Date:

1inch Launch Solana EVM Cross Chain Swaps, जानें बड़े बदलाव 

1inch ने अब Solana और Ethereum Virtual Machine (EVM) नेटवर्क्स के बीच सीधा Solana EVM Cross Chain Swaps फीचर लॉन्च कर दिया है। इस नए अपडेट से यूजर्स अब बिना किसी ब्रिज या मैसेजिंग प्रोटोकॉल के Solana और 12 से अधिक EVM बेस्ड चेन के बीच सिक्योर और आसान ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

यह Solana EVM Cross Chain Swaps फीचर मंगलवार को 1inch के Decentralized Application (DApp), वॉलेट और Fusion+ API पर लाइव हुआ। कंपनी के अनुसार, Solana EVM Cross Chain Swaps फीचर पूरी तरह से सुरक्षित, एफिशिएंट और MEV (Maximal Extractable Value) से सुरक्षित स्वैप का एक्सपीरियंस देगा।

1inch Launch Solana EVM Cross Chain Swaps, जानें बड़े बदलाव 

Source: यह इमेज 1inch की X पोस्ट से ली गई है, जिसकी लिंक यहां दी गई है।

इंडस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा

1inch ने इस नए Solana EVM Cross Chain Swaps फीचर को “इंडस्ट्री-फर्स्ट नेटिव डिसेंट्रलाइज़्ड क्रॉस-चेन स्वैप” बताया है। इसका मतलब है कि यह पूरी तरह ट्रस्टलेस और ब्लॉकचेन-टू-ब्लॉकचेन स्वैप है, जो यूजर को फुल कंट्रोल और सिक्योरिटी देता है।

कंपनी के को-फाउंडर Sergej Kunz ने बताया कि इस कामयाबी के पीछे 1inch की Fusion+ आर्किटेक्चर का बड़ा योगदान है। पहले यह टेक्नोलॉजी केवल EVM नेटवर्क्स के लिए डिजाइन की गई थी, लेकिन अब इसे Solana के लिए भी अडॉप्ट कर लिया गया है।

कैसे काम करता है ये सिस्टम

1inch का ये सिस्टम Dutch Auction मॉडल और अलग-अलग चेन के लिए बनाए गए एस्क्रो कॉन्ट्रैक्ट्स पर बेस्ड है। इन दोनों को क्रिप्टोग्राफिक रूप से लिंक किया गया है, जिससे ऑर्डर्स को ट्रस्टलेस तरीके से पूरा किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी से यूजर को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी मिलती है।

DeFi को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

मीडिया से बातचीत में Kunz ने बताया कि यह Solana EVM Cross Chain Swaps अपडेट DeFi को यूनिफाइड एक्सपीरियंस की ओर ले जाने का एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, DeFi आज भी टुकड़ों में बंटा हुआ है, जहां हर चेन की अपनी अलग लिक्विडिटी और टूलिंग है। हमारी कोशिश है कि यूजर को यह फर्क महसूस ही न हो कि वह किस चेन पर ट्रांजैक्ट कर रहा है।

इस नई सुविधा Solana EVM Cross Chain Swaps के जरिए अब यूजर Solana और EVM Networks के बीच टोकन का लेन-देन कर सकता है, वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी कस्टडी या एक्स्ट्रा टोकन लेयर के। इसका फायदा ये है कि अब लिक्विडिटी दोनों नेटवर्क्स में बनी रहकर भी एक-दूसरे को सर्व कर सकती है।

Solana के साथ पहले से है कनेक्शन

ब्लॉकचेन और मल्टीचेन इंटीग्रेशन पर मेरे अनुभव के आधार पर, 1inch का Solana Network से जुड़ना तकनीकी रूप से एक अहम डेवलपमेंट है। 29 अप्रैल को कंपनी ने यह घोषणा की थी कि उनकी DApp अब Solana-बेस्ड टोकन को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स सीधे 1inch DApp में Solana Token का ट्रेड कर सकते हैं।

Fusion+ फीचर से बेहतर सुरक्षा

1inch ने 2024 में अपना Fusion+ फीचर लॉन्च किया था, जो ऑनचेन और ऑफचेन लिक्विडिटी को मिलाकर बेहतर स्वैप एक्सपीरियंस देता है। इस फीचर से यूजर्स को MEV अटैक्स से सुरक्षा मिलती है, जो कि आजकल क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजैक्शन में एक बड़ी चिंता बन चुके हैं।

कन्क्लूजन 

1inch का नया Solana EVM Cross Chain Swaps फीचर DeFi यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। अब यूजर को ब्रिज, थर्ड पार्टी या कठिन ट्रांसफर प्रोसेस की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे और सुरक्षित तरीके से दो बड़े नेटवर्क्स के बीच एसेट का ट्रांसफर अब मुमकिन हो गया है। यह कदम DeFi को ज्यादा यूजर-फ्रेंडली, सिक्योर और इंटीग्रेटेड बनाने की दिशा में एक बड़ी कोशिश मानी जा रही है।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner