Crypto Crash, Why Crypto Market Down Today, aaj kyun gir raha hai crypto market
Bitcoin News

Crypto Crash, आज मार्केट में हुई भारी गिरावट के क्या कारण है, आगे क्या

Crypto Crash, Bitcoin 6 माह के न्यूनतम स्तर पर, आगे क्या  

आज 18 November को फिर से क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच Bitcoin Price अपने 6 माह के न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया और Cryptocurrency Market Cap गिरकर $3.09 Trillion पर आ गयी। आइये जानते हैं इस Crypto Crash के पीछे कौन-से कारण जिम्मेदार हैं। 

Crypto Crash, Why Crypto Market Down Today

Source: CMC

Why Crypto Market Down Today

आज क्रिप्टो मार्केट में हुई इस गिरावट का कारण December में होने वाले US Fed Rate Cut की संभावनाओं में कमी, Bitcoin का कमजोर प्रदर्शन और फोर्स्ड लिक्विडेशन है।

US Fed Rate Cut की सम्भावना में कमी बनी Crypto Crash का कारण  

US Federal Reserve की ब्याज दर का सीधा प्रभाव क्रिप्टो मार्केट पर देखा गया है। क्योंकि इसमें कमी होने पर रिस्की एसेट में निवेश आने की सम्भावना बढ़ती है। लेकिन FedWatch Tool के अनुसार December में Fed Rate Cut की सम्भावना केवल 42% रह गयी। जिसके कारण निवेशक रिस्की एसेट से दूर जा रहे हैं। 

Bitcoin Price में गिरावट 
Crypto Crash, Why Bitcoin Price Down Today, Bitcoin Chart

Source: TradingView

आज BTC Price अपने क्रिटिकल सपोर्ट लेवल $95,000 को तोड़ कर $89,947 पर आ गया। यह इसका पिछले 6 महीने का न्यूनतम स्तर है। US Shutdown ख़त्म होने के बाद कुछ सुधार देखने को मिला था। लेकिन 14 November के Crypto Crash के बाद, यह $100,000 के नीचे आया और आज लगभग 5% की गिरावट के बाद अपनी 1 साल की पूरी बढ़त को खो चूका है। 

फोर्स्ड लिक्विडेशन

पिछले 24 घंटे में मार्केट से लगभग $727M की लॉन्ग पोजीशन लिक्विडेट हो गयी, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा BTC Long का था। यह फोर्स्ड लिक्विडेशन इस Crypto Crash का एक बड़ा कारण बना।    

Institutional Support में कमी 
Crypto Crash, Why Crypto Market Down Today, BTC, ETH ETF Outflow Chart

Source: CoinMarketCap

पिछले 4 दिनों से लगातार BTC और Ethereum ETF में आउटफ्लो देखने को मिला है। November 2025 इस लिहाज से अब तक का सबसे कमजोर महिना रहा है, इस महीने अब तक $3 Billion से ज्यादा Cryptocurrency ETF से बाहर जा चुके हैं। इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट में कमी का सीधा असर मार्केट सेंटिमेंट पर पड़ रहा है। हाल ही में BlackRock के द्वारा $473 Million के BTC बेचे गए थे, इस तरह की खबरें निवेशकों के बीच FUD पैदा कर रही हैं।   

Fear Uncertainity Doubt चरम पर
Crypto Crash, Why Crypto Market Down Today, FUD, Fear and Greed Index

Source: CMC

प्रसिद्ध चार्ट एनालिस्ट Ali Martinez ने Bitcoin Cycle के चार्ट के आधार पर 26-27 October को बुल रन ख़त्म होने की सम्भावना जताई थी। कई दुसरे एनालिस्ट ने भी इसी तरह की बात कही। इसके साथ ही China US Trade Deal, US Shutdown ख़त्म होने और Altcoin ETF Launch जैसी बुलिश खबरों पर भी मार्केट के ठंडे रिस्पोंस के कारण इन्वेस्टर्स के बीच Uncertainty और Doubt की स्थिति बन गयी। 

लगातार चल रही गिरावट ने निवेशकों के डर को चरम पर पहुंचा दिया है। CoinMarketCap Greed and Fear Index 15 पर है, जो एक्सट्रीम फियर की स्थिति दिखा रहा है। यही कारण है कि नए निवेशक मार्केट में आने से बच रहे हैं।

इन सभी कारणों से आज यह Crypto Crash देखने को मिला है। आइये अब जानते हैं कि इसकी वापसी की क्या संभावनाएं हैं और आगे क्या हो सकता है।

Cryptocurrency Market की वापसी की क्या संभावनाएं हैं 

फिलहाल मार्केट में सबसे ज्यादा डोमीनेटिंग फैक्टर December के US Fed Rate के रिजल्ट ही है। यह तभी होगा जब USA में इन्फ्लेशन कण्ट्रोल में हो और Job Data के आंकड़े भी पक्ष में आये। इन्वेस्टर्स को इसके लिए USA में होने वाले निम्नलिखित डेवलपमेंट पर अपनी नज़र रखनी चाहिए।  

Nov 20: Jobs Report

Nov 26: GDP + Inflation Data

Dec 5: Payrolls Report

Dec 10–11: CPI & PPI Data 

यही आंकड़े December की US Federal Policy की दिशा तय करेंगे। अगर Rate Cut होने की सम्भावना बढ़ती है तो मार्केट फिर से वापसी कर सकता है, ऐसा न होने की स्थिति में December में यह गिरावट और भी तेज हो सकती है।   

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
bmic ai