Doodles के प्राइस में बड़ा उछाल, जानिए कारण
Crypto News

NFT News, Doodles के टोकन में 70% का उछाल, जानिए कारण

क्या NFTs Trend की होगी वापसी

प्रसिद्ध NFT Collection Doodles के टोकन $DOOD का प्राइस पिछले 24 घंटे में 70% बढ़कर $0.01177 पर पहुँच गया है। इसके बाद ट्रेडर्स के बीच इस प्राइस सर्ज के कारण, प्रभाव और इस टोकन के भविष्य को लेकर कई चर्चाएँ शुरू हो गयी है। इसके साथ ही यह भी सवाल सामने आया है कि क्या NFT Trend की वापसी होने वाली है। इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढेंगे।

Doodles $DOOD Token Price Surge

Source: $DOOD Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

क्यों बढ़ा हुआ है $DOOD Token का प्राइस

मई 2025 को लॉन्च हुआ Doodles NFT Collection का यह टोकन Solana Blockchain पर काम करता है। इस टोकन के प्राइस में हुई यह हालिया वृद्धि कुछ लॉन्ग टर्म और शोर्ट टर्म डेवलपमेंट का परिणाम है।

  • Upbit Listing: आज 7 अक्टूबर को $DOOD Token Upbit पर लिस्ट हुआ है, इस लिस्टिंग के कारण इसका एक्सपोज़र बढ़ गया। इसके बाद इस NFT Collection से जुड़े टोकन के वॉल्यूम में 1000% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
  • Doodles AI: सितम्बर में Doodles के द्वारा AI Integration की घोषणा की थी, जिसके कारण इस टोकन की यूटिलिटी बढ़ने के अनुमान लगाये जा रहे थे। इस वजह से पहले से ही इसके लिए पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट बने हुए थे। लिस्टिंग ने इसमें फ्यूल का काम किया।
  • NFT Trends की वापसी की आहट: हाल ही में Moonbirds NFT द्वारा टोकन जारी करने की घोषणा और Pudgy Penguins की सफलता के बाद से NFT Trends की वापसी के अनुमान लगाये जा रहे है। 

इस तरह से लॉन्ग टर्म हाइप और $DOOD Upbit Listing के कारण इसके प्राइस में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

क्या हो सकता है $DOOD Token का भविष्य 

इस बड़ी उछाल के बाद जो सबसे बड़ा सवाल है, वह यह है कि क्या यह टोकन लॉन्ग टर्म में सस्टेन कर पायेगा या यह केवल शोर्ट टर्म हाइप तक सीमित रहेगा। 

Doodles AI Integration

Source: यह इमेज Doodles की Official X Post से ली गयी है। 

क्रिप्टो मार्केट में लेखन के अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि NFT और Memecoin को लेकर ट्रेंड में बदलाव आया है। अब केवल कम्युनिटी सपोर्ट या हाइप से टोकन का सस्टेन लगभग नामुमकिन हो गया है, ऐसे में यदि 

  • Doodle AI Integration सफल रहता है और ट्रेंड सेटर के रूप में सामने आता है।
  • NFT Trend की वापसी और Doodles की बड़ी पार्टनरशिप 
  • इसके इकोसिस्टम में विस्तार और यूजर फ्रेंडली एप्रोच 

इस स्थिति में यह Memecoin बड़ी ग्रोथ हासिल कर सकता है और इस साल इसी तरह एक NFT Collection से Web3 इकोसिस्टम के रूप में डेवेलप हुए Memecoin Pengu की लिस्ट में शामिल हो सकता है।

क्या NFTs की हो पाएगी वापसी 

2020-21 में NFTs Collection Market की तरह इनकी वापसी वर्तमान समय में संभव नहीं दिखाई देती है। 

लेकिन हाल ही में Pudgy Penguin एक नए ट्रेंड सेटर के रूप में सामने आया है। जिसमें इकोसिस्टम में Metaverse, Gaming जैसे इंटीग्रेशन के साथ एक्सपेंशन और यूज़र्स बेस को मजबूत करना शामिल है। 

NFTs मुख्य रूप से आर्ट कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं, इसलिए Metaverse और GameFi के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है। अगर Doodles और Moonbirds जैसे फेमस कलेक्शन इस तरह के एक्सपांडेड यूनिवर्स के साथ सामने आते हैं तो हमें जल्द ही इस ट्रेंड की नए रूप में वापसी देखने को मिल सकती है।

कन्क्लूज़न

$DOOD Token की प्राइस में आया 70% से ज्यादा का उछाल इसकी आज हुई Upbit Listing के कारण मिले एक्सपोज़र का परिणाम है। लेकिन इसका लॉन्ग टर्म भविष्य इसके इकोसिस्टम की ग्रोथ पर डिपेंड करेगा। एक अन्य NFT Collection Moonbirds ने भी जल्द ही टोकन लॉन्च करने की घोषणा की है, अगर यह सफल होता है तो हमें NFTs Trend की नए रूप में वापसी देखने को मिल सकती है।   

Disclaimer: यह न्यूज़ केवल जानकारी के लिए दी गयी है, किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

$DOOD Token, प्रसिद्ध NFT Collection Doodles का Native Token है, जो Solana Blockchain पर काम करता है। यह मई 2025 में लॉन्च किया गया था और इसका उद्देश्य Doodles Ecosystem में Utility और Rewards को सक्षम करना है।
$DOOD Token की प्राइस में 70% की वृद्धि मुख्य रूप से Upbit Listing, AI Integration Announcement, और NFT Market में बढ़ती Activity के कारण हुई है। Upbit पर लिस्ट होने से इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 1000% से ज्यादा बढ़ गया।
यह टोकन लॉन्ग-टर्म में तभी सफल हो सकता है जब Doodles AI Integration और Ecosystem Expansion मजबूत तरीके से आगे बढ़ें। फिलहाल इसका ग्रोथ ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन यह हाइप पर आधारित शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी से भी प्रभावित हो सकता है।
NFT Market में Pudgy Penguins और Moonbirds जैसे प्रोजेक्ट्स की एक्टिविटी से संकेत मिल रहे हैं कि NFTs नए रूप में वापसी कर सकते हैं — खासकर Metaverse, GameFi, और AI Integration के साथ।
अगर Doodles अपनी AI और Web3 इंटीग्रेशन स्ट्रैटेजी को सफलतापूर्वक लागू करता है, तो $DOOD Token भविष्य में Memecoin Pengu जैसे सफल NFT Tokens की लिस्ट में शामिल हो सकता है। इसकी ग्रोथ पूरी तरह Ecosystem Expansion और User Engagement पर निर्भर करेगी।