Indore
Blockchain News

Indore, भारत में सफाई का बादशाह और अब बना Crypto का भी King

स्वच्छता का चैंपियन Indore अब Crypto में भी भारत में लीड कर रहा है

भारत में क्रिप्टो अपनाने का नया दौर अब मेट्रो शहरों से निकलकर Tier-2 और Tier-3 शहरों तक पहुंच गया है। CoinDCX की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफ़ॉर्म के लगभग 40% यूज़र इन छोटे शहरों से आते हैं। इनमें Indore शहर सबसे आगे हैं, जहां लगभग 10% आबादी Crypto में निवेश कर रही है। इसकी तुलना में, मुंबई जैसे बड़े शहरों में यह आंकड़ा सिर्फ 2-3% तक सीमित है। 

Indore, भारत में सफाई का बादशाह और अब बना Crypto का भी King

Source: यह इमेज Bitinning की X पोस्ट से ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी गई है।  

Indore बना देश के सबसे छोटे शहरों का क्रिप्टो हब

CoinDCX के CEO सुमित गुप्ता के अनुसार, इंदौर आज भारत के सबसे एक्टिव छोटे शहरों में शामिल है। उन्होंने बताया कि लगभग 3.4 लाख लोग इंदौर में हमारे प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल एसेट्स में निवेश कर रहे हैं। यह संख्या इंडिया के Crypto मार्केट के लिए मजबूत सिग्नल है कि छोटे शहर भी Digital फाइनेंस की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

CoinDCX के नए डेटा से खुलासा 

CoinDCX की 2025 की पहली छमाही की रिपोर्ट बताती है कि प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर्ड यूज़र्स की संख्या में 30% की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 1.9 करोड़ तक पहुंच चुकी है। यह ग्रोथ मुख्य रूप से Faridabad, Nashik और Indore जैसे Tier-2 हब्स से आई है। रिपोर्ट में बताया गया कि बेहतर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेट की पहुंच और डिजिटल करंसी की एजुकेशन के कारण इन सिटीज में निवेशकों का इंटरेस्ट लगातार बढ़ रहा है।

इंदौर में खुला CoinDCX का नया ऑफिस

सुमित गुप्ता ने कहा कि Indore में CoinDCX का नया ऑफिस अक्टूबर में शुरू किया गया, ताकि प्लेटफॉर्म अपनी उपस्थिति को छोटे शहरों में और मजबूत कर सके। उन्होंने बताया कि कंपनी अब ऐसे शहरों पर फोकस कर रही है जहां युवा निवेशक तेजी से Crypto को समझ रहे हैं और इसे एक नए फाइनेंशियल अवसर के रूप में देख रहे हैं। CoinDCX का मानना है कि भारत की Crypto ग्रोथ कहानी अब सिर्फ दिल्ली या मुंबई की नहीं, बल्कि इंदौर जैसे सिटीज की भी है।

Indore में निवेशकों की औसत उम्र 30 से 35 साल

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि CoinDCX प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव निवेशकों की औसत उम्र 30 से 35 साल के बीच है। इसका मतलब है कि Indore के युवा अब ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से आगे बढ़कर डिजिटल एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं। यह ट्रेंड बताता है कि नई जनरेशन न केवल टेक्निकल रूप से सक्षम है बल्कि फाइनेंशियल रूप से भी ज्यादा जागरूक हो रही है। 

क्रिप्टो रेगुलेशन पर CEO की राय

सुमित गुप्ता ने कहा कि इंडिया Crypto रेगुलेशन की दिशा में सही कदम बढ़ा रहा है, हालांकि एक बड़ा डिजिटल एसेट फ्रेमवर्क आने में अभी कुछ साल लग सकते हैं। उन्होंने माना कि Indore जैसे शहरों में डिजिटल करंसी का विस्तार तभी और ज्यादा तेज़ होगा जब रेगुलेटरी क्लैरिटी पूरी तरह लागू होगी। फिलहाल, सरकार और एक्सचेंज दोनों मिलकर निवेशकों को सुरक्षित डिजिटल ट्रांज़ैक्शनका माहौल देने की दिशा में काम कर रहे हैं। 

डिजिटल शिक्षा और टेक्नोलॉजी की भूमिका

CoinDCX के डेटा से यह भी स्पष्ट है कि इंदौर जैसे Tier-2 शहरों में डिजिटल शिक्षा और टेक्नोलॉजी के प्रसार ने Crypto निवेश को आसान बनाया है। स्कूलों, कॉलेजों और स्थानीय फिनटेक कम्युनिटीज़ में अब ब्लॉकचेन और डिजिटल फाइनेंस की समझ को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस Digital रिवोल्यूशन ने छोटे शहरों को भारत के नए Crypto हब में बदल दिया है।

भारत का क्रिप्टो भविष्य: मेट्रो से माइक्रो तक

CoinDCX की रिपोर्ट बताती है कि भारत में छोटे शहर भी Crypto की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। Indore, Faridabad और Nashik जैसे शहर अब Digital India की नई पहचान बन रहे हैं। इन जगहों पर लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, जिससे साफ है कि भारत अब ग्लोबल Crypto दुनिया में अपनी मजबूत जगह बनाने की ओर बढ़ रहा है।

पिछले 7 सालों से मैं भारतीय Crypto Market को करीब से देख रही हूँ और मेरा मानना है कि इंदौर जैसे Tier-2 शहर भारत की असली क्रिप्टो ग्रोथ स्टोरी लिख रहे हैं। यहाँ की युवा सोच, डिजिटल एजुकेशन और निवेश की जागरूकता आने वाले सालों में भारत को ग्लोबल क्रिप्टो लीडर बना सकती है। 

कन्क्लूजन 

साफ-सफाई में नंबर 1 रहने वाला Indore अब क्रिप्टो निवेश में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह शहर की नई सोच और डिजिटल प्रोग्रेस को दिखाता है। छोटी सिटीज से उठ रही यह क्रिप्टो लहर साबित करती है कि अब भारत की आर्थिक कहानी सिर्फ बड़ी सिटीज तक सीमित नहीं है, इंदौर इसका नया उदाहरण बन गया है।

About the Author Akansha Vyas

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

CoinDCX की रिपोर्ट के अनुसार, Indore में लगभग 10% आबादी क्रिप्टो में निवेश कर रही है, जिससे यह भारत का प्रमुख Tier-2 क्रिप्टो हब बन गया है।
CoinDCX के लगभग 40% यूज़र अब Tier-2 और Tier-3 शहरों से हैं, जिनमें Indore, Faridabad और Nashik प्रमुख हैं।
CoinDCX ने अक्टूबर 2025 में Indore में नया ऑफिस खोला ताकि छोटे शहरों में अपनी मौजूदगी मजबूत की जा सके।
CoinDCX के अनुसार, Indore के निवेशकों की औसत उम्र 30 से 35 साल के बीच है।
CoinDCX के CEO सुमित गुप्ता ने कहा कि भारत सही दिशा में बढ़ रहा है, लेकिन पूर्ण डिजिटल एसेट फ्रेमवर्क आने में कुछ साल लग सकते हैं।
बेहतर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेट की पहुंच और क्रिप्टो एजुकेशन ने छोटे शहरों में क्रिप्टो को लोकप्रिय बनाया है।
CoinDCX रिपोर्ट के अनुसार, Indore में लगभग 3.4 लाख लोग क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं।
हां, CoinDCX की रिपोर्ट दिखाती है कि भारत में क्रिप्टो ग्रोथ अब मेट्रो से ज्यादा Tier-2 शहरों से आ रही है।
निवेशक केवल रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करें और अपनी प्राइवेट की या OTP किसी के साथ साझा न करें।
जी हां, बढ़ती जागरूकता और युवा निवेशकों की सक्रियता से Indore भारत का अगला क्रिप्टो हब बनता जा रहा है।