Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethereum Foundation की बदली Leadership, क्या करेंगे Vitalik

Published:April 29, 2025 Updated:April 29, 2025
Author: Rohit Tripathi
Ethereum Foundation की बदली Leadership, क्या करेंगे Vitalik

Ethereum Blockchain के डेवलपमेंट का समर्थन करने वाली Ethereum Foundation ने हाल ही में अपनी लीडरशिप फ्रेमवर्क में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव का उद्देश्य मैनेजमेंट और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप से अलग करना है, ताकि रणनीतिक दिशा और संचालन के बीच संतुलन स्थापित किया जा सके। यह कदम Ethereum के लॉन्गटर्म विज़न, सेंसरशिप रेसिस्टेंस, ओपन-सोर्स इनोवेशन, प्राइवेसी और सिक्योरिटी जैसे मूलभूत मूल्यों को और मजबूती देने की दिशा में उठाया गया है।

नयी लीडरशिप में को-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स की नियुक्ति

Ethereum Foundation ने 2 मार्च को Hsiao-Wei Wang और Tomasz K. Stańczak को को-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया, जिनकी भूमिका 28 अप्रैल से प्रभावी हो गई। इनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा, जिसमें वे Ethereum की बड़ी चुनौतियों को सुलझाने पर केंद्रित रहेंगे। Stańczak, Nethermind के फाउंडर भी हैं और जल्द ही एक Ethereum-सेंट्रिक वेंचर कैपिटल फर्म शुरू करने जा रहे हैं। दूसरी ओर, Wang का कार्य बोर्ड और मैनेजमेंट टीम के बीच ब्रिज बनाने का रहेगा।

बोर्ड और मैनेजमेंट की नई भूमिकाएं

Ethereum Foundation के नए फ्रेमवर्क में, बोर्ड अब एक "सिक्योरिटी काउंसिल" की तरह कार्य करेगा, जो फाउंडेशन की आत्मा और दिशा की रक्षा करेगा, जबकि मैनेजमेंट टीम उसका कार्यान्वयन करेगी।

बोर्ड में शामिल हैं:

  • Vitalik Buterin – टेक्निकल गाइडेंस और इंटेलेक्चुअल इनपुट जारी रखेंगे।

  • Aya Miyaguchi – फाउंडेशन के विज़न को संचालित करेंगी और बाहरी संबंधों की जिम्मेदारी निभाएंगी।

  • Patrick Storchenegger – लीगल और कंप्लायंस से जुड़ी जिम्मेदारियों को देखेंगे।

इसके अलावा, Bastian Aue ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रेटेजी और हायरिंग पर ध्यान देंगे, जबकि Josh Stark प्रोजेक्ट एक्ज़ीक्यूशन और मार्केटिंग संभालेंगे।

Ethereum का फोकस स्केलेबिलिटी और यूज़र एक्सपीरियंस पर

Foundation ने आने वाले 12 महीनों के लिए तीन प्राथमिक क्षेत्र तय किए हैं:

  1. Ethereum Layer 1 को स्केल करना

  2. Ethereum Layer 2 में "ब्लॉब्स" स्केल करना

  3. यूज़र एक्सपीरियंस में सुधार करना

Ethereum Researcher Dankrad Feist और प्रोटोकॉल एक्सपर्ट Sophia Gold ने हाल ही में EIP-9678 और EIP-9698 जैसे प्रस्ताव पेश किए हैं, जिनका उद्देश्य Ethereum के गैस लिमिट को बढ़ाकर ट्रांजैक्शन थ्रूपुट को बेहतर बनाना है। अगर आप लाइव Ethereum Price को जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें।

कन्क्लूजन

Ethereum Foundation की यह स्ट्रक्चरल चेंजेस स्ट्रेटजिक थिंकिंग और कम्युनिटी के फीडबैक के आधार पर उठाया गया कदम है। जहां Vitalik Buterin और अन्य सीनियर मेंबर विज़न और टेक्निकल डायरेक्शन पर ध्यान केंद्रित करेंगे, वहीं नया मैनेजमेंट टीम इन विज़न को ज़मीन पर उतारने में जुटी रहेगी। DeFi और स्केलेबिलिटी के क्षेत्र में Ethereum की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, यह नया लीडरशिप मॉडल भविष्य में Ethereum को ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड, रेस्पोंसिबल और एफिशिएंट बना सकता है।

यह भी पढ़िए: Quantify Crypto कैसे काम करता है, विस्तार से जानिए
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.