Date:
भारत सरकार ने Crypto ट्रेडर्स के लिए टैक्स अनुपालन को और अधिक सख्त बना दिया है। यूनियन Budget 2025 के तहत फाईनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitaraman ने इनकम Tex की धारा 158B में अमेंडमेंट करते हुए यह स्पष्ट किया कि अनरिपोर्टेड क्रिप्टो प्रॉफिट पर 70% तक का टैक्स लागू किया जाएगा। पहले से लागू 30% के टैक्स रेट में यह सुधार क्रिप्टो ट्रेडर्स के लिए बड़ा चैलेंज बन सकता है। यह कदम भारत सरकार के क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र पर कंट्रोल बढ़ाने की प्लानिंग का हिस्सा है, जो अब वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) के रूप में क्लासिफाइड किए गए हैं। लोगों को यह उम्मीद थी कि, Budget 2025 क्रिप्टो कम्युनिटी के लिए ख़ास होगा, पर इस इस पॉलिसी के तहत इन्वेस्टर्स को अपने इन्वेस्टमेंट की सही प्लानिंग और रिपोर्टिंग पर ध्यान देना जरूरी और ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गई है।
Popular