Date:

Simon’s Cat Price Prediction 2025: क्या हो सकता है प्राइस

Simon’s Cat या CAT एक Memecoin है जो अगस्त 2024 में BNB Chain पर लॉन्च हुआ था, यह एक ब्रिटिश एनिमेटेड सीरीज Simon’s Cat से इंस्पायर्ड है, और इसने बहुत कम समय में क्रिप्टो मार्केट में अपनी जगह बनाई है। वर्तमान में $CAT का मुख्य फोकस कम्युनिटी इंगेजमेंट, Web3 प्रेसेंस बढ़ाने और Cat Rescue जैसे चेरिटेबल प्रोग्राम पर है। Coingecko के अनुसार, इसकी मैक्सिमम सप्लाई 9 ट्रिलियन है, जिनमे से 6.74 ट्रिलियन CAT सर्कुलेशन में है।

$CAT Token की वर्तमान कीमत ₹0.00098 है, इसका ATH लगभग ₹0.0062 था जो इसने दिसम्बर 2024 में बनाया था। हालांकि Binance और Bybit पर लिस्टिंग के बाद इसमें करेक्शन आये और अप्रैल 2025 में इसने आल टाइम लो बनाया जो ₹0.0009543 था। Bitcoin के $1,00,000 के ऊपर जाने के बाद से इसमें एक महीने में 40% की बढ़त के कारण इस टोकन के भविष्य को लेकर फिर से चर्चाएँ तेज हो रही है। आइये जानते हैं क्या $CAT Token नया ऑल टाइम हाई बनाएगा या नहीं, 

Simon's Cat Price Chart

Source - यह इमेज Coingecko से ली गई है, यहाँ उसकी लिंक भी दी गई है

फेड मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव ना होने के बाद भी, क्रिप्टो मार्केट में कोई हलचल देखने को नहीं मिली है, Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में मामूली उतार चढ़ाव देखा गया है। पिछले 24 घंटे में Simon’s Cat में 3% की बढ़ोतरी देखी गयी है, इसका करंट रेट ₹0.00009500 चल रहा है और इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग  वॉल्यूम ₹2,316,204,520 है।

  • इसका सपोर्ट लेवल ₹0.00009000 के आसपास है जबकि की रेजिस्टेंस लेवल ₹0.001000 है जो इसके ATH से काफी कम है।
  • Simon’s Cat अपने 20,50,100 दिन के Moving Average के उपर और 200 Days Moving Average के नीचे कारोबार कर रहा है,
  • अगर यह Memecoin अपने 200 दिनों के Moving Average के ऊपर जाता है तो आने वाले समय में यह ऑल टाइम हाई बना सकता है         
  • इसका RSI स्कोर 64 है, जो Memecoin में तेजी का संकेत है

मार्केट सेंटिमेंट और एक्सटर्नल फैक्टर्स

  • क्रिप्टो मार्केट का मार्केट कैप 3.9 ट्रिलियन है जिसके इस साल के अंत तक 4.5 से 5 ट्रिलियन होने का अनुमान लगाया जा रहा है, मार्केट के बुल रन में Memecoin का परफॉरमेंस शानदार रहता है।
  • हालांकि, हाल ही में USA में पास हुए Genius Act का Memecoin पर कोई सीधा प्रभाव नहीं है लेकिन इसका प्रभाव पूरे क्रिप्टो मार्केट पर होगा, जो बुल रन ट्रिगर करने का प्रभाव रखता है। इससे मार्केट कॉन्फिडेंस भी बढ़ता दिखाई दे रहा है।
  • SHIB, Dogecoin, Popcat जैसे थीम बेस्ड टोकन इसके मार्केट शेयर को प्रभावित कर सकते हैं।

Simon’s Cat Price Prediction 2025

बुलिश सिनेरियो 

अगर मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट बने रहते हैं तो इसकी प्राइस 2025 के अंत तक 0.003 से 0.005 तक रह सकता है। अगर इसकी कोई रियल वर्ल्ड यूटिलिटी सामने आती है तो यह अपने ATH को भी ब्रेक कर सकता है।

रीयलिस्टिक सिनेरियो 

इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम अभी के लेवल पर बना रहता है, लेकिन कोई नया डेवलपमेंट या यूटिलिटी सामने नहीं आती है तो मॉडरेट मार्केट और कम्युनिटी ग्रोथ के साथ यह ₹0.001 से ₹0.003 तक पहुँच सकता है।

बियरिश सिनेरियो 

अगर Bitcoin $1,00,000 के नीचे आता है तो इसकी कीमत गिरकर ₹0.0006 से ₹0.0009 के बीच रह सकती है।

यह सभी प्राइस प्रेडिक्शन मार्केट के वर्तमान सिनेरियो को ध्यान में रखते हुए बताए गए हैं। निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex