Crypto Hindi Advertisement Banner

ट्रंप को झटका, US Senate में अटका Stablecoin Laws

Published:May 10, 2025 Updated:May 10, 2025
Author: Sandeep Chourey
ट्रंप को झटका, US Senate में अटका Stablecoin Laws

अमेरिकी सीनेट में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लाए गए कानून को लेकर एक बार फिर राजनीतिक मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं और इस कारण Stablecoin से संबंधित GENIUS Act खारिज हो गया है। इस बिल के जरिए अमेरिका में पहली बार Stablecoin के लिए एक Regulatory Structure बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन सीनेट में Democratic Party ने इसका कड़ा विरोध किया। डेमोक्रेट्स का आरोप है कि GENIUS Act राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़े संभावित हितों की सुरक्षा की कोशिश है। 

आखिरी समय में क्यों पलटी मार गए डेमोक्रेट्स

अमेरिकी सीनेट में GENIUS Act 48-49 के वोट से खारिज हो गया है, जिसे Crypto Industry के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल इस बिल को रिपब्लिकन नेताओं के साथ कुछ डेमोक्रेट्स नेताओं का भी समर्थन प्राप्त था, लेकिन आखिरी वक्त में डेमोक्रेट्स ने पलटी मार दी, क्योंकि ट्रंप परिवार की कंपनी World Liberty Financial ने USD1 स्टेबलकॉइन लॉन्च किया और अरबों डॉलर की डील के साथ क्रिप्टो मार्केट में एंट्री मारी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद डेमोक्रेट्स सतर्क हो गए और उन्होंने आखिरी समय में अपना समर्थन वापस ले लिया।

रिपब्लिकन पार्टी के नेता जहां GENIUS Act को Free Market और Technology Friendly बता रहे थे, वहीं डेमोक्रेट्स ने कहा कि ट्रंप परिवार के Crypto Market में निवेश की जांच होना चाहिए और सरकार में काम करने वालों के लिए Crypto Holdings पर पाबंदी लगना चाहिए।

स्टेबलकॉइन के लिए क्यों खास था GENIUS Act 

अमेरिकी सीनेट में इस बिल को रिपब्लिकन सीनेटर बिल हैगर्टी ने पेश किया था। GENIUS Act को लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य था, स्टेबलकॉइन जैसे USDT और USDC के लिए नियम बनाना, सरकारी अधिकारियों को क्रिप्टो में निवेश से रोकना और निवेशकों व यूजर्स को आर्थिक सुरक्षा देना। लेकिन इस बिल के खारिज होने के बाद इसे क्रिप्टो इंडस्टी के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है। 

कन्क्लूजन

अमेरिकी सीनेट में GENIUS Act का खारिज होना, न सिर्फ अमेरिका की Crypto Policy के लिए बड़ा झटका है, बल्कि यह संकेत भी है कि अमेरिका अब भी डिजिटल फाइनेंस की दिशा तय करने में हिचकिचा रहा है। रिपब्लिकन इस बिल को फिर से लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब तक राजनीतिक सहमति नहीं बनती, तब तक निवेशकों और crypto companies को अनिश्चितता का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़िए: W Coin Price Prediction, जानें लॉन्ग टर्म ग्रोथ क्या कहती है
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.