Top Crypto Gainers, आज क्रिप्टो मार्केट के टॉप विनर्स
Blockchain News

Top Crypto Gainers, COAI और STO बने आज के सबसे हॉट क्रिप्टो टोकन

Top Crypto Gainers, निवेशकों की पहली पसंद बने ये टोकन

आज के Top Crypto Gainers में कई प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी टोकन शामिल हैं, जिन्होंने मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है। ChainOpera AI, StakeStone, Giggle Fund, Alpine F1 Team Fan Token और Astar ने इन्‍वेस्‍टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन टोकन्स की मार्केट कैप, टोटल सप्लाई और हाल की ट्रेडिंग एक्टिविटी ने इन्हें चर्चा का विषय बना दिया है। तेजी और मजबूत परफॉर्मेंस के कारण ये Top Crypto Gainers मार्केट में एक्टिव बने हुए हैं और इन्‍वेस्‍टर्स की नजर इन पर टिकी हुई हैं।

06 अक्‍टूबर के Top Crypto Gainers

  • ChainOpera AI (COAI)   
  • StakeStone (STO)
  • Giggle Fund (GIGGLE)
  • Alpine F1 Team Fan Token (ALPINE)
  • Astar (ASTR)

ChainOpera AI (COAI)  

आज Top Crypto Gainers की लिस्‍ट में शामिल ChainOpera AI (COAI) फिलहाल $2.60 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है और यह पिछले 24 घंटे में 579.56% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ पहले स्‍थान पर है। इसकी मार्केट कैप $553.98 मिलियन है और टोटल सप्लाई 1 बिलियन COAI Token है। इसका ऑल-टाइम हाई 06 अक्टूबर 2025 को $2.78 रहा, जिससे यह इस वक्त करीब 8.84% नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 26 सितम्बर 2025 को $0.1377 था, यानी यह अब 1741.19% ऊपर चल रहा है। इतनी तेजी ने COAI को मार्केट में सबसे चर्चित AI-बेस्ड टोकन में शामिल कर दिया है।

Top Crypto Gainers ChainOpera AI

Source- यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है।

ChainOpera AI से रिलेटेड जरूरी खबर - Binance Alpha ने 25 सितंबर 2025 को ChainOpera AI लॉन्च किया, जो ब्लॉकचेन बेस्ड AI प्लेटफॉर्म है। इसमें एयरड्रॉप के लिए यूज़र्स के पास कम से कम 200 Alpha Points होने जरूरी हैं। इसका $COAI Token AI सर्विस, गवर्नेंस और रिसोर्स शेयरिंग के लिए यूज़ होगा, जिसमें 61% टोकन कम्युनिटी को मिलेंगे। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसका प्राइस लॉन्च पर $0.25 से $0.30 रह सकता है और लॉन्ग टर्म में $1.00 से $1.50 तक जा सकता है। ChainOpera की खासियत इसका कोलैबोरेटिव AI एजेंट सिस्टम और ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस है, जो इसे बाकी AI-blockchain प्रोजेक्ट्स से अलग बनाता है।

StakeStone (STO)

StakeStone (STO) इस समय $0.1600 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 75.68% की तेज़ ग्रोथ देखी गई है। STO आज Top Crypto Gainers की लिस्‍ट में शामिल है और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मार्केट में दूसरा स्‍थान बनाये हुए है। इसकी मार्केट कैप $37.86 मिलियन है और टोटल सप्लाई 1 बिलियन STO Token की है। इसका ऑल-टाइम हाई 03 मई 2025 को $0.2152 रहा था, जिससे यह अभी 30.97% नीचे ट्रेड हो रहा है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 08 अप्रैल 2025 को $0.05273 था, यानी यह अब 181.76% ऊपर है। Top Crypto Gainers में शामिल STO को फिर से इन्वेस्टर्स के रडार पर ला दिया है। 

StakeStone से रिलेटेड न्‍यूज - StakeStone ने BitGo की कस्टडी इंफ्रास्ट्रक्चर को इंटीग्रेट कर USD1 स्टेबलकॉइन मिंटिंग सर्विस शुरू की है, जिससे Arcane Group जैसे इंस्टीट्यूशनल पार्टनर्स को स्मूथ और रेगुलेटेड तरीके से U.S. Treasuries से जुड़ा स्टेबलकॉइन जारी करने की सुविधा मिलेगी। अब KYC, फिएट-टू-USD1 कन्वर्जन और क्रॉस-चेन डिस्ट्रीब्यूशन ऑटोमेटेड है, जो एशिया-पैसिफिक क्लाइंट्स के लिए स्केलेबिलिटी बढ़ाता है। साथ ही, USD1 Vault यूज़र्स को Euler Finance और CIAN के जरिए 6% तक APY कमाने का मौका देता है। यह अपडेट StakeStone (STO) के लिए पॉज़िटिव है क्योंकि यह उसे ट्रेडिशनल फाइनेंस इनफ्लो के लिए रेगुलेटेड गेटवे बनाता है और उसकी लिक्विडिटी डिमांड बढ़ा सकता है।

Giggle Fund (GIGGLE)

Giggle Fund (GIGGLE) आज Top Crypto Gainers की लिस्‍ट में शामिल है और इसने भी मार्केन में शा‍नदार परफॉर्मेंस दिखाई है। GIGGLE इस समय $92.63 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 42.42% की शानदार ग्रोथ देखी गई है। इसकी मार्केट कैप $93.49 मिलियन है और टोटल सप्लाई 1 मिलियन GIGGLE Token है। इसका ऑल-टाइम हाई 06 अक्टूबर 2025 को $124.48 रहा जिससे यह अभी 27.75% नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 25 सितम्बर 2025 को $7.99 था, यानी यह अब 1025.75% ऊपर चल रहा है। तेज़ी के साथ GIGGLE फिर से मार्केट में चर्चा में है और इन्वेस्टर्स की निगाहें इस पर हैं।

Giggle Fund की लेटेस्‍ट न्‍यूज - Giggle Fund ने अपने मीमकॉइन डोनेशन मैकेनिज्म से $5.5M BNB जुटाए, जो फ्री एजुकेशन और ब्लॉकचेन व AI कोर्स डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल होंगे। इससे इसके सोशल-इंपैक्ट मॉडल को मजबूती मिली है, लेकिन यह अब भी ट्रेडिंग वॉल्यूम पर डिपेंड है। वहीं, Binance के CZ ने GIGGLE की $1.3M की फंडरेज़िंग को सराहा, जिससे इसकी क्रेडिबिलिटी बढ़ी है। साथ ही, व्हेल इन्वेस्टर्स ने $ASTER से प्रॉफिट निकालकर GIGGLE में लगाया, जिससे इसका प्राइस 201% बढ़ा। हालांकि यह शॉर्ट-टर्म मोमेंटम दिखाता है, लेकिन स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग पर डिपेंडेंसी रिस्क बढ़ाती है।

Alpine F1 Team Fan Token (ALPINE)

Top Crypto Gainers की लिस्‍ट में शामिल Alpine F1 Team Fan Token (ALPINE) इस समय $1.59 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 18.49% की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसकी मार्केट कैप $29.33 मिलियन है और टोटल सप्लाई 40 मिलियन ALPINE Token है। इसका ऑल-टाइम हाई 30 सितम्बर 2025 को $13.36 रहा था, जिससे यह अभी 87.55% नीचे ट्रेड हो रहा है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 23 जून 2025 को $0.5917 था, यानी यह अब 181.18% ऊपर है। हाल की बढ़त ने ALPINE को फिर से फैन टोकन मार्केट में एक्टिव बना दिया है।

ALPINE से जुड़ी लेटेस्‍ट न्‍यूज - Chiliz ने Socios.com App पर लिमिटेड-एडिशन मर्चेंडाइज बंडल्स लॉन्च किए हैं, जिसमें टी-शर्ट, हुडी, सॉक्स, हैट, स्टिकर्स और NFT शामिल हैं। ये बंडल्स 1 से 18 अक्टूबर तक केवल Reward Points Auctions से खरीदे जा सकते हैं, जिनके लिए फैंस को CHZ Fan Tokens स्टेक करने होंगे। इस दौरान Alpine F1 Team का ALPINE Token $1.43 से $1.89 के बीच ट्रेड हुआ और 17% गिरावट के बावजूद $150M की ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ काफी एक्टिव रहा। Chiliz का यह कदम Fan Token मार्केट को दोबारा बूस्ट देने की कोशिश है, जबकि एनालिस्ट्स का कहना है कि ALPINE $1.60 सपोर्ट लेवल पर होल्ड कर रहा है।

Astar (ASTR)

Astar (ASTR) जो आज Top Crypto Gainers की लिस्‍ट में शामिल है और इस समय $0.02833 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में इसमें 19.65% की तेज़ ग्रोथ देखी गई है। इसकी मार्केट कैप $232.57 मिलियन है और टोटल सप्लाई 8.52 बिलियन ASTR Token है। इसका ऑल-टाइम हाई 10 अप्रैल 2022 को $0.3353 था, जिससे यह अभी 91.45% नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं इसका ऑल-टाइम लो 23 जून 2025 को $0.02084 था, यानी यह अब 37.56% ऊपर है। हाल की तेजी ने ASTR को फिर से मार्केट में एक्टिव और इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक बना दिया है।

Astar (ASTR) से जुड़ी खबरें - Astar (ASTR) ने मई 2025 में डायनेमिक इन्फ्लेशन मॉडल छोड़कर फिक्स्ड मैक्स सप्लाई (8.4B ASTR) अपनाने का प्रस्ताव दिया था, जिससे टोकन की स्केर्सिटी बढ़ेगी और प्राइस पर पॉजिटिव असर हो सकता है। तथा जून 2025 में लॉन्च हुए Soneium For All प्रोग्राम से गेमिंग और कंज़्यूमर ऐप्स में ASTR का यूज़ बढ़ा है। गवर्नेंस V2 अपग्रेड से $370M ट्रेजरी पर कम्युनिटी कंट्रोल बढ़ा, जो ट्रांसपेरेंसी को सुधारता है। साथ ही Chainlink CCIP जून 2025 से ASTR अब Polkadot, Ethereum और OP Superchain पर इंटरऑपरेबल है,  जिससे इसकी क्रॉस-चेन लिक्विडिटी और वैल्यू दोनों में ग्रोथ दिख रही है।

फाइनल वर्डिक्‍ट 

आज के Top Crypto Gainers में ChainOpera AI, StakeStone, Giggle Fund, Alpine F1 Team Fan Token और Astar शामिल हैं। ये टोकन्स मार्केट में मजबूत पोजिशन बनाए हुए हैं और निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इनके प्राइस, मार्केट कैप और टोटल सप्लाई के साथ लगातार ट्रेडिंग एक्टिविटी ने इन्हें चर्चा का विषय बना दिया है। हाल की तेजी और प्रभावी परफॉर्मेंस के कारण ये Top Crypto Gainers निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं और मार्केट में इनकी अहमियत बढ़ती जा रही है।

About the Author Diksha Gupta

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Diksha Gupta पिछले 4 वर्षों से फाइनेंस, क्रिप्टो, Web3 और ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से लेखन कर रही हैं। उन्होंने Coin Gabbar सहित कई प्रतिष्ठित क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए काम किया है। इनकी विशेषज्ञता मार्केट ट्रेंड्स को समय रहते पहचानने और रिसर्च-आधारित जानकारी को सरल, स्पष्ट और पाठक-केंद्रित भाषा में प्रस्तुत करने में है। वह टोकनॉमिक्स, प्रीसेल एनालिसिस, एयरड्रॉप अपडेट्स और प्राइस प्रेडिक्शन जैसे विषयों पर गहराई से लिखती हैं, जिससे उनका कंटेंट निवेशकों और पाठकों के लिए भरोसेमंद स्रोत बन चुका है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

आज के टॉप गेनर्स हैं: ChainOpera AI (COAI), StakeStone (STO), Giggle Fund (GIGGLE), Alpine F1 Team Fan Token (ALPINE), और Astar (ASTR)।
COAI $2.60 पर ट्रेड हो रहा है, पिछले 24 घंटे में 579.56% की जबरदस्त ग्रोथ दिखा चुका है।
COAI की मार्केट कैप $553.98 मिलियन है और टोटल सप्लाई 1 बिलियन टोकन है।
STO $0.1600 पर ट्रेड हो रहा है, पिछले 24 घंटे में 75.68% की तेजी के साथ मार्केट में दूसरा स्थान बनाए हुए है।
GIGGLE का ऑल-टाइम हाई $124.48 और ऑल-टाइम लो $7.99 है, और यह अब $92.63 पर ट्रेड हो रहा है।
ALPINE $1.59 पर ट्रेड हो रहा है, पिछले 24 घंटे में 18.49% की बढ़त दर्ज की गई है, और टोटल सप्लाई 40 मिलियन टोकन है।
ASTR की मार्केट कैप $232.57 मिलियन है और पिछले 24 घंटे में 19.65% की तेजी देखी गई है।
COAI में कोलैबोरेटिव AI एजेंट सिस्टम और ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस है। ASTR ने फिक्स्ड मैक्स सप्लाई अपनाई और क्रॉस-चेन इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाई।
StakeStone ने USD1 स्टेबलकॉइन मिंटिंग सर्विस शुरू की। Giggle Fund ने $5.5M BNB फंडरेज़िंग की और मीमकॉइन डोनेशन मॉडल से सामाजिक असर बढ़ाया।
ये टोकन्स मजबूत पोजिशन बनाए हुए हैं, लगातार ट्रेडिंग एक्टिविटी और तेजी के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं।