Date:

MATIC Price Prediction 2025-2030, क्या होगा इसका भविष्य

Polygon एक Layer 2 Blockchain Solution है जो Ethereum की स्केलेबिलिटी की प्रॉब्लम को सोल्व करती है। Polygon को 2017 में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजिनियर्स Jaynti Kanani, Sandeep Nailwal और Anurag Arjun ने बनाया था। इस कारण इसे लेकर भारतीयों के बीच विशेष उत्साह रहता है, MATIC इसका नेटिव टोकन था, जिसकी रीब्रान्डिंग अब POL नाम से हो गयी है चूँकि आज भी अधिकांश लोग इसे MATIC के नाम से ही जानते है, इसलिए इस आर्टिकल में हम इसी नाम का उपयोग करेंगे। MATIC Price in INR जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इस Layer 2 Blockchain का भविष्य क्या होगा और इसके नेटिव टोकन MATIC का प्राइस वर्ष 2025 से 2030 के बीच कहाँ तक जा सकता है।  

MATIC Current Performance और Price Prediction

Polygon MATIC Price Chart, CoinMarketCap

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है, Polygon के प्राइस चार्ट को दिखाती है। 

पिछले 24 घंटे में MATIC(POL) Price 8% से ज्यादा गिरकर $0.2354 पर ट्रेड कर रहा है, इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 38% से ज्यादा की गिरावट देखी गयी है। इस टोकन में हुईं इस बड़ी गिरावट के कारण यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि “Why POL’s Price is Down Today”, आइये जानते हैं कि आज की इस गिरावट का क्या कारण है, 

  • 14 अगस्त को PPI Inflation Data के सामने आने के बाद Fed Rate Cut की संभावनाओं को लेकर सेंटिमेंट नेगेटिव हुए हैं, जिससे पूरे क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का दौर शुरू हुआ।
  • Bitcoin में पिछले 24 घंटे में लगभग 2% की गिरावट देखी गयी है, क्रिप्टो मार्केट की तरह Matic Price पर भी इसका असर हुआ है।    

इस हालिया गिरावट के कारण यह टोकन $0.24 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया है, अब इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल $0.22 पर है। अगर Matic इस सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है और मार्केट सेंटिमेंट में सुधार होता है तो September 2025 में यह फिर से $0.24 तक जा सकता है। $0.22 के सपोर्ट लेवल के ब्रेक होने पर यह टोकन फिर से अपने अगस्त की शुरुआत वाले प्राइस लेवल $0.19 या $0.20 तक गिर सकता है।

Polygon MATIC Price Prediction 2025-2030

Polygon, Ethereum पर काम करने वाले सबसे शुरूआती Layer 2 Solution में से एक है, जिसके कारण इसकी मार्केट क्रेडिबिलिटी हाई है। इसके अलावा Ethereum को Web3 के भविष्य का आधार भी माना जा रहा है। ऐसे में इस पर काम करने वाली Layer 2 की भी यूटिलिटी भविष्य में बढ़ेगी। अगर Polygon मार्केट शेयर में अपना हिस्सा बढ़ाता है तो Matic का प्राइस पॉजिटिव रूप से बढ़ सकता है। लेकिन अगर Arbitrum, Optimism और ZKsync जैसी Blockchain से कॉम्पिटिशन बढ़ता है तो इसकी प्राइस पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है। 

Matic Price Prediction 2025 

अगर क्रिप्टो मार्केट का वर्तमान Bull Run जारी रहता है, तो Matic के प्राइस पर भी पॉजिटिव इम्पैक्ट होने की सम्भावना है। September में होने वाले रेट कट के नतीजे भी इसके मार्केट परफॉरमेंस को प्रभावित करेंगे। ऐसा होने पर इस साल के अंत तक Polygon Price $0.26 से $0.28 के बीच रहने की सम्भावना है। अगर क्रिप्टो मार्केट में बीयरिश ट्रेंड की शुरुआत होती है तो इस टोकन का प्राइस $0.18 से $0.20 के बीच रह सकता है।

Matic Price Prediction 2026 

बहुत से एनालिस्ट 2026 को क्रिप्टो मार्केट के लिए कुलिंग ऑफ पीरियड की तरह देख रहे हैं। ऐसे में इस साल Ethereum, Polygon PoS, इस पर काम करने वाले AAVE जैसे DeFi Protocol का एडॉप्शन का बढ़ता है, तो इसका असर Polygon की प्राइस पर भी पड़ना तय है। 

एडॉप्शन बढ़ने पर Matic का प्राइस $0.4 से $0.6 तक रहने की सम्भावना दिखाई देती है, ऐसा न होने पर इसका प्राइस $0.24 से $0.26 के बीच स्थिर रह सकता है।

Matic Price Prediction 2027-28 

इस समय पर Bitcoin Halving क्रिप्टो मार्केट पर असर डालने वाला सबसे बड़ा फैक्टर होगी, सामान्यतः इस टाइम पीरियड में क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट हावी रहते हैं। ऐसे में अगर Polygon अपना मार्केट होल्ड बढ़ाता है और Web3 एडॉप्शन बढ़ता है तो Matic का प्राइस $0.6 से $1.0 के बीच रह सकता है। लेकिन अगर मार्केट स्टेबल रहता है तो इसका प्राइस $0.3 से $0.4 रहने की सम्भावना है।

Matic Price Prediction 2030

अगर Polygon का फ्यूचर रोडमैप जैसे zk Scaling और Polygon 2.0 समय पर पूरे होते हैं और Web3-ब्लॉकचेन एडॉप्शन बढ़ता है तो यह निर्धारित करेगा की लॉन्ग टर्म में Polygon जैसे प्रैक्टिकल सॉल्यूशन कैसा परफॉर्म करने वाले हैं। एडॉप्शन की रफ़्तार बढ़ने पर इस टोकन का प्राइस $2 से $4 के बीच रह सकता है और अगर मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ता है तो ऐसी स्थिति में इस टोकन का प्राइस $1 के आसपास रहने की सम्भावना है।

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इसमें इन्वेस्टमेंट से पहले DYOR जरुर करें, यह प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन पर आधारित है। 

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Starknet क्या है, STRK Token के बारे में जानिए
Starknet क्या है?Starknet Ecosystem: dApps और टूल्स की दुनियाSTRK...
Sticky Banner