Aster Coin Price Prediction
Crypto Price Prediction

Aster Coin Price Prediction, क्या जल्द हो सकती है वापसी 

जानिए कब रुक सकती है ASTER Token में चल रही गिरावट

अपनी लॉन्चिंग के साथ ही 1500% से ज्यादा की बढ़त के साथ क्रिप्टो मार्केट में धूम मचाने वाले ASTER Token पिछले 7 दिनों में 28% से ज्यादा की नीचे आ गया है। इस टोकन के जबरदस्त बुल रन के बाद देखने को मिल रही मंदी को लेकर अब क्रिप्टो मार्केट में चर्चाएँ तेज होने लगी है। आज हम इस आर्टिकल में इसमें हो रही इस गिरावट के कारणों पर बात करेंगे और जानेंगे ASTER Coin Price Prediction के बारे में।

क्या है Aster Price में गिरावट का कारण 

इसके प्राइस में हुई हालिया कमी प्रॉफिट टेकिंग, टोकन अनलॉक की खबर से फैले FUD का मिला जुला परिणाम मानी जा सकती है। इस टोकन की प्राइस में लॉन्चिंग के बाद 1700% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। इस बड़े प्रॉफिट को केश आउट करने के कारण इस टोकन में बिकवाली का दौर शुरू हुआ। जिसका असर हमें इसके गिरते हुए प्राइस के रूप में देखने को मिल रहा है। 

इस ट्रेंड को और अधिक बढाया 5 अक्टूबर को होने वाले Aster Token Unlock की खबरों ने, इस Token अनलॉक इवेंट में 4% ASTER अनलॉक होंगे। इसके कारण मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ने की सम्भावना है। 

यह खबर मार्केट में फैलने के साथ ही सेलिंग प्रेशर बढ़ गया और इसमें बिकवाली और तेज हो गयी। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह गिरावट थमेगी और और अधिक लम्बी चलने वाली है।

कब थमेगा गिरावट का दौर 

अक्टूबर में होने वाले Token Unlock की खबरों से ट्रिगर हुआ यह प्रॉफिट टेकिंग का सिलसिला जल्द ही थम सकता है। 25% से ज्यादा का करेक्शन किसी नए कॉइन के लिए सामान्य है। लेकिन इसके कुछ बड़े डेवलपमेंट है जो AsterDEX Ecosystem में हो रहे है, या जल्द ही होने वाले हैं।

  • इस पर अब क्रिप्टो के साथ साथ शेयर ट्रेडिंग भी शुरू हो गयी है, जो इस DEX पर वॉल्यूम को और बढ़ा सकती है।
  • फिलहाल यह DEX Multichain Support के साथ काम करता है, लेकिन 2025 के Quarter 4 में इसकी Layer 1 लॉन्च होने वाली है।
  • नए टोकन अनलॉक इसकी प्राइस वोलेटिलिटी को कम करेंगे, जो लॉन्ग टर्म होल्डर्स को आकर्षित करेगा।

यह सभी डेवलपमेंट आने वाले समय में AsterDEX को और मजबूत करने वाले हैं, स्ट्रांग फंडामेंटल और मजबूत बेकिंग के कारण इसे लेकर मार्केट सेंटिमेंट पहले से पॉजिटिव हैं। प्रॉफिट टेकिंग और टोकन अनलॉक के समय प्राइस में गिरावट किसी भी  नयी क्रिप्टोकरेंसी के लिए सामान्य है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसके प्राइस में ग्रोथ की सम्भावना दिखाई दे रही है।

Aster Coin Price की वर्तमान स्थिति 
Aster Coin Price

Source: Aster Coin Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

आज 1 अक्टूबर को Aster पिछले 24 घंटे में 10.94% की गिरावट के साथ $1.62 पर ट्रेड कर रहा है। इसी टाइम पीरियड में इस टोकन के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 18.96% की बढ़ोतरी देखी गयी है, जो इसके मार्केट में बढ़े हुए इंटरेस्ट को दिखाता है। फिलहाल यह $1.5 के सपोर्ट लेवल को डिफेंड करने में सफल रहा है। जिसके कारण इसके प्राइस में रिबाउंड की सम्भावना बढ़ गयी है। 

Aster Coin Price Prediction, जल्द हो सकती है वापसी

भले इस क्रिप्टोकरेंसी ने पिछले 7 दिनों में बड़ी गिरावट देखी हो, लेकिन इसके फंडामेंटल अब भी मजबूत है। टोकन अनलॉक जैसे इवेंट शोर्ट टर्म वोलेटिलिटी क्रिएट करते हैं, जिसे मार्केट में बढ़ी हुई डिमांड आसानी से नोर्मलाइज़ कर सकती है। लॉन्ग टर्म में इस DEX के एडॉप्शन में बढ़ोतरी, नए यूज़र्स की एंट्री और Layer 1 का परफॉरमेंस इसकी प्राइस को प्रभावित करने वाले हैं। टोकन अनलॉक के बाद प्राइस में स्टेबिलिटी आने के बाद लॉन्ग टर्म प्रेडिक्शन ज्यादा प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।

लेकिन शोर्ट टर्म बुलिश सिनेरिओ में देखा जाए तो इस कॉइन में अब तक 25% से ज्यादा का करेक्शन हो चुका है, इसके साथ-साथ इसने $1.5 के सपोर्ट लेवल को भी सक्सेसफुली डिफेंड किया है, ऐसे में अगर यह $1.8 रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक करता है तो जल्द ही यह फिर से $2 से $2.2 की रेंज तक जा सकता है। 

दूसरी और बियरिश सिनेरिओ में अगर यह $1.6 या $1.5 के सपोर्ट लेवल से नीचे जाता है तो यह गिरकर $1.2 से $1.3 तक गिरने की सम्भावना नज़र आती है। आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि क्या यह टोकन वापसी कर पाएगा या फिर यह बियरिश ट्रेंड लम्बा खींचने वाला है।

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन को देख कर लिखा गया है। 

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें