Cypher Token Price Prediction 2025 2030 2040 2050
Crypto Price Prediction

Cypher Token Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050, क्या जायेगा $10

Cypher Token में लिस्टिंग के दिन 60% गिरावट, क्या करेगा वापसी?

एक ऐसा टोकन जो लिस्टिंग के दिन 60% गिर गया, क्‍या अपना भविष्य फिर से लिख सकता है? ये सवाल हर उस इन्वेस्टर के मन में उठ रहा है, जो Cypher के एयरड्रॉप लिस्टिंग डेट 5 अक्टूबर 2025 को फॉलो कर रहे हैं। जब CYPR Token ने टॉप एक्सचेंजों पर डेब्यू किया, लेकिन इसके प्राइस में  तेजी से गिरावट देखने को मिली। इसके प्राइस में आई गिरावट ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। 

आज CYPR का प्राइस क्यों गिरा? और क्या लॉन्ग टर्म में कमबैक संभव है? आइये जानते हैं।

Cypher Coin की शुरुआत अच्छी हुई थी। ये Binance Alpha, KuCoin, MEXC, KCEX, Uniswap और कई अन्य एक्सचेंजों पर $0.4681 पर ओपन हुआ। एक ही दिन में ये $0.4681 के ATH तक पहुंचा और फिर $0.07798 के ATL तक गिर गया। इस तरह से लिस्टिंग वाले दिन ही इस टोकन में 60% से ज्यादा की गिरावट देखी गयी। हालांकि आज 7 October को CoinMarketCap के अनुसार CYPR $0.2045 पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

Cypher Token Price

Source- इस इमेज को CoinMarketCap से लिया गया है।

1 बिलियन अधिकतम सप्लाई और 94.83M सर्कुलेटिंग टोकन्स के साथ, मार्केट अब इसके अगले मूव का इंतजार कर रहा है।

Cypher Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050

KuCoin के USDT चार्ट में Cypher Token की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। पहले यह तेजी से $0.26 तक पहुंचा, फिर तुरंत गिरावट और कुछ छोटे उछाल आए। फिलहाल इसकी प्राइस $0.2045 के आसपास है और RSI 45 है जो कि मार्केट में बियरिश सेंटिमेंट है। अगर कीमत $0.18 से नीचे गिरती है, तो यह $0.14 से भी नीचे जा सकती है।

लेकिन अगर कीमत $0.22 के ऊपर जाती है, तो इसमें रिकवरी होने की सम्भावना है।

Cypher Token Price Prediction 2025

अगर मार्केट अच्छा चला और इन्‍वेस्‍टर $0.20 के आसपास खरीदारी शुरू करते हैं, तो बढ़ते वॉल्यूम के साथ Cypher Token साल के अंत तक $0.50 से $2.00 तक जा सकता है। लेकिन अगर प्राइस $0.14 से नीचे आती है और भारी बिकवाली होती है, तो इसका ऐवरेज प्राइस $0.09 से $0.12 तक रह सकता है, जिससे टोकन डाउनट्रेंड में भी फंस सकता है।

Cypher Token Price Prediction 2030

2030 तक Cypher Token की कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि इसका इकोसिस्टम और मार्केट साइकिल कैसे चलता हैं। अगर इसका यूज बढ़ता है और Altcoin मार्केट लंबे समय तक Bull Run में रहता है, तो CYPR Token $5 से $10 तक जा सकता है। 

लेकिन अगर प्रोजेक्ट फेल हो गया या इसका इस्तेमाल नहीं बढ़ा, तो इसकी प्राइस सिर्फ $0.60 से $1.00 के बीच भी रह सकती है।

अगर आप हिंदी में इसी तरह के और भी Price Prediction पढ़ना चाहते हैं तो दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Cypher Token Price Prediction 2040

2040 तक की कीमत का अनुमान लंबे समय के नेटवर्क एडॉप्शन पर निर्भर करेगा। अगर उस समय मार्केट में तेजी रहती है, तो Cypher Token $10 से $15 तक जा सकता है। वहीं, अगर मार्केट सामान्य रहा, तो इसकी कीमत $2 से $5 के बीच रह सकती है।

इसका मतलब है कि टोकन में धीमी बढ़त देखने को मिल सकती है।

Cypher Token Price Prediction 2050

2050 तक CYPR Token की कीमत कई बातों पर निर्भर करेगी, जैसे Scarcity Effect, इकोसिस्टम की Maturity और उस समय के क्रिप्टो मार्केट ट्रेंड्स। अगर आने वाले वर्षों में इसका एडॉप्शन बहुत तेजी से बढ़ा, तो इसकी कीमत $15 से $20 तक पहुंच सकती है।

लेकिन अगर इसका उपयोग सीमित रहा या ग्रोथ धीमी रही, तो यह $3 से $5 के बीच ही रह सकता है। यानि लॉन्ग टर्म में यह टोकन तभी बड़ी उछाल दिखा पाएगा जब इसका एडॉप्‍शन लगातार बढ़ता रहे।

कन्‍क्‍लूजन

क्रिप्टो मार्केट में अपने 4 वर्षों के अनुभव के आधार पर में कह सकता हूँ कि CYPR Token की प्राइस में लिस्टिंग के समय हुआ यह क्रैश नया नहीं है, बहुत से नए Altcoin की कीमत अक्सर शुरुआत में गिरती हैं और बाद में शानदार रिकवरी करती हैं। इसका प्राइस प्रेडिक्शन पूरी तरह वोलेटिलिटी, पोटेंशियल और टाइमिंग की कहानी है।

Coin Miles के मुताबिक, इसके ब्रेकआउट लेवल $0.18–$0.22 पर नजर रखनी होगी, यही तय करेंगे कि टोकन दोबारा तेजी पकड़ेगा या कुछ समय तक स्‍टेबल रहेगा। फिलहाल Cypher Token एक हाई रिस्क लेकिन हाई रिवॉर्ड निवेश है, जो आने वाले कई मार्केट साइकल्स में इन्‍वेस्‍टर्स के विश्वास और सही समय पर फैसले लेने की Skills की परीक्षा लेगा।

Disclaimer- यह केवल एजुकेशनल पर्पज के लिए है। किसी भी क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें उस के बाद इन्‍वेस्‍ट करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Cypher Token (CYPR) एक नया क्रिप्टो प्रोजेक्ट है जो 5 अक्टूबर 2025 को Binance Alpha, KuCoin, MEXC और Uniswap जैसे बड़े एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ। इसका उद्देश्य एक तेज़ और स्केलेबल ब्लॉकचेन इकोसिस्टम बनाना है।
Cypher Token की लिस्टिंग डेट 5 अक्टूबर 2025 थी, जब यह कई टॉप एक्सचेंजों पर एक साथ लॉन्च हुआ।
लिस्टिंग के दिन CYPR Token में 60% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। यह $0.4681 के हाई से गिरकर $0.07798 तक पहुंच गया।
7 अक्टूबर 2025 को CoinMarketCap के अनुसार Cypher Token की कीमत लगभग $0.2045 थी, जिसमें 4% की इंट्राडे तेजी देखने को मिली।
Cypher Token की मैक्सिमम सप्लाई 1B टोकन है, जबकि फिलहाल 94.83 मिलियन टोकन सर्कुलेशन में हैं।
Cypher Token की मैक्सिमम सप्लाई 1 बिलियन टोकन है, जबकि फिलहाल 94.83M टोकन सर्कुलेशन में हैं।
2030 तक, अगर प्रोजेक्ट का एडॉप्शन और मार्केट सेंटिमेंट मजबूत रहा, तो CYPR की कीमत $5 से $10 तक जा सकती है। वरना यह $0.60 से $1.00 के बीच सीमित रह सकती है।
Cypher Token एक हाई रिस्क लेकिन हाई रिवॉर्ड टोकन है। यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो मार्केट वॉलेटिलिटी को समझते हैं और लॉन्ग टर्म होल्ड कर सकते हैं।
2040 तक कीमत $2 से $15 के बीच रह सकती है और 2050 तक यदि एडॉप्शन बढ़ता है, तो यह $15 से $20 तक पहुंच सकता है, नहीं तो $3 से $5 तक सीमित रह सकता है।
हां, अगर CYPR टोकन $0.22 से ऊपर का ब्रेकआउट करता है और मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव रहता है, तो इसमें रिकवरी की संभावना है। कई नए अल्टकॉइन पहले गिरते हैं और बाद में मजबूत वापसी करते हैं।
bmic ai