WLFI Coin Price Prediction
Crypto Price Prediction

WLFI Coin Price Prediction, बड़ी उछाल, क्या थमेगी गिरावट

लम्बी गिरावट के बाद दिखे सुधार के संकेत, आगे क्या

US President Donald Trump द्वारा समर्थित World Liberty Financial के नेटिव टोकन WLFI Coin की प्राइस में पिछले 7 दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही थी। आज 13 अक्टूबर को इस टोकन में लगभग 18% की बढ़त देखने को मिली है। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आज WLFI Coin Price क्यों बढ़ा हुआ है और World Liberty Financial Price Prediction के बारे में।

WLFI Coin Price

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।  

आज क्यों बढ़ा हुआ है WLFI Coin Price 

इसका वर्तमान प्राइस $0.1419 है, इस टोकन के प्राइस में पिछले 24 घंटे में लगभग 18% की बड़ी उछाल देखने को मिली है। इसी बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग 40% बढ़ा है। जो इस टोकन के लिए मार्केट में बढ़े हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है। 

आज WLFI Coin की प्राइस में बढ़ोतरी के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार है,

  • 10 अक्टूबर को हुए अब तक के सबसे बड़े Crypto Market Crash के बाद आज 13 अक्टूबर को मार्केट लगभग 4% की बढ़ोतरी हुई है। इस मेजर ट्रेंड का असर इसके मार्केट पर भी पड़ा है।
  • कुछ दिन पहले पास किये गए WLFI Buyback Program के कारण इसे लेकर कुछ पॉजिटिव सेंटिमेंट मार्केट में दिखाई दिए थे। आज Altcoins की रैली में इन सेंटिमेंट के कारण इसे भी ट्रैक्शन मिला है।
  • पिछले कुछ दिनों की लगातार गिरावट के बाद यह टोकन टेक्निकल इंडिकेटर ओवर सोल्ड की स्थिति में आ गया था। 

इस तरह से देखा जाए तो आज WLFI Coin के प्राइस में देखने को मिला बड़ा उछाल क्रिप्टो मार्केट के मेजर ट्रेंड्स और ओवरसोल्ड की स्थिति का मिला जुला परिणाम था।

WLFI Coin Price को कौन-से फैक्टर प्रभावित कर रहे हैं

World Liberty Financial को Donald Trump का सपोर्ट प्राप्त है। इसके फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स में USD1 महत्वपूर्ण है। जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों में हुए डेवेलपमेंट के परिणाम स्वरुप कुछ पॉजिटिव सेंटिमेंट आये थे, जैसे 

  • Stablecoin Market तेजी से बढ़ रहा है, USD1 को ट्रम्प फॅमिली का सपोर्ट प्राप्त है, ऐसे में इस प्रोजेक्ट को लेकर भी मार्केट सेंटिमेंट बेहतर हो रहे हैं।
  • Goldman Sachs Group Inc।, Citigroup Inc जैसे बड़े बैंकों ने G7 देशों की करेंसी से जुड़े Stablecoins लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके बाद Stablecoin Market के और तेजी से बढ़ने के अनुमान लगे जा रहे हैं। जिसका प्रभाव इस टोकन पर भी देखने को मिल रहा है।

लेकिन इसका एक पक्ष और भी है, Stablecoin Market में कॉम्पिटिशन भी लगातार बढ़ रहा है। दूसरी और DeFi में पहले से ही Aave और Uniswap जैसे बड़े प्लेयर मौजूद है। ऐसे में पहले से ही दबाव में चल रहे इस प्रोजेक्ट पर और भी नेगेटिव असर पड़ सकता है। 

WLFI Coin के टेक्निकल इंडिकेटर क्या कहते हैं 

जानी मानी Data Aggregator Website TradingView के अनुसार, WLFI का 14 दिनों का RSI 33 है, जो दिखाता है कि मार्केट में इस टोकन को लेकर उत्साह की कमी है। इसका वर्तमान प्राइस इसके 10 और 20 के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो इसके मार्केट में चल रहे स्ट्रांग बियरिश सेंटिमेंट की पुष्टि कर रहा है। 

भले ही टेक्निकल इंडिकेटर इसके पक्ष में न हो लेकिन इसके बावजूद लम्बी गिरावट के बाद आज देखे गए उछाल के बाद इस टोकन को लेकर इन्वेस्टर्स के बीच यह सवाल जरुर है कि क्या WLFI Coin फिर से रिबाउंड करने के लिए तैयार है। आइये जानते हैं,

World Liberty Financial Price Prediction, क्या रिबाउंड की है तैयारी 

फिलहाल $0.14 के स्ट्रांग सपोर्ट लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो इस टोकन के लिए अच्छा लॉन्चपेड हो सकता है। Buy Back Program और Justin Sun के वॉलेट को ब्लैकलिस्ट करने जैसे मजबूत कदम इसे ट्रेडर्स के बीच फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं। दूसरी और स्ट्रांग DeFi और Stablecoin Competition से पार पाना इसके लिए बड़ा चेलेंज है।

बुलिश सिनेरिओ 

अगर आज 13 अक्टूबर को हुई बढ़ोतरी के बाद इसे मोमेंटम मिलता है, Buyback Program से पॉजिटिव सेंटिमेंट मार्केट में आते हैं तो यह टोकन फिर से अपने 7 दिन पहले के प्राइस $0.20 को छु सकता है। हालांकि इसके लिए क्रिप्टो मार्केट में बुलिश ट्रेंड का बना रहना जरुरी है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर इस टोकन के लिए चल रहे नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट और बढ़ते हैं और आज मिला मोमेंटम लम्बी रैली वमें कोवेर्ट नहीं होता तो यह टोकन अक्टूबर के आखिर तक $0.12 के आसपास ट्रेड कर सकता है। बड़ी गिरावट की सम्भावना कम है क्योंकि इसमें पहले से ही गिरावट का दौर चल रहा है।

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें