकि कोई भी अटेकर डीप चेन बनाकर पुराने ट्रांज़ैक्शन को इनवैलिडेट कर सकता है।

Monero Double-Spending Attacks बन चुके हैं सिस्टमिक रिस्क

Blockchain Technology पर अपने 3 साल के अनुभव से मैं यह कह सकता हूँ कि यह घटना Monero के लिए चेतावनी है। Monero Double-Spending Attacks सिर्फ टेक्नीकल इश्यु नहीं बल्कि सिस्टमिक रिस्क बन चुके हैं। आज तक Monero को एक भरोसेमंद और प्राइवेसी सेंट्रिक कॉइन माना गया था, लेकिन अब यह साफ है कि इससे जुड़े सिक्योरिटी मेजर्स को भी बढ़ाने की जरूरत है।

मेरे हिसाब से Monero Community को जल्द ही नेटवर्क डिसेंट्रलाइजेशन पर फोकस करना चाहिए। वरना आने वाले समय में एक्सचेंज और बड़े संस्थान इसे हाई रिस्क असेट्स मानकर अपने प्लेटफॉर्म से डिलिस्ट भी कर सकते हैं।

कन्क्लूजन

18-ब्लॉक की Reorganization ने Monero Network की Vulnerabilities को उजागर कर दिया है। इस घटना के बाद Monero Double-Spending Attacks की संभावना और भी बढ़ गई है। हालांकि, XMR Token की कीमत 5% बढ़कर $301.88 तक पहुंच गई, लेकिन यूज़र्स और एक्सचेंज के बीच भरोसा हिल गया है।

अगर Monero कम्युनिटी और डेवलपर्स ने समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए तो यह कॉइन अपनी क्रेडिबिलिटी खो सकता है। क्रिप्टो वर्ल्ड में भरोसा ही सबसे बड़ा असेट है और अगर उसे गंवा दिया तो एडॉप्शन और ग्रोथ दोनों पर असर पड़ेगा।

डिस्क्लेमर - किसी भी ब्लॉकचेन नेटवर्क या टोकन से जुड़ने से पहले उससे जुड़े सिक्योरिटी मेजर्स जान ले, इसके लिए DYOR करना बेहद जरूरी है।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here