Polygon पर लॉन्च हुआ AlloyX Tokenized Money Market Fund
Blockchain News

AlloyX ने Polygon पर लॉन्च किया Tokenized Money Market Fund

AlloyX का Tokenized Money Market Fund Polygon पर लॉन्च हुआ

क्रिप्टो इंडस्ट्री में ट्रेडिशनल फाइनेंस और ब्लॉकचेन का संगम तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी घोषणा सामने आई है। AlloyX ने Polygon पर अपना Tokenized Money Market Fund (MMF) लॉन्च किया है। यह कदम न सिर्फ ब्लॉकचेन एडॉप्शन की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन है, बल्कि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को नए अवसर भी प्रदान करता है। Hong Kong का Standard Chartered Bank इस पहल में कस्टडी वॉलेट्स और एसेट रजिस्ट्री की भूमिका निभा रहा है। इससे यह प्रोजेक्ट पूरी तरह  रेगुलेटेड और सिक्योर बन जाता है।

पॉलीगॉन फाउंडेशन के CEO Sandeep Nailwal ने कहा कि AlloyX का Real Yield Token (RYT) क्रिप्टो और ट्रेडिशनल फाइनेंस के बीच मजबूत ब्रिज का काम करेगा। इस कदम से फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स को ब्लॉकचेन की स्पीड और ट्रांसपेरेंसी के साथ-साथ रेगुलेटरी सिक्योरिटी भी मिल रही है।

Polygon - Sandeep Nailwal X Post

Source - यह इमेज Sandeep Nailwal की X Post से ली गई है।

इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट के लिए नया युग

AlloyX का यह कदम इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। Tokenized MMF से उन्हें रेगुलेटेड फंड्स में एक्सपोजर मिलेगा, साथ ही पॉलीगॉन की लो-कॉस्ट और हाई-स्पीड इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ भी मिलेगा।

  • यह पहली बार है जब कोई संस्थागत-स्तर का Tokenized Money Market Fund Polygon पर लॉन्च हुआ है।
  • पॉलीगॉन पहले से ही अरबों डॉलर के Stablecoin वॉल्यूम और टोकनाइज्ड एसेट्स का हब बना हुआ है।
  • एलॉयएक्स अपने Looping Strategies के जरिए अधिक लिक्विडिटी और यील्ड बढ़ाने का वादा कर रहा है।

यह दिखाता है कि फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का भविष्य अब सिर्फ ट्रेडिशनल प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहेगा। अब वे Onchain और सिक्योर इनवायरमेंट में तेजी से डेवलप होंगे।

AlloyX और Polygon का तालमेल

AlloyX और Polygon का यह सहयोग सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि एक फाइनेंशियल इकोसिस्टम की नई परिभाषा है। पॉलीगॉन ने खुद को पेमेंट्स और सेटलमेंट्स के लिए साबित किया है और यही कारण है कि संस्थाएं इस नेटवर्क को चुन रही हैं।

एलॉयएक्स का Real Yield Token (RYT) 

  • MMF एक्सपोजर प्रदान करता है।
  • कस्टोडियल ओवरसाइट और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क से जुड़ा है।
  • पॉलीगॉन-नेटिव स्ट्रैटेजीज़ के जरिए कैपिटल एफिशिएंसी को अधिकतम करता है।

पॉलीगॉन के जरिए AlloyX ट्रांसपेरेंट और फ़ास्ट सेटलमेंट लाता है, जिससे इंस्टीट्यूशनल लेवल पर ब्लॉकचेन को अपनाना और आसान हो जाता है।

कम होगी क्रिप्टो और ट्रेडिशनल फाइनेंस मार्केट्स के बीच की दूरी

क्रिप्टो मार्केट में 6 साल निवेशक के अनुभव से कहूँ तो, एलॉयएक्स का यह कदम क्रिप्टो और ट्रेडिशनल फाइनेंस मार्केट्स के बीच की दूरी को कम करने वाला साबित होगा। Tokenized Money Market Fund जैसे प्रोडक्ट्स संस्थाओं को वह भरोसा देंगे, जिसकी कमी अब तक ऑनचेन फाइनेंस में महसूस की जाती रही है।

यह पहल भारत और एशिया जैसे उभरते मार्केट्स के लिए भी अहम है, क्योंकि यहां इंस्टीट्यूशनल  इन्वेस्टर्स अभी Blockchain Technology को अपनाने में हिचकिचाते हैं। लेकिन जब Standard Chartered जैसे बड़े बैंक इसमें शामिल होते हैं, तो यह एक ट्रस्ट फैक्टर जोड़ता है।

पॉलीगॉन पहले ही Stablecoin और टोकनाइज्ड एसेट्स का प्रमुख नेटवर्क बन चुका है और एलॉयएक्स का जुड़ना इसकी पोजिशन को और मजबूत कर देगा।

कन्क्लूजन

AlloyX का Polygon पर Tokenized Money Market Fund लॉन्च करना इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस की दुनिया में एक माइलस्टोन है। यह प्रोडक्ट सिर्फ एक टोकन या यील्ड स्ट्रैटेजी नहीं है, बल्कि ट्रेडिशनल फाइनेंस और ऑनचेन फाइनेंस का मेल है। संस्थागत निवेशकों के लिए इसका मतलब है बेहतर ट्रांसपेरेंसी, स्ट्रांग रेगुलेटरी ओवरसाइट और ब्लॉकचेन की स्पीड।

पॉलीगॉन को अब और भी ज्यादा संस्थागत-स्तर के प्रोडक्ट्स का प्लेटफॉर्म माना जाएगा। आने वाले समय में एलॉयएक्स का यह कदम ब्लॉकचेन-बेस्ड फाइनेंशियल इकोसिस्टम के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें