Crypto Hindi Advertisement Banner

Doodles NFT क्या है और जानिए इसके बढ़ते ट्रेंड के कारण?

Published:May 10, 2025 Updated:May 10, 2025
Author: Sheetal Bansod
Doodles NFT क्या है और जानिए इसके बढ़ते ट्रेंड के कारण?

NFT (Non-Fungible Token) की दुनिया में एक नाम जो तेजी से उभरा है, वह है Doodles। 2021 में शुरुआत होने के बाद, Doodles ने बहुत ही कम समय में खुद को एक प्रमुख नाम बना लिया है। यह एक नई जनरेशन का स्टोरीटेलिंग ब्रांड है जो डिजिटल मीडिया, ऑनचेन टेक्नोलॉजी और कम्युनिटी क्रिएटिविटी का बेहतरीन ब्लेंड ऑफर करता है। Doodles केवल एक NFT Collection नहीं है, बल्कि यह एक ट्रांसमीडिया यूनिवर्स है जो आर्ट, एनीमेशन, म्यूजिक और गेमिफाइड डिजिटल एक्सपीरियंस से जुड़ा हुआ है। इसी दिशा में अब Treasure NFT जैसे प्रोजेक्ट्स भी तेजी से उभर रहे हैं, जो इनोवेशन और इमर्सिव कम्युनिटी बिल्डिंग को फॉलो करते हुए NFT Ecosystem को और अधिक डायनामिक बना रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम Doodles NFT के बारे में विस्तार से जानेंगे और Doodles की उत्पत्ति, खासियत और बढ़ती हुई लोकप्रियता को समझेंगे।

Doodles NFT: क्या हैं ये और कैसे काम करते हैं?

Doodles NFT 10,000 यूनिक, कलरफुल और फ़न डिजिटल अवतार हैं, जिनमें प्रत्येक की अलग पर्सनालिटी और डिज़ाइन है। इन्हें Scott Martin (Burnt Toast) नामक एक Canadian Artist ने डिज़ाइन किया है। हर Doodles NFTs में कुल 256 Traits (विशेषताएँ) होती हैं, जैसे कि फेशियल एक्सप्रेशन, हेयर टाइप्स, हैट्स और क्लॉथ्स, जो मिलकर इन्हें एकदम अलग और यूनिक बनाते हैं।

इन अवतारों का कलरफुल बैकग्राउंड और इंट्रेस्टिंग पर्सनालिटी, Doodles NFTs को सोशल मीडिया पर PFPs (Profile Pictures) के रूप में बेहद पॉपुलर बनाते हैं। Doodles की दुनिया कलरफुल और क्रिएटिव है, जहां हर NFTs अपने ओनर की पर्सनालिटी को व्यक्त करता है।

Doodles NFT के पीछे का कलाकार: Burnt Toast

Scott Marti जिन्हें Burnt Toast के नाम से जाना जाता है, Doodles NFT के लीड आर्टिस्ट और को-फाउंडर हैं। वे एक मल्टी-डिसिप्लिनरी आर्टिस्ट हैं, जिनका काम आर्ट, एनीमेशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में है। Martin ने WhatsApp, Google और Snapchat जैसी मेजर टेक कंपनियों के लिए भी काम किया है। उनकी कला का Key-Element उनका कलरफुल और लाइट हार्टेड अप्रोच है, जो उनके Doodles NFT में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

उनका एक प्रमुख उदाहरण Light & Free नामक वॉल पेंटिंग है, जो उन्होंने Toronto के Stackt Market में बनाई थी। Doodles में भी उसी कलरफुल और क्यूट डिज़ाइन का प्रभाव देखा जा सकता है, जो उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाता है।

Doodles NFT और कम्युनिटी इंगेजमेंट

Doodles एक कम्युनिटी-बेस्ड प्रोजेक्ट है, जिसका अर्थ है कि NFT होल्डर इस प्रोजेक्ट के भविष्य को आकार देने में एक्टिवली पार्टिसिपेट करते हैं। Doodles को Doodlebank नामक एक कम्युनिटी ट्रेजरी के माध्यम से फंड किया जाता है, जिसमें प्रोजेक्ट के एक्सपांड और नए कम्युनिटी एक्स्पीरियंस के निर्माण के लिए फंड जुटाया जाता है।

Doodles NFT के ओनर्स को वोट देने का अधिकार मिलता है, जिससे वे वैरियस एस्पेक्ट्स पर डिसीजन ले सकते हैं, जैसे कि रियल-लाइफ मीटअप्स, ब्रांड कोलैबोरेशन और फिलांथ्रोपिक प्रोजेक्ट्स। यह कम्युनिटी डिसीजन्स Doodles के विस्तार में मदद करते हैं और होल्डर्स को प्रोजेक्ट में शामिल होने का एक प्रभावी तरीका प्रदान करते हैं।

Doodles और $DOOD: एक नया इकोसिस्टम

Doodles की मूल क्रिप्टोकरेंसी $DOOD है जो इस इकोसिस्टम को पॉवर देती है। यह टोकन DreamNet के साथ इंटीग्रेटेड होता है और कम्युनिटी इंगेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए इसे प्रयोग में लाया जाता है। $DOOD Token का उद्देश्य केवल एक करेंसी से कहीं अधिक है, यह Doodles के इकोसिस्टम को बढ़ाने और एक्टिवली इंगेजमेंट में मदद करता है।

टोकन की मदद से होल्डर्स ना केवल NFTs को कलेक्ट कर सकते हैं, बल्कि वे Doodles के डेवलपमेंट में भी योगदान दे सकते हैं, जिससे कम्युनिटी और इंडिविजुअल बेनिफिट सुनिश्चित होता है।

Doodles NFT का भविष्य और ट्रांसमीडिया अनुभव

Doodles NFT केवल एक आर्ट कलेक्शन नहीं है बल्कि यह एक ट्रांसमीडिया यूनिवर्स है। Doodles प्रोजेक्ट न केवल आर्ट और डिज़ाइन पर फोकस्ड है, बल्कि इसमें एनीमेशन, म्यूजिक और गेमिफिकेशन जैसे एलिमेंट्स भी शामिल हैं। यह एक्स्पेंडेड एक्सपीरियंस Doodles को एक फुली डिजिटल और इंटरएक्टिव ब्रांड के रूप में डेवलप करता है, जो सोशल मीडिया से लेकर वीडियो गेम और म्यूजिक तक हर जगह मौजूद होता है।

Doodles का उद्देश्य एक ऐसी ऑनचेन मीडिया फ्रैंचाइज़ी बनाना है जो अपनी क्रिएटिविटी और कम्युनिटी इंगेजमेंट के माध्यम से डिजिटल आर्ट और NFT को नए डायमेंशन प्रोवाइड करे।

Binance और Bybit पर DOOD Token Listing

Doodles NFT Collection से जुड़ा नेटिव टोकन $DOOD अब एक नए मुकाम पर पहुंचने वाला है। 9 May से दो मेजर क्रिप्टो एक्सचेंजों Binance Alpha और Bybit पर ऑफिशियली DOOD Token Listing हो चुकी है। इस लॉन्च के साथ ही, ट्रेडर्स के लिए एक और बड़ी सुविधा शुरू की गई है, जिसमें DOODUSDT Perpetual Contract भी उसी दिन से Binance Futures प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

इस कदम से DOOD Token को एक्सटेंसिव एक्सेस मिलने की उम्मीद है, जिससे इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम और यूज़र्स पार्टिसिपेशन में तेज़ी आ सकती है। Binance और Bybit जैसे टॉप क्रिप्टो एक्सचेंजों पर लिस्ट होना न केवल DOOD की रिलायबिलिटी को दर्शाता है, बल्कि इसे एक स्ट्रांग फाइनेंशियल असेट के रूप में भी स्थापित करता है। साथ ही, परपेचुअल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए ट्रेडर्स अब 24/7 मार्जिन ट्रेडिंग का लाभ उठा सकेंगे।

यह डेवलपमेंट Doodles Ecosystem और $DOOD Token दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो आने वाले समय में Doodles Price और Doodles की लोकप्रियता में इज़ाफ़ा कर सकती है।

कन्क्लूजन 

Doodles NFT डिजिटल आर्ट और NFT Space में एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हैं कि कैसे आर्टिस्ट, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और कम्युनिटी इंगेजमेंट को एक साथ मिलाकर एक नया ब्रांड और इकोसिस्टम तैयार किया जा सकता है। Burnt Toast की क्रिएटिविटी और कम्युनिटी इंगेजमेंट का यूनिक ब्लेंड Doodles को एक प्रभावशाली और लॉन्ग लास्टिंग ब्रांड बनाता है।

अब जबकि Doodles NFT के कम्युनिटी एस्पेक्ट्स और $DOOD Token के माध्यम से इसका इकोसिस्टम और भी एक्सपांड हो चुका है, इसके आने वाले डेवलपमेंट की दिशा बेहद एक्साइटिंग लगती है। यदि आप भी डिजिटल आर्ट और NFT की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो Doodles आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

तो, अब समय है इस कलरफुल और क्रिएटिव जर्नी का हिस्सा बनने का। Doodles NFT के साथ जुड़कर आप न केवल एक यूनिक आर्ट का हिस्सा बन सकते हैं, बल्कि कम्युनिटी डिसीजन्स और डिजिटल एक्सपीरियंस में भी एक्टिवली शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़िए: Telegram यूज़र्स को मिलेंगे NFT गिफ्ट, जानें क्या करना होगा
User
Author: Sheetal Bansod

शीतल बंसोड एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। शीतल की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है। 

वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, शीतल ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं। 

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.