Binance Founder CZ

Binance Founder CZ ने Telegram Accounts को बताया फेक?

क्रिप्टो एक्सचेंज Binance Founder Changpeng Zhao ने हाल ही में अपने Telegram Accounts को फेक करार देते हुए इस प्लेटफॉर्म पर भारी स्पैम की समस्या को उजागर किया। Binance Founder CZ ने कहा कि वह खुद इस एप का इस्तेमाल नहीं करते एवं उनके नाम से जो भी अकाउंट्स मौजूद हैं, वे पूरी तरह नकली हैं, इस बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या Telegram अब भी सुरक्षित व भरोसेमंद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, खासकर तब जब क्रिप्टो इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। 

Binance Founder CZ ने Telegram Accounts को बताया फेक?

Source: यह इमेज CZ की X पोस्ट ली गई, जिसकी लिंक यहां दी गई है।

Changpeng Zhao ने क्यों छोड़ा टेलीग्राम?

Binance Founder CZ ने बताया कि वह इस प्लेटफार्म से इसलिए दूर हो गए क्योंकि कोई भी सिर्फ हैंडल जानकर सीधे मैसेज भेज सकता है, इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें लगातार इतने स्पैम मैसेज आने लगे कि उनका फोन तक स्लो होने लगा। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने यह फीडबैक Pavel Durov को भी सीधे तौर पर दिया था।

Binance Founder CZ का कहना है कि स्पैम व फेक अकाउंट्स की यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि अब उनके नाम से बने नकली अकाउंट्स यूज़र्स को गुमराह कर रहे। यह क्रिप्टो कम्युनिटी के लिए बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि ऐसे फेक अकाउंट्स का इस्तेमाल अक्सर स्कैम के लिए किया जाता है।

टेलीग्राम का नया फीचर Star Messages चर्चा में

Changpeng Zhao के इस बयान के तुरंत बाद टेलीग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया। इस फीचर का नाम है Star Messages, जिसके तहत कोई भी यूज़र अगर आपको मैसेज भेजना चाहता है तो उसे इसके लिए 10,000 Stars (लगभग $130) का पेमेंट करना होगा। इसका उद्देश्य स्पैमर्स को रोकना साथ ही केवल गंभीर मैसेजेस को फ़िल्टर करना है।

टेलीग्राम के CEO Pavel Durov ने भी माना कि Binance Founder CZ जैसे कई बड़े यूज़र्स लगातार इस समस्या का सामना कर रहे थे। यही वजह है कि कंपनी ने यह नया फीचर लाने का फैसला लिया। यह फीचर एक तरह से यूज़र फीडबैक पर बेस्ड है और शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि Telegram इतनी बड़ी समस्या पर खुलकर कार्रवाई की।

यूज़र्स की बढ़ती नाराजगी व CZ की पुरानी शिकायतें

यह समस्या नई नहीं है। अगस्त 2024 में Reddit पर एक लंबी चर्चा चली थी जिसमें यूज़र्स ने टेलीग्राम से फ्री वाले एंटी-स्पैम फीचर्स हटाने को लेकर नाराज़गी जताई थी। तब यूज़र्स का कहना था कि Telegram धीरे-धीरे पेड फीचर्स की ओर बढ़ रहा है और बेसिक सिक्योरिटी के लिए भी पैसे लेने लगा।

अब जबकि Star Messages जैसे पेड फीचर को लाया गया है, कई यूज़र्स का मानना है कि Telegram अपने प्लेटफॉर्म को मोनेटाइज़ करने के लिए सिक्योरिटी को बहाना बना रहा है। इससे साधारण यूज़र्स को परेशानी होगी और कई लोग इस प्लेटफॉर्म से दूर भी हो सकते हैं।

Crypto Scams की जड़ बना टेलीग्राम?

Telegram लंबे समय से क्रिप्टो कम्युनिटी का पसंदीदा प्लेटफॉर्म रहा है। लेकिन यही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी भी बन गई। ExpressVPN की 2025 रिपोर्ट के अनुसार, केवल 2024 में Telegram पर Crypto Scams में 45% की वृद्धि हुई। फेक अकाउंट्स, नकली एयरड्रॉप ग्रुप्स और फ्रॉड वाले ट्रेडिंग ऑफर लगातार यूज़र्स को निशाना बना रहे।

FTC (Federal Trade Commission) की रिपोर्ट भी यही बताती है कि 2024 में क्रिप्टो से जुड़े फ्रॉड मामलों में 20% की बढ़ोतरी हुई। इसमें टेलीग्राम और अन्य मैसेजिंग ऐप्स का बड़ा योगदान रहा।

रिसर्च से साबित हुआ, Telegram पर बढ़ा Spam खतरा

अब Telegram बन रहा है क्रिप्टो स्कैमर्स के लिए एंट्री पॉइंट। सेफ्टी फर्म Scam Sniffer की रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स नकली प्रोफाइल और ग्रुप्स बनाकर खुद को मशहूर इनफ्लुएंसर्स बताते हैं। वे असली पोस्ट्स पर कमेंट करके यूजर्स को “एक्सक्लूसिव” टेलीग्राम ग्रुप्स में इनवाइट करते हैं। इन ग्रुप्स में जाने के बाद OfficiaISafeguardBot जैसे फर्जी बॉट्स के जरिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की मांग की जाती है। यूजर्स जैसे ही इन पर भरोसा करते हैं, उनके क्रिप्टो वॉलेट्स तक पहुंच हासिल कर ली जाती है और बैलेंस साफ कर दिया जाता है। इससे साफ है कि टेलीग्राम क्रिप्टो यूजर्स गंभीर खतरे में है। 

Binance Founder CZ और उनकी मौजूदा स्थिति

यह पूरी बहस उस समय सामने आई है जब Binance का नेटिव टोकन BNB Token ही में 22 सितंबर 2025 को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, यह उछाल इस अटकल से जुड़ा है कि अमेरिका में Binance Founder CZ को माफी मिल सकती है। 

इसलिए Binance Founder CZ का यह बयान सिर्फ टेलीग्राम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्रिप्टो कम्युनिटी व निवेशकों के लिए भी खास है।

कन्क्लूजन

Binance Founder CZ का Telegram छोड़ना और फेक अकाउंट्स की शिकायत करना इस बात की ओर इशारा करता है कि ओपन मैसेजिंग सिस्टम कितने खतरनाक हो सकते हैं। Telegram ने Star Messages फीचर लाकर एक कदम जरूर उठाया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कदम साधारण यूज़र्स के लिए मददगार होगा या फिर सिर्फ एक और पेवॉल बनकर रह जाएगा।

About the Author Akansha Vyas Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

Read More Articles by Akansha Vyas Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें