Date:

Ethereum’s 10th Anniversary, कौन सा पल बना Web3 का गेमचेंजर

दस साल पहले Ethereum सिर्फ एक आईडिया था। एक ऐसा सपना जो ब्लॉकचेन को सिर्फ ट्रांज़ैक्शन तक सीमित न रखकर इंटरनेट को ही बदलने की सोच रखता था। लेकिन जब हम Ethereum's 10th Anniversary का जश्न मना रहे हैं, तो एक सवाल सबके मन में है की वो कौन-सा पल था जिसने Web3 को हमेशा के लिए बदल दिया? चलिए पीछे चलते हैं और जानते हैं और जानते हैं कि Ethereum की कहानी कहां से शुरू हुई। यह जानकारी Followin के ऑफिशियल X Account के अनुसार ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी है।

Source: यह इमेज Followin के ऑफिशियल X Account से ली गई है।  

Ethereum's 10th Anniversary, वो शुरुआत जो एक क्रांति की चिंगारी बनी (2013-2015)

हर बड़े बदलाव की शुरुआत एक छोटे से विचार से होती है। Ethereum की शुरुआत 2013 में हुई जब एक युवा प्रोग्रामर Vitalik Buterin ने सोचा कि Blockchain का इस्तेमाल सिर्फ ट्रांज़ैक्शन के लिए क्यों हो? क्यों न ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जहां कोई भी अपनी एप्लिकेशन बिना किसी कंपनी या सरकार के कंट्रोल के चला सके?

2014 में इस विचार को लोगों ने पसंद किया और एक ऑनलाइन फंडिंग के जरिए $18 मिलियन से ज्यादा जमा हो गए। इसके बाद 30 जुलाई 2015 को Ethereum का मेननेट लॉन्च हुआ। यानी अब कोई भी इस प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप बना सकता था। यही वह कदम था जिसने Web3 की शुरुआत की लेकिन आगे का सफर आसान नहीं था। 

Ethereum Turns 10, मुश्किल समय जिसने Ethereum को सीख दी (2016)

2016 में Ethereum के सामने सबसे बड़ी चुनौती आई। एथेरियम का पहला रियल टेस्ट एक साल बाद DAO Hack के साथ हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ईथर की चोरी हुई थी। इसका कारण कोड में एक गलती थी। इस घटना ने पूरी Ethereum कम्युनिटी को हिला कर रख दिया था। लेकिन उन्होंने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया उन्होंने ब्लॉकचेन को "हार्ड फोर्क" किया, यानी सिस्टम को दो भागों में बांट दिया ताकि चोरी की गई रकम वापस मिल सके। 

यह फैसला विवादित जरूर था, लेकिन इससे Ethereum को तीन अहम बातें समझ में आईं सुरक्षा, सही फैसले लेना और सभी की राय से काम करना। CoinMarketCap के मुताबिक उस वक्त Ethereum Price सिर्फ $11.13 था। अब Ethereum को खुद को फिर से साबित करना था और उसने ये कर दिखाया।

Source: यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है। 

क्रिएटर्स का समय और बड़ी तरक्की (2017-2020)

इस मुश्किल दौर से सबक लेकर Ethereum ने एक बार फिर आगे बढ़ना शुरू किया।

2017: ICO बूम - Ethereum के ERC-20 Token सिस्टम ने नए स्टार्टअप्स को खुद की क्रिप्टोकरेंसी बनाने का मौका दिया। कई कंपनियों ने इसका इस्तेमाल कर करोड़ों डॉलर जुटाए। इससे ETH की कीमत $10 से बढ़कर लगभग $900 हो गई।

2018-2020: DeFi की शुरुआत - इस दौरान Ethereum पर कई नई ऐप्स बनीं जिनसे लोग बिना बैंक के उधार ले सकते थे, पैसे जमा कर सकते थे या ट्रेड कर सकते थे। MakerDAO, Uniswap और Compound जैसे प्लेटफॉर्म्स काफी लोकप्रिय हुए।

2020 में DeFi समर आया जब Ethereum बेस्ड प्लेटफॉर्म्स में अरबों डॉलर निवेश हुए और Ethereum एक असली फाइनेंशियल सिस्टम की तरह काम करने लगा।

इस दौरान ETH की कीमत ने नई ऊंचाई छुई। 13 जनवरी 2018 को $1,270.46 पहुंच गई, लेकिन 2022 के अंत में गिरकर $654.2 रह गई। बावजूद इसके Ethereum लगातार मजबूत होता गया।

Source: यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है।

NFTs और द मर्ज: जब Ethereum हुआ मेनस्ट्रीम (2021-2022)

DeFi ने Ethereum को फाइनेंस की दुनिया में पहचान दी, लेकिन NFTs ने इसे आम लोगों के बीच मशहूर बना दिया।

2021 में, डिजिटल आर्ट, गेमिंग की चीजें और डिजिटल कलेक्शन Ethereum पर बिकने लगे। ऐसे लोग जो पहले ब्लॉकचेन के बारे में कुछ नहीं जानते थे, वो भी अब NFT खरीदने-बेचने लगे। इसकी वजह से ETH की कीमत बढ़कर $4,891.7 तक पहुंच गई।

Source: यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है। 

इसके बाद 2022 में आया "The Merge", जो Ethereum के इतिहास का सबसे बड़ा टेक्निकल बदलाव था। इसमें Ethereum ने पुराने सिस्टम Proof-of-Work से नए और बेहतर सिस्टम Proof-of-Stake में बदलाव किया।

इस बदलाव से Ethereum की इलेक्ट्रिसिटी कंजम्प्शन 99% कम हो गई, जिससे यह पर्यावरण के लिए बेहतर और मजबूत हो गया। यह सिर्फ टेक्निकल बदलाव नहीं था, बल्कि Ethereum के भविष्य को सुरक्षित बनाने का रास्ता भी था।

The institutional Era, Ethereum को दुनिया भर में मिली पहचान (2024-2025)

सालों तक आलोचक कहते रहे कि Ethereum (ETH) बहुत अनस्टेबल है और इसे बड़े निवेश के लिए अपनाना मुश्किल है। लेकिन 2024 में यह सोच बदल गई जब अमेरिका के रेगुलेटर्स ने Ethereum के स्पॉट ETF को मंज़ूरी दे दी। इससे ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स और बड़ी कंपनियाँ आसानी से इसमें निवेश करने लगीं।

2025 तक अरबों डॉलर Ethereum ETF और कंपनियों की तिजोरियों में आ गए। इस बदलाव को आगे बढ़ाया Ethereum की रियल यूटिलिटी, बेहतर टेक्निकल स्ट्रक्चर और आर्गेनाइजेशन के भरोसे ने। अब Ethereum सिर्फ DeFi और NFTs का बेस नहीं रहा, बल्कि यह एक ग्लोबल असेट क्लास बन गया है, जो ट्रेडिशनल फाइनेंस और वेब3 के बीच की कड़ी बन रहा है।

BitMart ने हाल ही में अपने X हैंडल पर Ethereum के 10 Milestones भी शेयर किए।

Source: यह इमेज BitMart के ऑफिशियल X Account से ली गई है।  

अभी भी लिखा जा रहा भविष्य, अगला बड़ा कदम (2025 के बाद)

Ethereum की यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है। Dencun Upgrade (2024) से नेटवर्क तेज़ और सस्ता हुआ, जबकि Fusala Upgrade (2025 के अंत तक) इसे और बेहतर बनाने वाला है।

Glamsterdam Upgrade (2026) से Ethereum और भी ज्यादा स्केलेबल बन जाएगा और बड़ी संख्या में लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Ethereum's 10th Anniversary होने पर Ethereum Torch NFT को कम्युनिटी में घुमाया जा रहा है, जो सहयोग और इनोवेशन का साइन है।

30 जुलाई को यह NFT बर्न कर दिया जाएगा, जो एक चैप्टर के अंत और नए सफर की शुरुआत को दिखाएगा। अब Ethereum का सपना है। हर किसी के लिए खुला, सरल और डिसेंट्रलाइज़्ड Web3 बनाना।

कन्क्लूजन 

Ethereum की 10 साल की यात्रा ने ब्लॉकचेन को एक आईडिया से इंटरनेट की दिशा बदलने वाली पॉवर बना दिया है। Ethereum's 10th Anniversary तक पहुंचने वाले हर पड़ाव ने कुछ नया जोड़ा, लेकिन 2022 का "The Merge" वो मोड़ था जिसने दिखाया कि डिसेंट्रलाइज़्ड नेटवर्क परमानेंट भी हो सकते हैं। इस पल ने साबित कर दिया कि Web3 केवल एक सपना नहीं, बल्कि एक स्थायी और मजबूत भविष्य की नींव है।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex