Nobel Peace Prize Winner 2025 Supports Bitcoin
Bitcoin News

Nobel Peace Prize Winner 2025 ने Bitcoin को बताया लाइफलाइन 

तानाशाही के विरुद्ध मजबूत हथियार के रूप में किया क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन  

साल 2025 के Nobel Peace Prize की विजेता की घोषणा हो चुकी है। इस बार Venezuela में विपक्ष की नेता María Corina Machado को यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित माना जाने वाला पुरस्कार प्रदान किया है। पुरस्कार प्राप्त होने के बाद प्रतिष्ठित Bitcoin Magazine को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने Bitcoin के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। 

Nobel Peace price Winner María Corina Machado Supports Bitcoin

Source: यह इमेज Bitcoin Magazine की Official X Post से ली गयी है। 

Nobel Peace Prize Winner क्यों है Bitcoin के समर्थन में

अपने इंटरव्यू में María Corina Machado ने बताया कि Bitcoin ने उनके देश में तानाशाही के विरुद्ध हथियार का काम किया है। बैंक और दुसरे ट्रेडिशनल तरीकों से भेजे गए डोनेशन को सरकार रोक सकती है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी के साथ ऐसा करना संभव नहीं है। यही कारण है कि यह Cryptocurrency उनके देश में रेजिस्टेंस के साधन के रूप में देखी जा रही है। उन्होनें इसे Venezuela की लाइफलाइन तक कह दिया। 

आगे बढ़ते हुए Machado ने यह भी बताया कि उनके सत्ता में आने पर वे इसके National Reserve का निर्माण करेगी। क्योंकि यह उनके संघर्ष में महत्वपूर्ण तत्व रहा है। 

Nobel Peace Prize Winner का इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को दिए गए खुले समर्थन ने इससे जुडी चर्चाओं को फिर से तेज कर दिया। 

Nobel Peace Prize Winner के समर्थन से Bitcoin की क्रेडिबिलिटी होगी मजबूत

2009 में Genesis Block की माइनिंग के साथ शुरू हुआ BTC अब दुनिया भर में स्टोर ऑफ़ वैल्यू के रूप में जाना जाने लगा है। दुनिया के सबसे मजबूत देश USA और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Blackrock जैसे बड़े समर्थकों के बावजूद इसे सभी देशों की मान्यता नहीं मिली है।

कई बड़े देश जिनमें भारत भी शामिल है, इसे अब तक शंका की दृष्टि से देख रहे हैं।

अब जब Nobel Peace Prize Winner ने इसे खुला समर्थन दिया है। इसके साथ ही अपने देश के National Reserves में इसे शामिल करने की बात कही है, तो इसका निश्चय ही पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ने वाला है। 

हालांकि वे बरसों से इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में बयान देती रही है। लेकिन पुरूस्कार प्राप्त करने के बिलकुल बाद दिए गए इस बयान ने दुनिया भर में BTC को लेकर नयी चर्चाओं को जन्म दिया है।

क्रिप्टोकरेंसी अब ट्रेंड नहीं फ्यूचर है 

María Corina Machado ने भले ही उनके देश में चल रहे तानाशाही के विरुद्ध आन्दोलन और दमनकारी सरकारी तंत्र के विरुद्ध साधन के रूप में बताया हो। लेकिन अब क्रिप्टोकरेंसी केवल ट्रेडिंग और स्टोर ऑफ़ वैल्यू तक सीमित नहीं रही है। आज ये Real World Asset Tokenization, Metaverse और Web3 जैसी फ्यूचर टेक्नोलॉजी का इंटीग्रल पार्ट बन चुकी है।

फाइनेंस और क्रिप्टो में लेखन के अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ, कि 2025 में Bitcoin दुनिया भर में फाइनेंशियल फ्रीडम और स्टोर ऑफ़ वैल्यू के रूप स्थापित हो चुका है। 

दूसरी और Altcoins Web3 और फ्यूचर इनोवेशन के साधन के रूप में सामने आये हैं, ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी को अब ट्रेंड के रूप में देखने की बजाये ने भविष्य की दिशा दिखाने वाले टूल की तरह देखना चाहिए।

कन्क्लूज़न 

Satoshi Nakamoto ने Bitcoin को फाइनेंशियल फ्रीडम, सेंसरशिप के विरुद्ध साधन और सेंट्रल अथोरिटी के फेलियर की स्थिति में बचाव के रूप में पेश किया था। 2025 की Nobel Peace Prize Winner के इस बयान से स्पष्ट है कि Satoshi का यह विज़न वास्तव में रियल वर्ल्ड प्रॉब्लम को सोल्व कर रहा है। María Corina Machado द्वारा किया गया यह समर्थन यह स्पष्ट करता है कि क्रिप्टोकरेंसी केवल ट्रेडिंग और स्टोर ऑफ़ वैल्यू से कई ऊपर है।

यह वास्तव में तानाशाही के विरुद्ध संघर्ष कर रही जनता का हथियार बना है। 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें