Ripple XRP Price Prediction, क्या ETF Launch के बाद होगी वापसी
Ripple XRP Price Prediction: क्या है November 2025 के टारगेट
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट लगातार गिरावट के दौर से गुजर रहा है। इसका असर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी XRP पर भी पड़ा है। जिसका Price पिछले 30 दिनों में 25% तक गिर चुका है। वहीँ दूसरी ओर बहुप्रतीक्षित XRP ETF का इंतजार भी जल्द ही ख़त्म होने वाला है। जिसके कारण इसमें बड़ी क्वांटिटी में फ्रेश कैपिटल फ्लो आने की सम्भावना है।
यही कारण है कि आज हम Ripple XRP Price Prediction पर बात करने जा रहे हैं।
XRP का हालिया प्रदर्शन
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में चल रहे बियरिश मोमेंटम का असर इसकी Price पर भी देखने को मिल रहा है। यह पिछले पिछले 7 दिनों में 15% की गिरावट देख चुकी है। हालंकि यह गिरावट मुख्यतः मैक्रो बियरिश सेंटिमेंट से जुड़ी दिखाई दे रही है।
आज 5 November को इसमें तेज गिरावट देखी गयी और इसका प्राइस $2.09 तक पहुँच गया, हालांकि अब कुछ रिकवरी के बाद यह $2.22 पर ट्रेड कर रहा है।
इसके प्राइस को कौन-से फैक्टर प्रभावित करेंगे
यह उन कुछ क्रिप्टोकरेंसी में शामिल है, जो रियल वर्ल्ड यूज़ केस के आधार पर मार्केट में जगह बनाना चाहता है। आने वाले कुछ हफ़्तों में निम्नलिखित फैक्टर इसकी प्राइस को प्रभावित करेंगे,
- Crypto Market Sentiment: क्रिप्टो मार्केट से जुड़े मैक्रो सेंटिमेंट का सीधा असर अभी Altcoin की प्राइस पर पड़ता है।
- ETF Launch: 15 नवम्बर से पहले इस Altcoin का ETF Launch होने की सम्भावना है। अगर ऐसा होता है तो इसमें जल्द ही फ्रेश कैपिटल आ सकता है।
हाल ही में लॉन्च हुए Solana ETF को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। अगर इसके Exchange Traded Fund को क्रिप्टो मार्केट से बेहतर सपोर्ट मिलता है तो हमें इस Altcoin में फ़ास्ट रिकवरी भी देखने को मिल सकती है।
Ripple XRP Price Prediction 2025 से 2030 in INR पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
क्या है इसकी वर्तमान स्थिति

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 5 नवम्बर को यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटे में हुई 1.9% की गिरावट के साथ $2.23 पर ट्रेड कर रही है। हालांकि आज इसने $2.09 के न्यूनतम स्तर को छुआ लेकिन उसके बाद यह $2.2 के स्ट्रांग सपोर्ट लेवल पर फिर से आ चुकी है।
इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 21% की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो क्रिप्टो मार्केट में फैले FUD को दिखाता है।
Technical Indicators देखे जाए तो यह कॉइन भी Bitcoin और Ethereum की तरह ही 20, 50 और 200 दिन के Simple Moving Average के नीचे ट्रेड कर रहा है। जो इसके मार्केट में चल रहे स्ट्रांग बियरिश मोमेंटम को दिखाता है। अब सवाल यही है कि क्या अगले सप्ताह होने वाला ETF Launch इन परिस्थितयों को बदल सकता है।
Ripple XRP Price Prediction, $2 तक गिरावट या $3 की छलांग
यह Altcoin फिलहाल बड़ी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। लेकिन क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में इसके उपयोग और Ripple की लगातार बढती पार्टनरशिप इसके पक्ष को पॉजिटिव करते हैं। Exchange Traded Fund Launch होने के बाद अगर फ्रेश कैपिटल इसमें आता है तो इसके प्राइस में सुधर की सम्भावना है।
दूसरी और हर महीने नए टोकन रिलीज़ होने के कारण इसकी सप्लाई लगातार बढ़ रही है, जो इसे लेकर इन्वेस्टर्स के बीच डाउट क्रिएट करती है।
बुलिश सिनेरिओ
अगर क्रिप्टो मार्केट के मैक्रो सेंटिमेंट पॉजिटिव होते हैं और अगले सप्ताह में लॉन्च होने वाले इसके ETF को अच्छा सपोर्ट मिलता है तो November 2025 के अंत तक यह कॉइन $3 से $3.2 के बीच ट्रेड कर सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर क्रिप्टो मार्केट में चल रहे बियरिश सेंटिमेंट बने रहे और इसके ETF को भी उम्मीद के मुताबिक़ रेस्पोंस नहीं मिला तो इसका नेक्स्ट सपोर्ट लेवल $2 होने वाला है। हालांकि इस स्थिति में भी November 2025 के अंत तक यह Altcoin $2.2 से $2 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
