Trump Coin की हुई DTCC Listing
Crypto News

Trump Coin ETF जल्द हो सकता है लॉन्च, DTCC पर हुई लिस्टिंग

पिछले एक साल में 500% से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल कर चुके Memecoin Official Trump के CANARY ETF की DTCC Listing हो गयी है। इस लिस्टिंग की खबर के बाद TRUMP Coin के लिए मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट देखे जा रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है इस लिस्टिंग के मायने और कैसे इसने TRUMP Coin ETF Approval की संभावनाओं को बड़ा दिया है।  

Trump Coin ETF Listing News

Source: यह इमेज Crypto Rover की Official X Post से ली गयी है।   

Trump Coin DTCC Listing के मायने 

Depository Trust & Clearing Corporation (DTCC) एक अमेरिकी कंपनी है, जो फाइनेंशियल मार्केट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने का काम करती है। आसान भाषा में किसी बांड, स्टॉक या ETF की ट्रेडिंग के समय यह ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस करने का काम करती है। 

अब जब TRUMP Coin की लिस्टिंग DTCC पर हो गयी है तो इसका एक्सेस भी इस इंफ्रास्ट्रक्चर तक हो गया है। जो की ETF Approval के बाद इसकी सेफ, सिक्योर और ट्रस्टेड ट्रेडिंग को संभव बनाएगा।

इस तरह से इस लिस्टिंग को TRUMP Coin ETF Approval से पहले की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। 

क्या अब हो जाएगा TRUMP Coin ETF Approval

फिलहाल USA में सबसे ज्यादा Crypto ETF लॉन्चिंग पर काम हो रहा है, जहाँ इसके अप्रूवल की जिम्मेदारी Security and Exchange Commission पर है। Canary ने TRUMP Coin ETF के लिए SEC Filing अगस्त 2025 में की थी, जिसे अब तक अप्रूवल नहीं मिला है। 

हालांकि SEC ने अक्टूबर 2025 में ही Crypto ETF Approval पर डिसिजन लेने वाला है। एनालिस्ट मानते हैं की इनकी मंजूरी की संभावनाएं 95% है, ऐसे में जल्द ही इस कॉइन के ETF को भी अप्रूवल मिल सकता है। 

क्या होगा ETF Approval का Trump Coin के प्राइस पर असर 

ट्रेडिशनल फाइनेंशियल प्लेयर Cryptocurrency Trading में अब भी रेगुलेटरी और सिक्योरिटी रिस्क के कारण जुड़ने से बचते हैं। लेकिन Exchange Traded Fund को बड़े इंस्टीट्यूशन की बेकिंग होती है, जिनपर ट्रेडिशनल प्लेयर का भी ट्रस्ट होता है। 

अगर TRUMP Coin ETF को अप्रूवल मिलता है तो इसमें भी ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का निवेश बढ़ने की सम्भावना है, जो इसके मार्केट को और भी तेजी से आगे बढ़ा सकता है। 

हालांकि हाल ही में लॉन्च हुए Dogecoin ETF को उस तरह का रेस्पोंस नहीं मिल पाया है, लेकिन Bitcoin और Ethereum ETF में एक्टिविटी हाई है। Official Trump इस साल के सबसे बड़े गेनर में से एक है, यह नया डेवलपमेंट इसे और भी आगे बढ़ा सकता है।

DTCC Listing अप्रूवल पूर्व तैयारी का संकेत 

इस पर किसी भी स्टॉक या ETF की लिस्टिंग यह दिखाती है कि अब उसे एक सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर का सपोर्ट प्राप्त है। Canary Trump Coin ETF DTCC Listing के भी शुरूआती मायने यही है।

लेकिन एक और जहाँ SEC द्वारा Crypto ETF पर डिसिजन जल्द ही आने वाला है, उससे पहले होने वाली इस लिस्टिंग की खबर ने मार्केट में स्पेकुलेशन को बढ़ाया है।

फाइनेंस और क्रिप्टो के क्षेत्र में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि ऐसे समय में मार्केट में स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग बढ़ जाती है, इन्वेस्टर्स को भी इसे इसी तरह देखना चाहिए।

कन्क्लूज़न

DTCC Listing के साथ ही अब TRUMP Coin ETF इंफ्रास्ट्रक्चर के लेवल पर ट्रेडिंग के लिए तैयार हो चुका है। ऐसे में Crypto ETF पर इसी माह आने वाला SEC का डिसिजन अगर इसके पक्ष में जाता है तो जल्द ही Dogecoin के बाद एक और नया Memecoin हमें ट्रेडिशनल मार्केट में ट्रेड होता दिखेगा। 

क्रिप्टो मार्केट से जुडी इसी तरह की और भी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए CryptoHindiNews पर क्लिक करें।

Disclaimer: Crypto Market वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

DTCC (Depository Trust & Clearing Corporation) अमेरिका की एक बड़ी फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। TRUMP Coin की DTCC Listing का मतलब है कि अब यह टोकन एक सुरक्षित और ट्रस्टेड ट्रेडिंग नेटवर्क से जुड़ गया है, जिससे इसके ETF Approval की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।
Canary द्वारा TRUMP Coin ETF की SEC Filing अगस्त 2025 में की गई थी। एनालिस्ट्स के अनुसार, अक्टूबर 2025 में SEC द्वारा आने वाला निर्णय काफी हद तक पॉजिटिव हो सकता है, और इस ETF को 95% तक मंजूरी मिलने की संभावना बताई जा रही है।
DTCC Listing के बाद मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट बढ़ा है। निवेशक इसे ETF Approval की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। अगर Approval मिल जाता है, तो इसमें ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स की एंट्री से TRUMP Coin की कीमत में तेज उछाल आ सकता है।
ETF Approval से TRUMP Coin को रेगुलेटेड और इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर एक्सपोज़र मिलेगा। इससे पारंपरिक निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और मार्केट कैप व लिक्विडिटी दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है।
नहीं, DTCC Listing केवल टेक्निकल और इंफ्रास्ट्रक्चरल तैयारी को दर्शाती है। इसका मतलब है कि TRUMP Coin ETF अब ट्रेडिंग के लिए तैयार है, लेकिन अंतिम मंजूरी SEC के निर्णय पर निर्भर करती है।