AsterDEX क्या है

AsterDEX क्या है, किन फीचर ने इसे बनाया बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट

क्रिप्टो वर्ल्ड में एक बार फिर से Decentralized Exchange अपनी जगह बना रहे हैं, पहले Hyperliquid और अब AsterDex की सफलता ने इस ट्रेंड को और मजबूत किया है। DEX की बढ़ती हुई लोकप्रियता के लिए कई कारण जिम्मेदार है, जैसे इनमें एसेट का कण्ट्रोल यूज़र के हाथ में रहता है, जिसके कारण हैकिंग या साइबर अटैक की सम्भावना से बचाव होता है, इसमें ट्रेडिंग फीस कम होती है, इसके अलावा स्लीपेज की संभावना को भी कम करने के लिए ब्रिजिंग जैसे इनोवेशन किए गए हैं।

आज हम इस ब्लॉग में ऐसे ही एक DEX के बारे में बात करेंगे, जिसने अपने इनोवेशन से क्रिप्टो मार्केट ही नहीं Crypto Leader CZ को भी प्रभावित किया है। आइये जानते हैं AsterDEX, प्लेटफ़ॉर्म इतना खास क्यों है? क्यों CZ जैसे बड़े नाम इसका समर्थन कर रहे हैं? और क्या ये सच में आने वाले समय में ट्रेडिंग का भविष्य हो सकता है? 

CZ post about AsterDEX

Source: यह इमेज CZ की Official X Post से ली गयी है। 

क्या है AsterDEX, क्यों CZ कर रहे इसे सपोर्ट

AsterDEX को नेक्स्ट-जनरेशन परपेचुअल DEX कहा जा रहा है क्योंकि ये पूरी तरह डिसेंट्रलाइज्ड ट्रेडिंग अनुभव देता है, जहां कोई कस्टोडियन रिस्क नहीं होता। इसकी शुरुआत Astherus और APX Finance के मर्जर से हुई थी और मार्च 2025 में इसे रीब्रांड करके लॉन्च किया गया।

इसकी Official Website से लिए गए आंकड़ों पर नज़र डालें, तो इसकी पॉपुलैरिटी साफ नज़र आती है,

  • कम्युलेटिव ट्रेडिंग वॉल्यूम $519 बिलियन से ज्यादा।
  • TVL $437 मिलियन।
  • ओपन इंटरेस्ट $255 मिलियन।
  • 2 मिलियन+ यूजर्स और 100+ ट्रेडिंग सिंबल्स।

इसकी सबसे बड़ी ताकत इसका मल्टी-चेन एप्रोच है, जिसमें BNB Chain, Ethereum, Solana और Arbitrum जैसे नेटवर्क्स का सपोर्ट इसे प्राप्त है। इससे हाई गैस फीस और नेटवर्क कन्जेशन जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं।

लेकिन इसे लेकर हाल ही में चर्चा तब और तेज़ हो गयी, जब CZ (Changpeng Zhao) ने X पर AsterDEX का चार्ट शेयर करते हुए लिखा: “Well done! Good start. Keep building!” इस सपोर्ट के बाद ASTER Token ने लॉन्च डे पर 500% से ज्यादा बढ़ गया और मार्केट कैप $1 बिलियन को पार कर गयी।

YZi Labs (पहले Binance Labs) और PancakeSwap जैसे पार्टनर्स की बैकिंग भी इसे मजबूत बनाती है। ये सपोर्ट न सिर्फ लिक्विडिटी लाता है बल्कि Hyperliquid जैसे कॉम्पिटिटर्स के लिए सीधी चुनौती भी है।

अब सवाल उठता है, AsterDEX के फीचर्स इसे इतना खास कैसे बनाते हैं? आइए जानते हैं।

AsterDEX के फीचर जिसने बनाया इसे बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट

AsterDEX ने ट्रेडिंग को सिर्फ तेज़ नहीं, बल्कि स्मार्ट और सिक्योर बनाने पर फोकस किया है। इसके कुछ खास फीचर्स हैं:

  • मल्टी-चेन सपोर्ट: यूजर सीधे अलग-अलग चेन पर ट्रेड कर सकते हैं, BNB Chain, Solana या Ethereum, इसके लिए ब्रिजिंग की जरूरत भी नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर Ethereum पर गैस फीस अचानक बढ़ जाए, तो आप तुरंत दुसरे नेटवर्क पर शिफ्ट होकर ट्रेड जारी रख सकते हैं।
  • हाई लिक्विडिटी पूल्स: सभी मार्केट्स में लिक्विडिटी शेयर्ड है, जिससे स्लिपेज लगभग जीरो रहता है।
  • हिडन ऑर्डर्स: इस पर लिमिट ऑर्डर्स ऑर्डर बुक पर विज़िबल नहीं होते, जिससे MEV बॉट्स से बचाव होता है। इसके कारण अगर यूज़र BTC/USDT पर बड़ी लॉन्ग पोजीशन लेना चाहते हैं, तो मार्केट में आपकी स्ट्रैटेजी लीक नहीं होगी।
  • US स्टॉक्स ट्रेडिंग: Apple या Tesla जैसे स्टॉक्स को क्रिप्टो सेटलमेंट और 100x लीवरेज के साथ ट्रेड किया जा सकता है। ये DeFi और रीयल-वर्ल्ड एसेट्स को जोड़ने वाला फीचर है।
  • एडवांस्ड मोड्स: इस पर सिंपल मोड और प्रो मोड दोनों अवेलेबल है, जो बिगिनर और एक्सपीरियंस यूज़र दोनों को इस प्लेटफार्म से जोड़ता है।
  • लो फीस स्ट्रक्चर: फीस सिर्फ 0.03% से कम, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड की तुलना में काफी कम है।

इन फीचर्स से साफ है कि AsterDEX सिर्फ एक DEX नहीं, बल्कि पूरा ट्रेडिंग इकोसिस्टम बनाने पर फोकस कर रहा है। आइये अब इस इकोसिस्टम के असली ड्राइवर है, ASTER Token के बारे में जानते हैं।

ASTER Token का इकोसिस्टम में यूज़

ASTER Token को AsterDEX का फ्यूल माना जाता है। ये टोकन BNB Chain पर लॉन्च हुआ है और APX Holders Aster Token को स्वैप कर सकते हैं। लॉन्च के बाद से ही इसने बेहतरीन ग्रोथ दिखाई है और इसका प्राइस एक ही दिन में 500% से ज्यादा बढ़ गया है। 

इकोसिस्टम में ASTER Token का रोल मल्टी-लेयर्ड है:

  • गवर्नेंस: यूजर्स वोटिंग के जरिए प्रपोजल्स पास कर सकते हैं।
  • रिवार्ड्स और इंसेंटिव्स: ट्रेडिंग और लिक्विडिटी प्रोवाइड करने पर ASTER में रिवार्ड्स दिए जाते हैं। Astherus Spectra प्रोग्राम पॉइंट्स बेस्ड रिवार्ड्स ऑफर करता है।
  • यील्ड और लिक्विडिटी: ASTER से ALP (Aster Liquidity Pool) मिंट कर सकते हैं। इसके अलावा USDF जैसे स्टेबलकॉइन को कॉलैटरल बनाकर यील्ड कमा सकते हैं।
  • कैपिटल एफिशिएंसी: ASTER का उपयोग प्लेटफार्म पर कॉलैटरल के रूप में किया जा सकता है।
  • कम्युनिटी ग्रोथ और सस्टेनेबिलिटी: स्टेकिंग से वोटिंग पावर और प्रोजेक्ट में इन्वॉल्वमेंट बढ़ता है। इसके अलावा इसका टोकन बर्न मैकेनिज्म सप्लाई कंट्रोल करके वैल्यू बनाए रखता है।

फ्यूचर रोडमैप में Zero-Knowledge Proofs और Aster Chain (हाई-परफॉर्मेंस L1) इंटीग्रेशन शामिल है, जिसका बीटा वर्जन जून 2025 में लॉन्च हो चुका है।

आखिरकार AsterDEX क्यों इसे मिल रहा है इसे बड़ा सपोर्ट?

AsterDEX ने साबित किया है कि DEX सिर्फ ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि पूरा फाइनेंशियल इकोसिस्टम बन सकते हैं। CZ जैसे इंडस्ट्री लीडर्स का सपोर्ट, ASTER Token का मजबूत यूटिलिटी मॉडल और मल्टी-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलकर इसे एक बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट बनाते हैं।

चाहे आप नए ट्रेडर हों और सिंपल मोड से शुरुआत करना चाहते हों या प्रोफेशनल जो हाई-लीवरेज और हिडन ऑर्डर्स को पसंद करते हैं, AsterDEX अभी प्रकार के यूज़र्स लिए डिज़ाइन किया गया है।

कन्क्लूज़न

एक और 1001 गुना तक लिवरेज, मल्टीचेन सपोर्ट और DeFi एवं TradiFi का इंटीग्रेशन ने AsterDex को ट्रेडर्स से लेकर Crypto Leader CZ तक के बीच पॉपुलर बना दिया है, जिसकी गवाही इसके टोकन लॉन्च की सफलता देती है। दूसरी और Hyperliquid जैसे बड़े प्लेटफार्म से सीधी प्रतिस्पर्धा इसके लिए एक बड़ा चेलेंज है। 

आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्लेटफार्म DeFi के साथ साथ TradiFi में भी बड़ा नाम बनता है। कुछ भी हो लेकिन एक इन्वेस्टर्स और ट्रेडर के रूप में इस पर आपकी इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर नज़र जरुर होनी चाहिए।

About the Author Ronak Ghatiya Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Read More Articles by Ronak Ghatiya Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Frequently Asked Questions
AsterDEX क्या है, किन फीचर ने इसे बनाया बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.