Crypto Hindi Advertisement Banner

क्या Treasure NFT से बेहतर है Mintable NFT के Feature? जानें

Published:May 06, 2025 Updated:May 06, 2025
Author: Akansha Vyas
क्या Treasure NFT से बेहतर है Mintable NFT के Feature? जानें

Mintable एक आधुनिक और यूज़र-फ्रेंडली NFT प्लेटफॉर्म है, जो Treasure NFT यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। अब Treasure NFT के बाद Mintable NFT भी ट्रेंड में है। इसकी Gasless Minting सुविधा नए क्रिएटर्स को बिना किसी निवेश के NFT बनाने का मौका देती है। साथ ही, इसका आसान इंटरफेस, रॉयल्टी सिस्टम और मल्टी-एसेट सपोर्ट इसे औरों से अलग बनाता है। Immutable X इंटीग्रेशन से यूज़र्स को तेज और बिना फीस के ट्रांजैक्शन का फायदा मिलता है। चाहे आप एक शुरुआती हों या अनुभवी, Mintable हर क्रिएटर को अपनी डिजिटल असेट्स को मोनेटाइज करने का एक प्रभावी और सुविधाजनक जरिया प्रदान करता है।

NFT (Non-Fungible Token) की दुनिया में Mintable एक ऐसा नाम बन चुका है जो क्रिएटर्स और आर्टिस्ट्स के लिए कई तरह की सुविधाएं और इनोवेशन लेकर आया है। इस ब्लॉग में हम Mintable के कुछ खास फीचर्स को आसान और यूजर-फ्रेंडली लैंग्वेज में समझेंगे जो इसे अन्य NFT Marketplace से अलग बनाते हैं। 

Treasure NFT यूज़र्स के लिए Mintable NFT Features क्यों है खास

1. Gasless Minting (बिना Gas फीस के NFT बनाएं)

Mintable का सबसे बड़ा और यूनिक फ़ीचर है Gasless Minting, यानी बिना किसी Ethereum गैस फीस के NFT बनाना। आम तौर पर NFT क्रिएशन में Ethereum Network पर ट्रांज़ैक्शन फीस (गैस फीस) देनी पड़ती है, जो नए क्रिएटर्स के लिए फाइनेंशियल बन सकती है। Mintable इस समस्या को हल करता है – यहां NFT को सेलर बिना कोई भुगतान किए लिस्ट कर सकता है। जब कोई खरीदार उस NFT को खरीदता है, तभी वह गैस फीस चुकाता है। इससे क्रिएटर को बिना पैसे लगाए अपने डिजिटल एसेट्स को NFT में बदलने और बेचने का मौका मिलता है। यह सुविधा खासकर नए और स्वतंत्र आर्टिस्ट, म्यूज़िक प्रोड्यूसर और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए बेहद लाभकारी है, जिन्हें शुरुआती कॉस्ट से परेशानी होती है।

2. आसान इंटरफेस – कोई टेक्निकल ज्ञान जरूरी नहीं

Mintable को खासतौर पर यूज़र-फ्रेंडली बनाया गया है ताकि हर कोई NFT बना सके। अगर आप टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट नहीं भी हैं, तो भी चिंता की कोई बात नहीं। प्लेटफॉर्म एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड प्रदान करता है जो हर स्टेप में आपकी मदद करता है जैसे फाइल अपलोड करना, टाइटल और डिस्क्रिप्शन भरना और लिस्टिंग सेट करना। Mintable का इंटरफेस साफ, आकर्षक और मोबाइल/डेस्कटॉप दोनों पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। यह नए यूज़र्स को भ्रमित नहीं करता, जिससे उनका पूरा ध्यान अपने क्रिएटिव कंटेंट पर रहता है। चाहे आप एक आर्टिस्ट हों या कोई डिजिटल क्रिएटर, Mintable पर NFT बनाना किसी सोशल मीडिया पोस्ट करने जितना आसान है।

3. कई प्रकार की डिजिटल एसेट्स को सपोर्ट करता है

Mintable NFT Platform सिर्फ आर्टवर्क तक सीमित नहीं है। इस प्लेटफॉर्म की खूबी यह है कि आप कई तरह की डिजिटल चीजों को NFT में बदल सकते हैं, जैसे:

  • डिजिटल पेंटिंग्स और इलस्ट्रेशन

  • म्यूजिक और ऑडियो ट्रैक्स

  • वीडियो क्लिप्स और एनिमेशन

  • डिजिटल कलेक्टिबल्स जैसे कार्ड्स या गेम आइटम्स

  • डोमेन नेम्स

इस वेरिएशन के चलते Mintable एक ऐसा प्लेटफार्म बन जाता है जहां हर प्रकार का क्रिएटर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकता है। इससे NFT की दुनिया में क्रिएटिविटी और अवसर दोनों का विस्तार होता है। क्रिएटर्स को अपनी पसंद के किसी भी फॉर्मेट में NFT बना कर बेचने की आज़ादी मिलती है।

4. क्रिएटर्स के लिए रॉयल्टी सिस्टम

Mintable पर NFT बेचने का फायदा एक बार की कमाई तक सीमित नहीं है। प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रॉयल्टी सिस्टम की मदद से, आप हर बार NFT के रीसेल होने पर एक फिक्स परसेंट कमाते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने 10% रॉयल्टी सेट की है और आपका NFT दोबारा $100 में बिकता है, तो आपको $10 फिर से मिलेंगे। यह फीचर खासकर आर्टिस्ट्स और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन है, क्योंकि इससे उनकी आर्ट की वैल्यू समय के साथ बनी रहती है। Mintable का यह रॉयल्टी मॉडल आपको हर नई सेल से Passive Income का मौका देता है।

5. एडवांस यूजर्स के लिए Smart Contract सपोर्ट

Mintable न केवल शुरुआती यूज़र्स के लिए फ्रेंडली है, बल्कि टेक्निकल रूप से अनुभवी यूज़र्स को भी पूरा सपोर्ट देता है। प्लेटफॉर्म पर एडवांस यूज़र्स के लिए कस्टम स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स बनाने की सुविधा भी दी जाती है। यदि आप खुद का NFT प्रोजेक्ट या डिसेंट्रलाइज़्ड एप्लिकेशन (DApp) बनाना चाहते हैं, तो इस सुविधा की मदद से आप अपनी शर्तों और लॉजिक के अनुसार स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन कर सकते हैं। इससे आपको अपने NFT के ओनरशिप, रॉयल्टी सिस्टम, टाइम-लॉकिंग या किसी भी विशेष फ़ंक्शन पर ज्यादा कंट्रोल और फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।

6. Ethereum और Immutable X का सपोर्ट

Mintable प्लेटफॉर्म Ethereum के साथ-साथ Immutable X Blockchain को भी सपोर्ट करता है। Immutable X एक Layer-2 स्केलिंग सॉल्यूशन है जो Ethereum की सिक्योरिटी के साथ-साथ बिना गैस फीस के इंस्टेंट ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि यूज़र्स को धीमे ट्रांजैक्शन टाइम और महंगी फीस से छुटकारा मिलता है। Immutable X के ज़रिए NFT ट्रेडिंग और सेलिंग का एक्सपीरियंस और भी स्मूथ और किफायती हो जाता है। यह सुविधा क्रिएटर्स और बायर्स दोनों के लिए फायदेमंद है, खासकर जब वे बड़ी मात्रा में NFT ट्रांज़ैक्शन करते हैं। 

कन्क्लूजन 

Treasure NFT की तरह ही Mintable NFT क्रिएशन और ट्रेडिंग को आसान और किफायती बनाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इसकी Gasless Minting, आसान इंटरफेस, रॉयल्टी सिस्टम और कई तरह के NFT ऑप्शन इसे खास बनाते हैं। चाहे आप एक नए आर्टिस्ट हों या ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जानकार, Mintable हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आता है।

यह भी पढ़िए: VanEck ने BNB ETF के लिए USA में किया ऑफिशियली अप्लाई
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.