BNB Chain Official Account Hack
Altcoin News

BNB Chain Official X Account Hack, CZ ने जारी की चेतावनी

BNB Chain Account से पोस्ट की गयी लिंक से बचने की CZ की सलाह

क्रिप्टो स्पेस में साइबर अटैक और स्कैम बड़ी समस्या बन गए हैं, आज 1 अक्टूबर को ऐसी ही एक खबर BNB Chain की और से आई है। Binance Founder CZ द्वारा अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस साइबर अटैक के बारे में जानकारी दी है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

BNB Chain Official X Account Hack, CZ Post

Source: यह इमेज BNB Chain की Official X Post से ली गयी है।    

क्या है BNB Chain Official X Account Hack का मामला 

Binance Founder CZ ने अपने Official Account से इस BNB Chain Official X Account Hack की जानकारी शेयर की है और यूज़र्स को इस अकाउंट से पोस्ट की गयी किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। हालांकि अभी पूरी घटना की इन्वेस्टीगेशन चल रही है और Binance टीम की ओर से इस साइबर अटैक के बारे में पूरी जानकारी बाहर नहीं आ पायी है। ऐसे समय में जब किसी KOL के एक ट्वीट का असर पूरी इंडस्ट्री पर होता है, दुनिया की इस 5वी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के ऑफिशियल अकाउंट से की गयी कोई भी फेक पोस्ट भी पूरे मार्केट को हिलाने के लिए काफी है।

हालांकि Binance Team और CZ ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही की और यूज़र्स को इस अकाउंट पर पोस्ट की गयी किसी भी लिंक से इंटरेक्ट नहीं करने की सलाह दी है।     

क्या होगा इसका असर

BNB Chain Official X Account Hack का सीधा असर इस Chain या Binance पर नहीं होगा लेकिन X सोशल इंजीनियरिंग का एक बड़ा टूल है, इस तरह की घटनाओं से यूज़र्स का कॉन्फिडेंस कम होता है। जिसका प्रभाव भविष्य में होने वाली किसी भी महत्वपूर्ण घोषणा पर हो सकता है। यह यूज़र्स के बीच FUD पैदा करता है, जो किसी भी फिशिंग अटैक के लिए ट्रिगर पॉइंट बन सकता है।

भले ही टीम ने समय रहते इसके बारे में लोगों को अवेयर कर दिया हो, लेकिन यूज़र के ट्रस्ट को फिर से रिस्टोर करने में समय लगेगा।

यूज़र्स को क्यों है अवेयर रहने की जरुरत 

इस तरह के साइबर अटैक की घटनाएँ लगातार बढ़ रही है। Chainalysis की रिपोर्ट के मुताबिक़ अकेले साल 2024 में क्रिप्टो फ्रॉड या साइबर अटैक के कारण $9.9 Billion का नुकसान हुआ है। क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में एजुकेशन का अभाव और रेगुलेशन की समस्या के कारण क्रिप्टो यूज़र्स के इस तरह के साइबर हमलों से प्रभावित होने की दर बहुत अधिक है। इसके लिए यूज़र्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरुरी है,

  • किसी भी ऑनलाइन लिंक या इनफार्मेशन पर रिएक्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरुर करना चाहिए। 
  • अपने क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट की Private Key किसी के साथ शेयर न करें, क्योंकि यही आपके डिजिटल एसेट की कुंजी है। 
  • सोशल नेटवर्किंग साईट से प्राप्त किसी भी इनफार्मेशन को ऑफिशियल वेबसाइट या किसी ट्रस्टवर्थी न्यूज़ वेबसाइट से डबल चेक करें, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले DYOR जरुर करें।
क्रिप्टो स्पेस में साइबर अटैक बड़ी समस्या 

BNB Chain Official X Account Hack के ऑफिशियल अकाउंट पर हुआ यह अटैक क्रिप्टो स्पेस में हाल ही में हुए साइबर अटैक की लिस्ट में एक और नयी एंट्री है। X क्रिप्टो के बारे में न्यूज़ और जानकारी का सबसे बड़ा स्त्रोत है, ऐसे में इतने बड़े क्रिप्टोकरेंसी जायंट के Account का हैक होना यूज़र्स के लिए एक चेतावनी की तरह है कि सोशल मीडिया साईट से मिली जानकारी को डबल चेक जरुर करें। यह उन क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स के लिए भी चेतावनी है जो प्रोजेक्ट के बारे में ऑफिशियल जानकारी देने के लिए केवल X पर निर्भर रहते है।

फाइनेंस और क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि क्रिप्टो ट्रेडिंग में गलत टोकन के चुनाव से ज्यादा नुकसान FUD, FOMO और फिशिंग अटैक से होता है। ऐसे में यह यूज़र्स और प्रोजेक्ट्स दोनों के लिए जरुरी है कि कम्युनिकेशन और इनफार्मेशन के लिए एक से अधिक माध्यम का उपयोग करें।

कन्क्लूज़न

डिजिटल एसेट्स की ग्लोबल रीच बढ़ाने में सोशल मीडिया ने बड़ा योगदान दिया है। लेकिन अब यह इसके साथ-साथ हैकर्स और साइबर क्राइम का भी गढ़ बन चुका है। BNB Chain Official X Account Hack की यह घटना सभी क्रिप्टो यूज़र्स के लिए एक चेतावनी की तरह है कि सोशल मीडिया पर मिली किसी भी जानकारी पर रिएक्ट करने से पहले रिसर्च करना कितना जरुरी है। 

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

BNB Chain के ऑफिशियल X अकाउंट को साइबर अटैक के जरिए हैक कर लिया गया था। इस दौरान हैकर्स ने फेक पोस्ट डालकर यूज़र्स को भ्रामक लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाने की कोशिश की।
Binance Founder CZ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर यूज़र्स को चेतावनी दी कि BNB Chain अकाउंट से पोस्ट की गई किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और सतर्क रहें।
नहीं, इस Hack का सीधा असर BNB Chain blockchain या Binance exchange पर नहीं पड़ेगा। लेकिन यूज़र्स का ट्रस्ट और कॉन्फिडेंस प्रभावित हो सकता है।
सीधा असर टोकन पर नहीं है, लेकिन इस तरह की खबरें FUD (Fear, Uncertainty, Doubt) पैदा कर सकती हैं, जिससे BNB Token की मार्केट सेंटिमेंट पर अस्थायी असर पड़ सकता है।
सबसे बड़ा खतरा फिशिंग लिंक पर क्लिक करने से है। हैकर्स अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट्स से यूज़र्स को मालिशियस वेबसाइट्स पर ले जाकर उनका वॉलेट खाली कर सकते हैं।
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी वेरिफिकेशन करें, अपनी Private Key कभी शेयर न करें, ऑफिशियल वेबसाइट या ट्रस्टेड क्रिप्टो न्यूज़ सोर्स से जानकारी चेक करें, हर इन्वेस्टमेंट से पहले DYOR (Do Your Own Research) करें।
Chainalysis रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में Crypto Frauds और Cyber Attacks से करीब $9.9 Billion का नुकसान हुआ था।
जी हाँ। X और Telegram जैसे प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फिशिंग स्कैम और फेक अकाउंट्स एक्टिव हैं। बड़े KOLs या Official Accounts को हैक करना हैकर्स की आम रणनीति है।”
नहीं, क्योंकि X अकाउंट हैक होने पर फेक जानकारी फैल सकती है। इसलिए प्रोजेक्ट्स को अपनी कम्युनिकेशन के लिए मल्टीपल चैनल्स (Website, Newsletter, Discord, Telegram) का उपयोग करना चाहिए।
यूज़र्स को सीखना चाहिए कि सोशल मीडिया से मिली जानकारी को डबल चेक करना जरूरी है और किसी भी लिंक या ऑफर पर तुरंत रिएक्ट नहीं करना चाहिए।